दोस्तों आजकल युटुब तो सभी लोग चलाते हैं। यूट्यूब पर कई सारे ऐसे चैनल है जिन पर लाखों करोड़ों सब्सक्राइबर हैं। लेकिन आज मैं अपने इंडियन यूट्यूबर की बात करने जा रहा हूं जो कि भारत में तो फेमस है ही बल्कि विदेशों में भी इनका चैनल काफी ज्यादा लोकप्रिय है।Carryminati Income , Carry Minati Biography in Hindi , Ajey Nagar Brother , Carryminati Brother Died , Ajey Nagar Instagram , Ajay Nagar – Youtube , Ajey Nagar House Address , Ajey Nagar Income , Why the Name Carryminati , Carryminati Biography , Carry Minati Age , Carry Minati Real Name , CarryMinati (YouTuber) Age, Height, Girlfriend, Family, Biography & MoreCarry Minati Biography in Hindi , Carryminati House Address , Carryminati in Hindi , Minati in Hindi , अजय नागर आयु , Who Is Carryminati in Hindi , Ajey Nagar Biography in Hindi
इस चैनल का नाम है Carry Minati जिनका वास्तविक नाम अजय नागर है। यूट्यूब चैनल पर इनके 18 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और प्रत्येक वीडियो पर इनके 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आते हैं। यह अपने चैनल पर गेमिंग और रोस्ट वीडियो अपलोड करते हैं।
Carry Minati का जीवन परिचय:- दोस्तों इस फेमस यूट्यूब पर का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में 12 June सन 1999 में हुआ था। अजय का जन्म एक गुर्जर परिवार में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो इन्होंने फरीदाबाद में ही अपनी शिक्षा को प्राप्त करना शुरू किया था। इसके बाद दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल में इन्होंने एडमिशन लिया।
हालांकि अजय का बचपन में ही पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वह अपना अधिकतर समय स्मार्टफोन, कंप्यूटर और टेबलेट में व्यतीत करते थे। फिर इन्होंने धीरे-धीरे यू ट्यूब के बारे में सीखा और यूट्यूब पर ज्यादा लगाव होने की वजह से ही इन्होंने यूट्यूब पर कैरियर बनाने के बारे में सोचा।
Carry Minati का पहला YouTube Video:- क्या आपको पता है कि कैरी ने अपनी सबसे पहली वीडियो कितने साल की उम्र में यूट्यूब पर अपलोड की इसका जवाब बहुत ही कम लोगों को पता होता है। अजय ने अपनी सबसे पहली वीडियो यूट्यूब पर 10 वर्ष की उम्र में अपलोड की थी। इन्होंने अपनी पहली वीडियो फुटबॉल पर बनाई थी। जिसका चैनल भी फुटबॉल Game से ही रिलेटेड था।
Carry का पहला YouTube Channel:- Carry ने YouTube Career की शुरुआत Steel The Fearzz नामक चैनल बनाकर की थी। इस चैनल पर वह फुटबॉल से संबंधित सभी जानकारियां देते थे। जैसे फुटबॉल को खेलने की Trick और Tutorial वीडियो के माध्यम से बताते थे।
Carry के इस चैनल की सबसे खास बात यह है। चैनल पर जितने भी वीडियो अपलोड होती थी। उन पर कभी भी 400 से ज्यादा Views आते ही नहीं थे। या कह ले 400 से ज्यादा लोग वीडियो देखते ही नहीं थे।
इतने कम Views आने का सिर्फ एक ही कारण था। कि उस समय सभी लोग इस तरह की वीडियो बनाते थे और Carry को इन सब बातों का ज्ञान नहीं था। उनकी उम्र भी बहुत ही कम थी। लेकिन उन्होंने अपने चैनल पर वीडियो डालना बंद नहीं किया। Carry का यह Passion बन गया था।
Carry द्वारा बनाए गए इस चैनल में उन्हें ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। 15 वर्ष की आयु में उन्होंने दूसरा चैनल Addicted A1 के नाम से बनाया था। इस चैनल पर वह गेमिंग से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते थे और कभी कभी मूवी के डबिंग वीडियो भी अपलोड कर देते थे। हालांकि उस समय भारत में गेमिंग के बारे में लोगों को बहुत ही कम नॉलेज था। यह चैनल भी ज्यादा फेमस नही हुआ है। Carry अब तक इस Field में महारथ हासिल कर चुके थे।अजय का बचपन से ही सपना था। की लोगों के बीच मे फेमस हो उनका यह सपना यूट्यूब ने पूरा किया।
Carry Minati Roast Video YouTube Channel:- अजय ने इस चैनल का नाम शुरुआत में Carry Deol था। चैनल पर वो फनी वीडियो को अपलोड करते थे। लेकिन एक दिन उन्हेंने एक फेमस यूट्यूब चैनल BB Vines पर एक Roast Video बनाकर अपने चैनल पर डाला। Carry द्वारा बनाया यह वीडियो कुछ ही मिनट्स में वायरल हो गया।
Roast Video पर लाखों Views आये। Carry इस मौके को भुनाना नहीं चाहते थे अपने चैनल पर लगातार उन्होंने 1 महीने तक वीडियो को अपलोड किया। उनके द्वारा बनाई गई सभी वीडियो इतनी ज्यादा वायरल हो रही थी कि उनके चैनल पर दिन प्रति दिन सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ रहे थी। इतनी ज्यादा वीडियो वायरल होने पर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर Carry Minati कर दिया।
Carry Minati का Gaming Channel:- Carry के इस समय दो यूट्यूब चैनल है। एक पर वो Roast Video को बनाते है तथा दूसरे पर Gameing वीडियो डालते है। उनके इस चैनल का नाम Carry’s live है। यहां पर वो लाइव वीडियो गेम खेलते है। इस चैनल को 8 जनवरी 2018 को बनाया गया था। अभी इस Channel पर 5 मिलियन से भी ज्यादा Subscriber है। Carry’s live पर डेली ऑनलाइन गेम खेलते है। साथ ही यह सुपर चैट के द्वारा डेली रुपये कमाते है। Carry के गेम वाले चैनल पर प्रत्येक वीडियो में मिलियन व्यूज आते है।
Carry Minati Song:- दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि यह तो गेमिंग और रोस्ट वीडियो ही बनाते हैं लेकिन यह एक अच्छे सिंगर भी हैं। कई सारी वीडियो में इन्होंने रैप सॉन्ग भी गाए हैं
● Trigger
● Zindagi-CarryMinati X Wily Frenzy
● Disstrack bye Pewdiepie
Carry Minati का you tube vs Tik tok Video:– अभी कुछ दिन पहले ही कैरी द्वारा बनाया गया एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था। जिसमें 4 दिन के अंदर करे उस वीडियो पर 70 मिलियन से भी ज्यादा यूज आए थे और करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा लाइक और कमेंट आए थे। दरअसल हुआ यह था कि एक टिकटोक स्टार ने यूट्यूबर के बारे में एक गलत वीडियो अपलोड की थी। जिसका जवाब Carry Minati ने एक Roast वीडियो बना कर दिया था।
Carry द्वारा बनाई गई इस वीडियो में कुछ अपशब्दों का भी प्रयोग किया। जोकि यूट्यूब की पॉलिसी के विरुद्ध था। यूट्यूब ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया। इसके बाद Carry को चाहने वालों ने यूट्यूब से उस वीडियो को दोबारा पब्लिश करने को भी कहा हालांकि वह वीडियो दोबारा पब्लिक नहीं हो सकी। इस Viral वीडियो की बदौलत ही Carry अब बहुत ही ज्यादा फेमस हो चुके हैं।
My Opinion:- इस पोस्ट में मैंने Carry Minati उर्फ अजय नागर की बायोग्राफी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। इस लेख अजय की कड़ी मेहनत और लगन के बारे में जाना। जीवन में कुछ करने के लिए आपको कठिन परिश्रम करना ही पड़ेगा। साथ ही किसी भी काम के प्रति आपका डेडीकेशन होना बहुत ही जरूरी है। साधारण शब्दों में कहूं तो मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApps Chaanel |