Create UPI PIN WIthout ATM Card : जान लो कैसे आप बिना एटीएम के भी UPI बना सकते है

Create UPI PIN WIthout ATM Card : जान लो कैसे आप बिना एटीएम के भी UPI बना सकते है:- हेल्लो दोस्तों आज हम बात करगे कैसे आप इस ट्रिक या स्टेप्स की मदद से आसानी से बिना एटीएम की मदद से upi पिन बना सकते है या यु कहे की अब आप आधार कार्ड की मदद से भी upi पिन बना सकते है लेकिन पिन बनाने से पहले ये जान लेना जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है या नही अगर आपका बैंक अकाउंट आपके नंबर के साथ जुड़ा हुआ हुआ है तो आप इस स्टेप्स की मदद से आसानी से बिना एटीएम की मदद से upi पिन बना सकते है तो चलिए अब हम शुरू करते है

Create UPI PIN WIthout ATM Card

  • सबसे पहले अपने मन चाहे GooglePay, PhonePe, Paytm, किसी भी UPI Service App Provider को Google play store से डाउनलोड कर ले
  • इसके बाद डाउनलोड किए हुए GooglePay ऐप को ओपन करें
  • यहां खाता के साथ लिंक मोबाइल नंबर को जोड़ें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक “OTP” जाएगा, जिसे आप वेरीफाई करें
  • अब आपके सामने “Bank name list” दिखाई देगा
  • खाताधारक ने अपना खाता किस बैंक में खुलवाया है, उस बैंक को यहां से चुने और आगे बढ़े
  • अब यहां एटीएम कार्ड की जगह आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक “OTP” जाएगा, इस OTP को वेरीफाई करें
  • अब आपके स्क्रीन पर New UPI PIN बनाने के संबंधित जानकारी दिखाई देगी
  • जहां आपको 6 अंकों 4 अंकों का UPI Code बनाने के लिए बोला जाएगा
  • UPI Code बनाने के उपरांत सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपके सामने Successfully UPI PIN Creative के संबंधित मैसेज आएगा

इस तरह आप आसानी से बिना एटीएम की मदद के upi पिन बना सकते है साथ ही अब आप पैसे भी ट्रान्सफर कर सकते है

Read Also :-

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Create UPI PIN WIthout ATM Card : जान लो कैसे आप बिना एटीएम के भी UPI बना सकते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई