B.Tech क्या है B.Tech करके कैसे बनाए कैरियर

B.Tech क्या है : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको B. Techके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

B.Tech क्या है B.Tech करके कैसे बनाए कैरियर

विद्यार्थी जीवन में उनका लक्ष्य निर्धारित होना बेहद आवश्यक होता है। बिना लक्ष्य के जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं ।तो इसका लक्ष्य भी आप बचपन से ही बनाकर रखते हैं ।और उसी के मुताबिक ही विषयों का चयन करते हैं। ठीक ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसी ही डिग्री के विषय में बताने जा रहे हैं। जो आज के समय में हर युवा इस डिग्री को प्राप्त करने का इच्छुक रहते है। हम बात कर रहे हैं B.tech कोर्स के विषय में कि आप कैसे इसमें भविष्य बना सकते है (B.tech course in hindi) इसके लिए आप कैसे और कहा से apply कर सकते है इससे कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से दी जाएगी।इसी क्रम में विद्यार्थी के जीवन में विभिन्न तरह के प्रश्न उठते  हैं जैसे कि B.tech क्या है (What is B.tech)B.tech कोर्स में दाखिला कहा से ले?(Where do you take admission in B.tech course?) B.tech के  अंतर्गत क्या पढ़ाया जाता है?(What is taught under B.tech?)बीटेक करने के बाद अभ्यर्थी को क्या फायदा होता है? (What is the benefit to the candidate after doing B.Tech?)

B.tech की पढ़ाई पूरा करने में कितना वर्ष लग जाता है (How many years does it take to complete B.tech studies?)

इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस सलाना तौर पर भरी जाती है?(How much fees are paid annually for doing this course?)

 एक अंतिम प्रश्न जो आमतौर पर विद्यार्थियों के द्वारा पूछा है  इस कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थी की क्या योग्यता होनी चाहिए( What should be the student’s qualification for admission to this course?)

विद्यार्थी द्वारा पूछे गए इन्हीं सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आगे इस ब्लॉग के माध्यम से दिया जाएगा

B.tech Kya Hai

Btech जोकि कंप्यूटर्स और टेक्नोलॉजी  कोर्स के तहत आता है। जिसमें अंतर्गत स्टूडेंट को मुख्य तौर पर  कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के साथ ही सॉफ्टवेयर की पढाई  शामिल की गई है। बीटेक कोर्स को पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट यानी कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल skill की बखूबी ट्रेनिंग दी जाती है। बीटेक एक प्रोफेशनल इंजीनियरिंग प्रोग्राम  है।और यह पूरी तरह  एक प्रैक्टिकल कोर्स है ।(B.tech details in hindi)इसकी पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट को  इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट वर्क दोनों दिए जाते हैं। 

B. tech Full Form

विद्यार्थी short में B.tech लिखते हैं परंतु इस का फुल फॉर्म(Bachelor of Technology) है। आम बोलचाल भाषा में सहजता की दृष्टि से B.tech कहते हैं। b.tech एक बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री 4 वर्षीय कोर्स है ।भारत की बात करें तो यदि किसी को computer engineering करना है अथवा सिविल इंजीनियर बनना है तो इसके लिए विद्यार्थी को बीटेक के लिए अप्लाई करते है। खास बात यह है इस कोर्स की कि इसके अंतर्गत विभिन्न कोर्स आते हैं ।बीटेक में विद्यार्थी को जिस भी विषय में रुचि हो उसी के मुताबिक सब्जेक्ट को चुनकर पढ़ाई करना होता है। यदि आपको इंजीनियरिंग करना है तो इसके लिए भी आप बीटेक में आगे जाकर  दाखिला ले सकते हैं

B tech course में दाखिला लेने के लिए आज का हर युवा मुख्य तौर प्रयासरत रहता है बीटेक ज्यादातर युवा की प्रथम चॉइस(First choice)होती है

 जैसा कि आपको पता ही होगा कि आमतौर पर युवा इंजीनियरिंग की लाइन चुनते हैं ।बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो 12वी के  के बाद ही इंजीनियरिंग के लिए तैयारी में लग जाते हैं। 

B.tech Full Form In Hindi

बहुत कम लोगों को B.tech का full फॉर्म हिंदी में पता होगा तो हम आपको बता दे इसे हिंदी में ‘प्रौधौगिकी में स्नातक’ के नाम से जानते है  इस  ।अब एक प्रश्न यह आपके मन मे भी उठता है कि बी.टेक कोर्स को स्टूडेंट इतनी अधिक प्राथमिकता क्यों देते है ? इसकी भी जानकारी(B.tech course in hindi)  आपको यही दी जाएगी 

 इसके अतिरिक्त एक और अन्य कोर्स है ,जिसे हम बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) कोर्स के नाम से जानते है। यह दोनों ही समतुल्य कोर्स है

B.tech लिए योग्यता :- (B.tech ke liye  qualification)

बीटेक के लिए विद्यार्थी क्या शैशिक योग्यता मानक तय किए गए है।

सर्वप्रथम विद्यार्थी को 12वीं उत्तीर्ण निम्न विषयों के साथ होना चाहिए जिनमें फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथ शामिल किए गए

(B. tech ke liye student kitne percentage chahiye)

इसके अतिरिक्त बीटेक में दाखिला उन्हीं स्टूडेंट को मिलेगा जिनका 12वीं में न्यूनतम 60% अंक आया हो उन्हीं को एंट्रेंस देने की अनुमति दी जाएगी सर्वोच्च अंक हासिल करने पर ही अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा

  बीटेक में दाखिला लेने के लिए पहली  शर्त या योग्यता यह है कि स्टूडेंट 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें स्टूडेंट 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में निम्न विषयों का कॉम्बिनेशन जरूरी है जिनमे  फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ शामिल किए गए है।इसी के साथ उत्तीर्ण होने पर तब ताकि जाकर उसे किसी उच्च संस्थान  में एडमिशन प्राप्त होगा एक अन्य कारण भी जिससे भी स्टूडेंट एडमिशन प्राप्त करने का मौका गवां बैठता है वह दशा यह है कि स्टूडेंट का 12वीं कक्षा में अच्छे प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना  चाहिए ।

बीटेक के अच्छे कॉलेज में admission के लिए स्टूडेंट प्राथमिकता बीटेक के  प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट आईआईटी मे एडमिशन को देते है इसमें दाखिले के लिए स्टूडेंट को जेईई मेन और जेईई एडवांस पेपर क्लियर करना  होता है  और यही नहीं इसके अतिरिक्त स्टूडेंट को 12वीं कक्षा में 75% अंक होने निश्चित तौर पर होने चाहिए

अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा बीटेक के लिए विद्यार्थी क्या शैक्षिक योग्यता मापदंड तय किए गए है।

B.tech Course Fees

बी. टेक कोर्स के तहत स्टूडेंट को सालाना इसके लिए तकरीबन  1लाख के आस पास खर्च करनी होगी ।यह हम आपको अनुमानित तौर पर बता रहे  प्रत्येक कॉलेज की फीस में स्टूडेंट को भिन्नता देखने को मिलेगी। यदि आपको B.tech में ही कैरियर बनाना है तो अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सर्वप्रथम इस परीक्षा के लिए आपको एंट्रेंस क्लियर करना होगा। इससे संबंधित एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाती है जैसे कि आईआईटी(IIT) 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रत्येक कॉलेज अपने अनुरूप राज्य स्तरीय  एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करते हैं। इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद उनको दाखिला मिलता है।

B.tech में कौन-कौनसे Courses & Subject होते है

.टेक (BTech) के अतंर्गत आने वाले कुछ बेहद पोपुलर कोर्स :

1.बी. टेक इन सिविल इंजिनियरिंग(CE)

2.बी. टेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)

3.बी. टेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग ( EEE)

4. बी. टेक (कंप्यूटर एंड साइंस एंड इंजीनियरिंग)

5. बी.टेक (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग)

6. बी. टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (M.E)

7. बी. टेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(IT)

किसी भी अच्छे कॉलेज में दाखिले लेने के बाद आपको वहां  पर  थ्योरी (Theory) के साथ ही प्रैक्टिकल (Practical) दोनों ही कराया जाता है ।यही नहीं दोनों सेमेस्टर में स्टूडेंट विभिन्न सब्जेक्ट उपलब्ध कराए जाते है जिसे स्टूडेंट को भली भांति पढना होता है और एग्जाम को अच्छे अंको से पास करना होता है

7.) B.tech collage Admission ( किस collage म एडमिशन ले )

आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान में भारत में लगभग 3780 B.Tech कॉलेज स्थित है जो कि  24847 पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते   हैं

1.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास

2.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,दिल्ली

3.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे

4.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,कानपुर

5.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,खड़कपुर

6.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,रुड़की

7.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी

8.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद

9.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,तिरुचिरापल्ली

10.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,इंदौर

यह भी पढ़ें :- B.Ed क्या है जानिए संपूर्ण जानकारी हिंदी में

B.tech करने के बाद जॉब  ?

आमतौर पर विद्यार्थियों के मन में कहीं शंका होती है जैसा की उनको लगता है कि बीटेक कोर्स की पढ़ाई में एक ही कोर्स है  जबकि इसके अंतर्गत विभिन्न कोर्स आते हैं ।बीटेक करने के लिए आपको गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट किसी एक में अपनी प्रवेश परीक्षा में लाए गए अंक के अनुसार admission मिलता है ।कोर्स को को पूरा कर लेने के बाद आपको सरकारी तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्र (b tech job opportunities)में नौकरी करने के अवसर प्राप्त होते हैं अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद  स्टूडेंट को आगे के लिए बी टेक इंजीनियरिंग की पढाई मन लगाकर करनी होती है ।इसमें स्टूडेंट के फेल होने के भी आसार बने रहते है।यह 4 वर्ष की अवधि का कोर्स  है ।यदि आप इस क्षेत्र में तरक्की करना चाहते हैं तो 4 वर्ष लग कर पढ़ाई करनी चाहिए इसी के परिणाम स्वरूप आपको एक अच्छा न केवल  प्लेसमेंट मिलता है बल्कि एक अच्छी कंपनी में जॉब करने( Btech ke baad job)के सुनहरे अवसर प्राप्त होते हैं। वहां की सैलरी काफी अच्छी होती है।

बीटेक ग्रेजुएट कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट या तो टेक्निकल फील्ड में जा सकता है ।इसके अतिरिक्त बीटेक डिग्री के स्टूडेंट के पास सभी क्षेत्र में जॉब के ऑफर आते है ।इसी के तहत स्टूडेंट को मिलने वाली कुछ जॉब ऑपर्च्युनिटी की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार है1

1.मरीन इंजीनियर  2.कंस्ट्रक्शन इंजीनियर

  1. एयरोस्पेस इंजीनियर 
  2. टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर
  3. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर

6.प्रोफेसर

7.केमिकल इंजीनियर 

  1. माइनिंग इंजीनियर

9.कंप्यूटर साइंस इंजीनियर 

10.ऑटोमोबाइल इंजीनियर

  1. मैकेनिकल इंजीनियर 

12.सिविल इंजीनियर 

  1. प्रोडक्शन इंजीनियर

(government jobs for Btech )यही नहीं बीटेक करने के बाद स्टूडेंट के पास गवर्नमेंट जॉब में भी नौकरी करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं इसके अंतर्गत आने वाले अवसर के क्रम में डिफेंस ,पीडब्ल्यूडी के अलावा रेलवेज भी आते हैं यह छात्र की योग्यता पर निर्भर करता है कि वह कितनी अधिक सफलता हासिल कर सकने में सक्षम होता है ।वह जितना अधिक प्रतिभावान होगा उतनी अधिक उसे उपलब्धि हासिल होगी। प्राइवेट क्षेत्र में मिलने वाली जॉब अपॉर्चुनिटी कुछ इस प्रकार है जैसे कि टाटा कंसल्टेंसी, एच.सी.एल टेक्नोलॉजीज,आई.बी.एम ग्लोबल सर्विसेज, एप्पल के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी में आप अपना करियर आजमा सकते हैं

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई