जानिए वोडाफोन सिम का बैलेंस चेक करने का नया तरीका 2022

जानिए वोडाफोन सिम का बैलेंस चेक करने का नया तरीका 2022:- अगर आप एक Vodafone सिम का उपयोग करते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि आज हम वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे जानेंगे। जिओ सिम आने से पहले वोडाफोन इंडिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले सिम कार्ड में से एक था।लेकिन जिओ ने भारत में इंटरनेट और कॉलिंग के बहुत ही सस्ते प्लान लॉन्च करके बहुत ही कम समय में अपना मार्केट बना लिया। जिससे बाकी टेलीकॉम कंपनियों के Customers भारी मात्रा में कम हो गए

चलिए अब हम आपको बताते है बैलेंस कैसे चेक करे Vodafone balance check करने का तरीके 4 है

  • USSD Code से बैलेंस कैसे चेक करे
  • Vodafone App se balance कैसे पता करें
  • SMS से वोडाफ़ोन बैलेंस कैसे पता करें
  • Official website से बैलेंस कैसे चेक करें

Vodafone App se balance कैसे पता करें

अगर आप वोडाफोन यूजर हैं। और आपके स्मार्टफोन में Vodafone ऐप नहीं है। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है। वोडाफोन ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Download Vodafone App Now

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से VI App को अपने Phone में Install कर लेना है।
  • Install करने के बाद उसे जैसे ही आप Open करते है तो Enter Your Mobile Number लिखा हुआ मिलेगा जिसमें आपको अपने Vodafone SIM का Number डालना है।
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालते है उसके बाद आपको नीचे Send OTP का Button दिया होगा जिसपर Click कर देना है।
  • जैसे ही आप Send OTP Button पर Click करते है तो आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जिसे VI एप्प Automatic Submit कर लेगा।
  • OTP Submit हो जाने के बाद आपको कुछ Term And Condition के बारे में पूछा जाएगा जिसे आपको Allow कर देना है फिर Get Start पर Click कर देना है।
  • जैसे ही आप Get Start के उपर Click करते है तो आपके सिम कार्ड में यानि कि आपके मोबाइल नंबर पर Data Pack Active होगा वह तुरंत सामने दिखाए देगा।
  • अगर कोई भी डाटा Pack आपके फ़ोन नंबर पर Active नहीं है तो आपको No Active Pack लिखा हुआ दिखाए देगा।
  • आप ने पहले कौन से Data Pack Active किए है और कितनी तारीख को किए है और कब खत्म होने वाले है वो देखने के लिए आपको My Account पर जाना है जो Option आपको नीचे दिया हुआ मिलेगा।
  • My Account में जाकर आपको Active Pack पर Click जिसमें आपके कितने Subscription Pack Active है वह आपको Show हो जायेंगे।

USSD Code से इन्टरनेट बैलेंस चेक करे

Net Balance
*111*2*2#
*141*9#
*111*6*2#
Main Balance
*141#
*111*
*199*2#
SMS Pack
*157#
Offer Check
*121#

SMS से वोडाफ़ोन बैलेंस कैसे पता करें

आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स मे जा कर SMS DATA BAL टाइप कर के 144 पर भेज दे। इस के बाद आप को एक SMS प्राप्त होगा। जिस मे आपको आप के बचे हुए डाटा बैलेंस के बारे मे जानकारी होगी। इस तरह से आप एक sms के द्वारा भी balance देख सकते हैं।

Official website से बैलेंस कैसे चेक करें

  • वोडाफ़ोन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भी अपने डाटा बैलेंस के बारे मे जानकारी प्राप्त लें सकते हैं
  • सबसे पहले आप वोडाफोन अकाउंट के लॉगइन पेज पर जाएं।
  • अब अपने वोडाफोन मोबाइल नंबर के साथ वोडाफोन में अपना अकाउंट रजिस्टर/sign up करें।
  • अकाउंट को सफलतापूर्वक साइनअप करने के बाद, वोडाफोन के लॉगिन पेज पर वापस जाएं और अपने अकाउंट को लॉग इन करे।
  • जब आप का अकाउंट लॉग इन हो जायेगा तो उस के बाद आपको वोडाफोन का अकाउंट डैशबोर्ड दिखाई देगा।
  • यहां आप अपने डेटा उपयोग की जांच के बारे मे पता लगा सकते हैं। यहाँ पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

Jio Free Phone Offer 2022: फ्री में घर पहुंचेगा 4G JioPhone! साथ ही दो साल के लिए मिलेगा वैधता-डाटा-कॉलिंग भी, और क्या चाहिए

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने वोडाफोन सिम का बैलेंस चेक करने का सही तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई