जीभ में कड़वापन कर रहा है परेशान तो अपनाए यह घरेलू उपाय: कई लोगों को जीभ में कड़वाहट महसूस होती है हालांकि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है हर किसी को खाते वक्त या फिर पीते वक्त जीभ में कड़वाहट अनुभव होती है इसके अलावा यह समस्या होने पर आपको कुछ भी खाने पीने का मन नहीं होता है अगर आप ऐसी समस्या से परेशान है और इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जीभ में कड़वापन दूर करने के कुछ कारगर घरेलू उपाय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे साथ ही जीभ में सफेद और लाल धब्बे, सूजन की समस्या, जीभ में जलन, छाले अन्य जीभ के लक्षणों के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे
जानिए जीभ में कड़वापन होने के कारण | jibh mai Kadvapan ke karan in Hindi
- दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें जीभ में कड़वापन जैसी समस्या होती है
- वैसे उनके कई कारण होते हैं इसके अलावा कुछ कारणों में जीभ में फोड़ा, गलती से जीभ काट लेना,
- जैसे कई कारण जीभ में कड़वापन के माने जाते हैं
- वैसे हमने चीफ में जीभ का कड़वापन के कुछ मुख्य कारणों के बारे में नीचे बताया है
- मेनोपॉज (Menopause)
- स्मोकिंग या तंबाकू सेवन (smoking or tobacco use)
- टीथ ब्रेसेस से होने वाला इरीटेशन (Irritation from Teeth Braces)
- दांतों को हार्डली ब्रश करना (Brushing Teeth hard)
- फूड सेंसटिविटी (food sensitivity)
- मेडिकेशन(Medication)
जीभ में कड़वापन को दूर करने के घरेलू उपाय | Home remedies to remove bitterness in tongue
- जीभ होने वाली कड़वापन की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपचार आजमा कर आप इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं
- आपको बता दें जीभ में कड़वापन एक आम समस्या है जो आपको सॉफ्ट टूथपेस्ट के कारण होने वाली समस्या मानी जाती है
- इसके अलावा तंबाकू,गुटखा,सिगरेट जैसी चीजों का सेवन करने से भी जीभ में कड़वाहट महसूस होती है
- अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमने कुछ महत्वपूर्ण और कारगर घरेलू उपायों के बारे में बताया है
1.एलोवेरा (Aloe vera)
- एलोवेरा में एबिलिटी गुण पाए जाते हैं जो जीभ संबंधित किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए कारगर होते हैं
- आपको बता दें जीभ की त्वचा सबसे मुलायम होती है जिनमें मौजूद कुछ बैक्टीरिया जो गलत चीजों का सेवन करने से जमा होते हैं
- उसके कारण आपको कड़वाहट या फिर स्वाद में बदलाव देखने को मिलता है
- ऐसे में अगर आप एलोवेरा का घरेलू उपचार आजमाते हैं तो आपको इस समस्या से कुछ ही दिनों के भीतर छुटकारा मिल जाएगा
- एलोवेरा का घरेलू उपचार आसान है एलोवेरा के जूस का कुल्ला कर के सकते हैं। और यह उपाय कम से कम आपको हफ्ते में दो बार करना है
2.बेकिंग सोड़ा (Baking Soda)
- जीभ में सूजन हो दर्द हो या फिर कड़वापन के लिए बेकिंग सोडा काफी लाभदायक माना जाता है
- अगर आप जीभ में कड़वापन जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको ब्रेकिंग सोडा का कुल्ला करना चाहिए
- जिससे आप को इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा
- बेकिंग सोडा का घरेलू उपचार काफी आसान है आधा कप पानी में एक छोटा सा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर
- उससे कुल्ला करना चाहिए इसके अलावा बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर आप जीभ पर लगा सकते हैं
- जिनमें आपको जीभ पर बने छाले में काफी राहत मिलेगी
3.नमक का पानी (Salted Water)
- गले की समस्या हो या फिर जीभ में होने वाले छाले को ठीक करना नमक के पानी काफी कारगर घरेलू उपाय माना जाता है
- अगर आप जीभ में कड़वाहट जैसी समस्या से परेशान है तो आप नमक के पानी में घरेलू उपचार कर सकते हैं
- नमक के पानी का घरेलू उपचार काफी आसान है
- एक कप गुनगुने पानी में एक छोटी चम्मच नमक मिलाकर उबाल लीजिए
- उसके बाद ठंडा होने के बाद मुंह में लेकर अच्छे से घुमाकर इसका कुल्ला करें।
4.शहद (Honey)
- शहद में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल होते है जिसे जलन और घाव ठीक करने में मदद मिलती है।
- जीभ में कड़वाहट दूर करने के लिए शहद का घरेलू उपचार काफी कारगर माना जाता है
- शहद का घरेलू उपचार काफी आसान है आपको एक-दो बार दिन में जीभ पर लगाना है
- यह उपचार आपको कई बार करना है इसके अलावा दूसरा उपाय यह है कि आप हनी टी का सेवन कर सकते हैं।
5.नारियल के तेल (Coconut oil)
- नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो किसी भी त्वचा पर पड़े घाव को ठीक करने के लिए और छाले को ठीक करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
- नारियल तेल के घरेलू उपचार के माध्यम से जीभ में कड़वाहट महसूस होने पर आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकते हैं।
- नारियल तेल का घरेलू उपचार काफी कारगर माना जाता है और यह उपाय आसान है
- आपको रूई की मदद से तेल को जीभ पर लगाना है। यह उपाय आपको दिन में कम से कम 5 बार करना है।
- इस उपाय को मेडिकल भाषा मे ऑयल पुलिंग थेरेपी कहा जाता है।
- जिसे घाव और त्वचा संबंधित समस्याओं के लिए काफी कारगर उपाय है।
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जीभ में कड़वापन के घरेलू उपाय के बारे में दिलचस्प महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।