केले की खेती : केले की खेती से होगा किसानों को लाखों रूपए का मुनाफा जाने कैसे:भारत देश में सबसे ज्यादा केले की खेती की जाती है और बाकी फसलों की तरह केले की खेती कर किसान बड़े पैमाने पर पैदावार प्राप्त कर सकते है आपको बता दें कि केले की प्रति एकड़ पर एक लाख तक की लागत के साथ कम से कम ढाई लाख रुपए तक का मुनाफा होता है इसलिए केले की खेती किसानों के लिए फायदेमंद मानी जाती है हमारे देश के कई क्षेत्रों में आज भी केले की खेती की जाती है कम लागत में आप आसानी से केले की खेती कर सकते हैं और कई मुनाफा कमा सकते हैं। उत्पादन की बात करें तो महाराष्ट्र कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में केले का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है और केले की मांग पूरे साल तक रहती है आज के इस लेख में हम आपको केले की खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेगे।
जाने केला कब फल देने लगता है | Banana ki Kheti Kaise Kare in Hindi
- जैसा कि आप जानते हैं केले की खेती किसान के लिए काफी फायदा मन मानी जाती है
- ऐसे में किसान केले की खेती कर कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं
- आपको बता दें केले ली रोपाई के बाद तकरीबन 13 महीनों के भीतर फुल आते हैं
- उसके बाद केले के गुच्छे आना शुरू हो जाते हैं एक गुच्छे में 3 से 20 किलो की पक्ति होती है
- और एक फल 125 ग्राम का होता है केले के पौधों की रोपाई के बाद 13 महीनों के भीतर केला फल देना शुरू कर देता है
- धीरे-धीरे केले के गुच्छे आना शुरू होते हैं उसके बाद लाल और पीले रंग में परिवर्तन हो जाता है
- केला का गुच्छा आने के बाद केला पकने में समय नहीं लगता ।
जाने कैसे करे केले के पौधों की सिंचाई | Kele Ke Paudho Ki Sinchai in Hindi
- आपको बता दें केला एक ऐसे ही फसल है जिसकी जड़े गहराई तक नहीं जाती
- और केले की अच्छी फसल के लिए कम से कम 7 सिंचाई की जरूरत पड़ती है
- सर्दियों में 8 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करने से पहले की फसल की अच्छी उपज होती है
- इसके अलावा गर्मियों में 5 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए
- बारिश के मौसम में सिंचाई की जरूरत नहीं होती
- आपको बता दें भरा हुआ पानी को खेत में से निकाल दें
- क्योंकि यहां पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने केले की खेती के बारे में दिलचस्प और महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |