ATM PIN CHANGE 2022 : जाने ऑनलाइन और ऑफलाइन एटीएम पिन चेंज करने के तरीके

ATM PIN CHANGE 2022 : जाने ऑनलाइन और ऑफलाइन एटीएम पिन चेंज करने के तरीके :- हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे कैसे आप आसानी से एटीएम के पिन चेंज कर सकते है जैसा की आप सब को पता है की आज कल सभी एटीएम कार्ड का उपयोग करते है और हा आप भी एटीएम कार्ड का उपयोग करते होगे पर अगर आप अपना पिन चेंज करना चाहते है लेकिन आपको नही पता कैसे आप आसानी से पिन चेंज करे तो ये पोस्ट आपके लिए ही है जो आपको आसानी से पिन चेंज करने का तरीका बतायेगा

ATM PIN Change कैसे करें

ये तो आप सब को पता है की एटीएम पिन 4 अंको के होते है उन्ही के द्वारा आप एटीएम से पैसे निकाल पाते लेकिन क्या हो जब आपके पिन किसी को पता चल जाये उसी के लिए एटीएम कार्ड में पिन चेंज करने का ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग आप कर सकते है

ऑफलाइन ATM PIN Change कैसे करें

यदि किसी कारण आप अपना ATM Pin Change करना चाहते हैं, पर आपको नहीं पता की ATM Pin चेंज करने के लिए निचे स्टेप बताये गए है फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको सामने के किसी ATM Machine में जाना होगा
  • उसके बाद आपको आपके ATM Card को ATM Machine में Insert करना होगा।
  • ATM Card को ATM Machine में Insert करने के बाद
  • आपको Screen में क्लिक करके अपने सुविधा के अनुसार Language को चुन लेना होगा
  • Language चुन लेने के बाद आपको आपके ATM Card का PIN दर्ज कर देना होगा
  • उसके बाद Change PIN के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आगे क्लिक करके जान सकते है ।
  • Change PIN के विकल्प पर क्लिक करने के बाद ATM Machine के Display में Please Enter Your New PIN करके एक New Page Open होगा
  • जिसमें आप अपना जो नया PIN सेट करना चाहते है वह आपको दर्ज करना होगा
  • New PIN दर्ज कर देने के बाद, आपको फिर से अपना नया ATM PIN दर्ज करना होगा
  • उसके बाद आपके स्क्रीन में Your Pin Has Been Successfully Changed दिखाई देगा
  • जिसके बाद आपका एटीएम पिन Successfully Changed हो जाएगा।

ऑनलाइन ATM PIN Change कैसे करें

आप पहले हमने बताया की कैसे आप ऑफलाइन एटीएम पिन चेंज कर सकते है लेकिन अगर आप घर बेठे ऑनलाइन एटीएम पिन चेंज करना चाहते हो तो ये जानकारी आपके लिए है

  • आज सभी Bank आपने ATM PIN को Change करने की अनुमति देता है
  • आप भी Net Banking के माध्यम से आपने ATM PIN को बदल सकते है
  • परंतु उसके लिए आपके Bank Account पर Net Banking Facility Activate होना चाहिए
  • यदि Activate नहीं है, तब आप आपने Bank Account में Net Banking के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Net Banking के मदद से ATM PIN Change करने के लिए आपको सबसे पहले आपने User Name और Password से Site पर Login कर लेना होगा
  • उसके बाद Service Request या e-Services के विकल्प पर क्लिक करे
  • ATM Pin Generation के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद New ATM PIN Generate हो जाएगा।

READ ALSO:-

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ATM PIN CHANGE 2022 : जाने ऑनलाइन और ऑफलाइन एटीएम पिन चेंज करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई