Airtel Family Plan : Airtel फैमिली पैक एक प्लान में 9 लोग तक ले सकेंगे अनलिमिटेड कॉल और डाटा का मजा

Airtel Family Plan:Airtel फैमिली पैक एक प्लान में 9 लोग तक ले सकेंगे अनलिमिटेड कॉल और डाटा का मजा –  पिछले कुछ दिनों में सभी कंपनी के द्वारा डाटा और रिचार्ज के प्लान में बढ़ोतरी हो गई है, जिसके चलते लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है। जैसा कि आप जानते हैं कोरोनावायरस की वजह से सभी लोगों को इंटरनेट की इतनी ज्यादा लत लग चुकी है, कि वह इंटरनेट के बिना कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। अब ऐसे में अगर उन्हें ऑफिस का काम भी करना है, तो उन्हें इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी ही, इसी के साथ अगर किसी स्टूडेंट को पढ़ाई करनी है, तो इसके लिए भी इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है। दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे फैमिली पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस प्लन में 9 लोग एक साथ अनलिमिटेड कॉल और डाटा का मजा ले सकते हैं। एयरटेल के द्वारा चार फैमिली पोस्टपेड प्लान जारी किए गए हैं, जो कि इस प्रकार है।

Airtel Family Plan

पहला प्लान इंफिनिटी फैमिली प्लान 399 – ₹399 प्रति माह इस रेट में पोस्टपेड प्लान पेश किया गया है| जिसमें अनलिमिटेड कॉल और 200GB तक रोलओवर के साथ 399 मंथली डाटा दिया जा रहा है। इसी के साथ अनलिमिटेड कॉल्स में लोकल एसटीडी और रोमिंग यह सभी चीज शामिल है। इसी के साथ यूजर्स को रोज के 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। इस टाइम के साथ एक रेगुलर सिम भी मिल रही है| हालांकि यह एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है। इसी के साथ ग्राहक को 1 साल के लिए शो अकादमी के साथ एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम रिंग और जगर नोट बुक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

दूसरा प्लान इन्फिनिटी फैमिली प्लान 499 –  एयरटेल का यह प्लान ₹499 का है ₹499 में एयरटेल में स्थानीय एसटीडी और रोमिंग के साथ अनलिमिटेड कॉल और 200gb तक रोलओवर के साथ 75gb प्रतिमाह डेटा दिया जा रहा है। इसी के साथ यूजर्स को रेगुलर एक सिम भी दी जा रही है, और रोज के 100 SMS भी मिल रहे हैं। यह एक प्लैटिनम पैक है| और इसके द्वारा उपभोक्ताओं को एयरटेल थैंक्स प्लैटिनम रिवॉर्डज तक पहुंचा सकती है। जिसके बिना किसी अतिरिक्त लागत की 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के साथ-साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप 1 साल के लिए बिना किसी लागत लगाए इस पैक में शामिल किया गया है, और भी अन्य बहुत कुछ शामिल किया गया है।

तीसरा प्लान इन्फिनिटी फैमिली प्लान ₹999 – यह प्लान एयरटेल के द्वारा पेश किया गया है, जो ₹999 का है ₹999 में यूजर्स को 200gb तक रोलओवर के साथ 150gb डाटा और अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज के दिए जा रहे हैं। इस प्लान की सदस्यता लेने से उपयोगकर्ताओं को परिवार के सदस्यों के लिए एक रेगुलर सिम और दो मुफ्त एड ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन भी दिया जा रहा है। इसी के साथ इस प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स प्लैटिनम इंफिनिटी फैमिली प्लान 499 की तरह ही दिया जा रहा है।

 

चौथा प्लान फैमिली इंफिनिटी प्लान 999  – यह एयरटेल का चौथा प्लान है, जो कि बहुत ही धमाकेदार है इसमें कीमत 1599 पर एक बहुत ही धमाकेदार पोस्टपेड प्लान दिया जा रहा है। इस प्लान के जरिए अनलिमिटेड कॉल और रोज के 100 SMS इसी के साथ 200gb तक रोलओवर के साथ 500GB मंथली डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान के जरिए 200 आईएसडी मिनट और आईआर पैक 10% छूट भी दी जा रही है। अगर कोई भी उपयोग करता इस प्लान की सदस्यता लेता है, तो उसके लिए एक रेगुलर सिम इसी के साथ परिवार के लिए एक फ्री एड ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन भी दिया जा रहा है। एयरटेल थैंक्स प्लैटिनम रिवॉर्डज भी दिए जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप इसी के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप 1 साल के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री में दी जा रही है, और इसमें कई अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं, जैसे कि एक्सट्रीम एप प्रीमियम विंक प्रीमियम और भी अन्य बहुत सारे तोहफे शामिल है।

प्लान से जुड़ी हुई अन्य डिटेल्स – अगर कोई यूजर्स अपने परिवार के लिए सिंगल बिल और सिंगल प्लान का विकल्प चुनते हैं। इसके जरिए वह हर महीने लगभग 25% की बचत भी कर सकते हैं। इसी के साथ अगर पसंदीदा प्लान चुना जाता है, तो एयरटेल उपयोगकर्ता के दरवाजे पर सिम देने जाते हैं। उपरोक्त सभी प्लांस के साथ आवंटित डाटा कोटा खत्म होने के बाद 2p/MB के हिसाब से इंटरनेट चलता है। इसी के साथ ग्राहक रेगुलर अनलिमिटेड कॉल 30 जीबी डाटा 100 s.m.s. प्रतिदिन के लिए ₹299 में अपने प्लान में अधिक फैमिली कनेक्शन को जोड़ सकते हैं। अगर यूजर्स आवंटित फ्री ऐडऑन की खपत के बाद यह अतिरिक्त कनेक्शन ₹999 और ₹1599 के प्लान पर चार्ज योग्य करता है, तो इसके अलावा एक शामली प्लान के साथ अधिकतम 9 एड ऑन नंबर जोड़े जाते हैं, जिसके जरिए यूजर्स को कई उपहार भी दिए जाते हैं। इसी के साथ एक अन्य प्लान ₹749 का फैमिली प्लान है। इसके जरिए आपको 125 जीबी डाटा मिलेगा और इसमें 200gb तक डाटा रोलओवर का फंक्शन सभी यूजर्स को दिया जाता है।

महीने में खर्च होंगे मात्र 124 रुपये लेकिन लाभ मिलते रहेंगे पूरे एक साल तक; देखें BSNL के धांसू रिचार्ज

फैमिली पैक का सबसे बड़ा फायदा – फैमिली पैक का सबसे बड़ा फायदा यह है| कि पेरेंट और ए डॉन नंबर 1 ही स्टेट या सर्कल के होने चाहिए। जिसके जरिए उन्हें फैमिली प्लान के बेनिफिट मिल सकते हैं। इसके अलावा केवल पेरेंट्स कनेक्शन के पास ऐड ऑन नंबर ऐड करने या हटाने की भी सुविधा प्राप्त होगी। बिल प्लान में बदलाव यानी डाटा का अधिकार सिर्फ पैरंट कनेक्शन के पास ही होगा, इसके जरिए बच्चों की लगाम अब पेरेंट के हाथ में चली जाएगी।

निष्कर्ष – इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको एयरटेल के सस्ते प्लान के बारे में बताया है। जिन्हें आप फैमिली प्लान के तौर पर यूज कर सकते हैं, और यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होंगे। आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई