BSNL 397 Plan – BSNL कपंनी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च करने वाली है। इस प्लान में यूजर्स को 150 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। यह प्लान नया नहीं है. बल्कि इसे फिर से रिवाइज किया गया है। यह प्लान सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए एक बढ़िया प्लान हो सकता है। आज के इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े क्योकि इसमें BSNL के इन प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
BSNL 397 Plan Details in Hindi
- BSNL के इस प्लान की कीमत 397 रुपये तय की गई है।
- BSNL के इस प्लान में पहले 180 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी।
- इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है।
- अब इस प्लान में यूजर्स को 150 दिनों की वैधता मिलती है।
- अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS फ्री दिए गए है।
BSNL क रिचार्ज आप नजदीकी मोबाइल रिचार्ज शॉप से करा सकते हैं। साथ ही PhonePe या GPay जैसे थर्ड पार्टी साइट्स के जरिए भी इस प्लान के लिए सुविधा दी जाती है।
Conclusion (निष्कर्ष):
आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से 400 रुपये से कम का ये प्लान है गदर, मिलती है 150 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा भी!, BSNL 397 Plan Details in Hindi, BSNL Recharge Plan 2023 क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप BSNL के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप BSNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Read Also More Stories:
- जिओ, एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया का यह प्लान आता है 100 रुपये से कम में, मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा
- सिर्फ 200 से कम इन रिचार्ज प्लान में मिल जाता है आपको हर दिन डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा, जानिए पूरी जानकरी
- जाने एयरटेल की Airtel Xstream Airfiber सर्विस के बारे में, इसमें मिलेगी शानदार स्पीड के साथ इन्टरनेट
- BSNL के इस प्लान में मुफ्त मिलेगा 150 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल और रोजाना 2GB डेटा
- BSNL के 120 रुपये के कम कीमत वाले सस्ते प्लान के बारे में जानिए, पाएं फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदा
- VI ने लॉन्च किए 4 धमाकेदार प्लान, अब एक साल तक नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज, जानें ऑफर
- Jio का गजब प्लान! 365 दिन की वैलिडिटी, 2.5GB डेली डेटा के साथ मिलेगा कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस Jio 3662 Recharge Plan
BSNL 365 Days Recharge Plan 2023 FAQ:
1.) बीएसएनएल 1515 प्लान डिटेल्स क्या है?
Answer:- BSNL के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी आप 40kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है।
2.) बीएसएनएल में 365 दिन का कॉलिंग प्लान क्या है?
Answer:- BSNL के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस योजना का लाभ 2399 रुपये प्लान के बराबर हैं। BSNL के 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान के ग्राहकों को 3GB रोजाना बैंडविड्थ मिलती है।
3.) BSNL 13 महीने वाला रिचार्ज प्लान क्या है।
Answer:- BSNL के इस प्लान में की कीमत 2399 रुपए है। इसमें आपको 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ 730GB इंटरनेट डेटा फ्री कॉलिंग सहित सबकुछ फ्री मिलता है।