रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है :- रक्षाबंधन का त्यौहार पुरे देश में ही मनाया जाता है भारत में यह त्यौहार आमतौर भाई और बहिन के दुआरा मनाया जाता है |यह त्योहार सावन के महीन में मनाया जाता है यह त्यौहार भाई और बहिन के प्यार का प्रतीक होता है और इस दिन बहिन अपने भाई कलाई पर राखी बाधती है साथ ही भाई की लंबी उम्र दुआ करती है उसी दिन भाई भी बहिन की रक्षा करने का वचन देता है|
रक्षा बंधन सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है यह त्यौहार रक्षासूत्र के रूप में मनाया जाता है पुरणों के अनुसार आप जिसकी भी रक्षा एवं उन्नति की इच्छा रखते है उस रक्षा सूत्र यानि राखी बांध सकते है | चाहे वह किसी भी रिश्ते में हो ,रक्षाबंधन का त्यौहार राखी के बिना अधूरा है राखी तभी प्रभावसाली बनती है जब उसे मत्रो के साथ रक्षासूत्र बांधा जाए
आसमान पर सितारे है जितने ,
उतनी जिंदगी हो तेरी ,
किसी की नजर न लगे ,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी ,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी !
रक्षाबंधन का हार्दिक अभिनंदन !
रक्षा बंधन भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक है यह भारत में ही नहीं बल्कि पुर विश्व में रक्षाबंधन मनाया जाता है और इस दिन अगर भाई बहिन में झगडा हो तो राखी के इस अवसर अपने दिल से इस त्यौहार को मानते है और अपनी खुशी को मानते है और अपने बचपन को याद करते है तथा अगर भाई बहिन से दूर हो तो राखी के दिन मिल जाते है
याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना,वो झगडना और वो मना लेना,
यही होता है ,भाई बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है ,
रक्षाबंधन का त्यौहार ,
रक्षाबंधन का त्यौहार बहन और भाई के प्रेम का बंधन होता है इस दिन भाई अपनी बहन की रक्षा की कसम लेता की वह अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करेगा और हमेशा उसे खुश रखेगा यह त्यौहार भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक होता है|
चन्दन है फूलों का हार ,
आये सावन के महीने में राखी का त्यौहार ,
जिससे झलकता भाई – बहन का प्यार यही है
हमारा राखी का त्यौहार,
मेरा यह ब्लॉग रक्षाबंधन के बारे में है इस ब्लॉग में भाई – बहन के रिश्ते का वर्णन क्या गया है