लॉक डाउन की घड़ी में सभी वर्ग के लोगों को घर में समय बिताना बहुत नीरस लग रहा है ।ऐसे में यदि आपके पास कुछ गेम्स मनोरंजन के विकल्प के रूप में मिल जाए ,तो यह आपकी दिनचर्या कुछ बेहतर एवं रुचिकर बना देता है। खास बात यह है कि बड़े आयु के लोगो के पास तरह तरह के विकल्प होते है मनोरंजन करने कर लिए लेकिन बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन तलाशना एक बड़ी चुनौती खड़ी करती है ।हम बताने जा रहे हैं मोबाइल के चुनिंदा 10 गेम्स के विषय में जिससे बच्चों का मनोरंजन भी हो जाए और वह अरुचि का शिकार ना हो।10 Best Kids Games for Android , the Best Free Games for Kids 2020 , 10 Best Board Games for Kids 2020 , Best Android Games for 7 Year Olds , Best Android Games for 3 Year Olds , Best Android Games for 10 Year Olds , Free Games for Kids , Free Download Games for Kids Under 10 , Best Android Games for Toddlers , Best Games for Kids
1)मार्वल कंटेस्ट आफ चैंपियंस:-
एंड्राइड गेम में मार्बल कैरेक्टर और मार्बल यूनिवर्स व,मल्टिवर्स अलग-अलग तरह के स्टेज में जाकर खेल कर मनोरंजन किया जा सकता है ।मोबाइल स्क्रीन में मार्बल्स का हास्यप्रद हीरो और विलेन की भांति आप भी फाइट कर सकते हैं।
2)स्लैप किंग-
जैसा कि गेम के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है, स्लैप किंग यानी आपको यदि किसी को चांटा मारने की इच्छा हो जाए, तब इस गेम को खेलकर मनोरंजन कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग पात्रों के साथ आप खुद को प्रतिद्वंदी के रूप में खेल सकते हैं ,इसमें आपको अपने प्रतिद्वंदी कैरेक्टर के हार मानने तक स्लैप करना होता है। हर चौथे मैच में प्रतिभागी को नई स्किन मिल जाएगी
3)लूडो किंग-
वैसे तो यह प्राचीन गेम है, लेकिन आधुनिक समय में स्मार्टफोन में दुनिया समिट के रह गई है, जिसके चलते आधुनिक तरीके से मनोरंजन की प्रणाली में गतिशील परिवर्तन आ गए हैं ।अब आपका बचपन का मनपसंद गेम लूडो कार्ड डिजिटल वर्जन है ,इसमें आप मोबाइल स्क्रीन पर या गेम खेल सकते हैं।
4)PUBG
इस गेम की खास बात यह है, कि इसका ग्राफिक्स के साथ-साथ यह मैप्स पर भी खेलने का विकल्प देता है, यही नहीं गेम्स पर आपको नए-नए स्किन एवं हथियार भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं ।जिससे प्लेयर काफी आकर्षित होता है।
5)मोर्टल कॉम्बैट इलेवन-
यह गेम 17 के ऊपर की उम्र के यूज़र ही खेल सकते हैं ,यह 1.1 जीबी का है । खास बात है इस गेम की यह है को ग्राफिक्स काफी बेहतरीन है इस गेम में 3vs 3 बैटल भी यूजर खेल सकता है ।हर कैरेक्टर की अलग-अलग फाइटिंग मूव है ।यूजर अपने चॉइस के अकॉर्डिंग खेल सकता है।
6)ब्रेन टेस्ट :ट्रिकी पजेल-
इस गेम में मुख्यतः यूजर को वर्ल्ड गेम पहेली ,वर्ड सर्च गेम जैसे जटिल दिमागी कसरत वाले गेम्स है जिससे व्यक्ति का दिमागी विकास होता है।
7)8 बाल पूल-
इस गेम्स की विशेषता यह है ,कि आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को भी इनवाइट कर सकते हैं,और आप उसके साथ वन थ्री वन पूल मैच का रोमांच ले सकते हैं ।जीतने वाले को कॉइन एवं एक्सक्लूसिव आइटम्स मिलते हैं इसे आप कस्टमाइज फुल टेबल के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
8)कैंडी क्रश सागा –
इस गेम में नए वर्जन में सागा 400 से ज्यादा गेमिंग लेवल उपलब्ध है। यह एक पहेली का खेल है, इसमें चमकीले रंग की कैंडी महत्वपूर्ण होती है व्यक्ति को जिताने के लिए में एवं रिकॉर्ड बनाने मददगार होती है।
9)कॉल ऑफ ड्यूटी-
यह एक रॉयल गेम है, इसमें यूजर को चॉइस मिलती है उसे मल्टीप्लेयर ऑप्शन मिलता है ।विशेष बात यह है कि इस गेम को 5vs5 मोड में भी खेला जा सकता है ,यह अलग-अलग मैप्स एवं लोकेशन पर 5 प्लेयर अपने प्रतिद्वंदी के विरुद्ध फाइट करते हैं ।जीतने वाली टीम को अपने विरोधी टीम से 50 व्यक्ति को मारना होता है।
10)Asphalt 9-
एक प्रकार का रेसिंग गेम इसमें आपको ग्राफिक से हाई ग्राफिक का आनंद ले सकते हैं, इसमें विभिन्न तरह की कस्टमाइज कार एवं रेसिंग ट्रैक आप अपने चॉइस के अनुसार चुन सकते हैं।।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |