जाने भारत के दो खुबसूरत जगहों के बारे में जिससे कहते है भारत के दो मिनी स्विट्जरलैंड : नमस्कार दोस्तों हम आपको देश के ऐसे दो जगहों के बारे में बताने वाले है जिसको देखर आप मंत्रमुग्द हो जायेंगे आपको मालूम ही होगा कि नये साल की ख़ुशी में लोग अभी से तैयारी में जुट गए है और इसी के साथ इन दो जगहों में देश से बाहर के पर्यटक बहुत आते है आप भी इन दो जगह पर जाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर होने वाली है सर्दी का मौसम चल रहा है यहाँ पर आपको बर्फ़बारी देखने को मिल सकता है यहाँ का नजारा आपके ह्रदय के नजदीक पहुचने वाला है इसलिए इस पोस्ट को पूरा देखे
दोस्तों इन भारत के इन दो जगहों को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है मैंने आपको पहले ही बता दिया है यहाँ अपने देश के ही नही बल्कि विदेशो से भी पर्यटक पहुचते है यहाँ इतने टूरिस्ट आते है कि आज पास वाले व्यापारी लोग भी खुश हो जाते है जितना स्विट्जरलैंड में खूबसूरती है उतना ही यहाँ के दो स्थांन खूबसूरत है इन हिल स्टेशनों पर नया साल की जश्न के लिए भारी तादाद पर सैलानियों की भीड़ रहती है यदि आपने घुमने का विचार बना लिया है तो हम आपको दो स्थान औली और खज्जियार के बारे में जानकारी देने वाले है
जाने औली उत्तराखंड के बारे में
- औली उत्तराखंड हिल स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से 3 हज़ार 56 मीटर है
- औली बद्रीनाथ के रास्ते में पड़ता है
- यहाँ पर आपको एशिया की सबसे लंबी केबल कार 4 किमी देखने को मिलेगा
- इस कार्ड में बैठकर औली हिल स्टेशन के आस पास प्राकृतिक दृश्यों को देखकर लुत्फ़ उठा सकते है
- इसी के साथ आपको बर्फ से ढकी हुई चोटिया और देवदार और चीड़ के वृक्ष और सेब के बगीचे देखने को मिलेगा
- यहाँ पर पर्यटक पर्वत श्रृंखलाओं को अपने नजदीकी से देख सकते है
खज्जियार हिमाचल प्रदेश के बारे में
- खज्जियार हिमाचल प्रदेश इतना सुन्दर स्थान है कि इस जगह ने पर्यटकों को मन मोहित कर लिया है
- खज्जियार का शांत वातावरण और घास के मैदान देखना को मिलेगा
- खज्जियार में आपको देवदार के वृक्षों से घिरे एक सुन्दर झील का नजारा देखने को मिलेगा
- खज्जियार में भी बहुत से पर्यटक आते है
Read Also
- मासिक धर्म के दर्द से राहत के लिए जरुर करे ये आसन, जानिए तरीका
- क्या आपके भी नही आ रही है घनी दाढ़ी, अपनाये ये टिप्स
- इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के साथ खुद का स्टार्टअप शुरू करे, जानिए कितनी होगी कमाई
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाने भारत के दो खुबसूरत जगहों के बारे में जिससे कहते है भारत के दो मिनी स्विट्जरलैंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |