Delhi Rojgar Mela 2021 : इस आलेख में दिल्ली रोजगार मेला, दिल्ली रोजगार मेला की पात्रता, दिल्ली रोजगार मेला के लाभ, दिल्ली रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Delhi Rojgar Mela 2019, Delhi Job Fair Portal Registration, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
Delhi Rojgar Mela 2021
दिल्ली सरकार ने बेरोजगारों के लिए मेगा जॉब फेयर रोजगार मेला का आयोजन किया है. नौकरी चाहने वाले और कम्पनी दोनों इसमें अपने को पंजीकृत कर सकते है|दिल्ली सरकार द्वारा बेरोज़गारी पर काबू पाने के उद्देश्य से युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली जॉब फेयर (मेला) का आयोजन जनवरी 2019 को त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में किया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित जॉब फेयर छठा सबसे बड़ा मेला है। दो दिनों तक चलने वाला यह जॉब फेयर मेला 21 जनवरी से 22 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्तासीन हुई है तब से प्रत्येक वर्ष दिल्ली में जॉब फिर मेला का आयोजन किया जाता आ रहा है। वर्ष 2017 में दिल्ली जॉब मेला में 82 कम्पनी एवं 47 हज़ार अभ्यार्थीयों (कैंडिडेट्स ) द्वारा मेला में रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। जिसमें से 25,787 अभ्यार्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया था एवं 82,00 युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई गयी थी।
नाम रोजगार मेला दिल्ली
घोषणा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
किसके द्वारा दिल्ली सरकार
घोषणा हुई दिसम्बर 2018
किसकी देखरेख में दिल्ली रोजगार विभाग
रोजगार मेला की तारीख 21 और 22 जनवरी 2019
जगह त्यागराज स्टेडियम
समय सुबह 11 से शाम 5
ऑनलाइन पोर्टल jobfair.delhi.gov.in
दिल्ली रोजगार मेला की पात्रता :-
1.)दिल्ली के नौजवान कम से कम दसवीं पास होने चाहिए|
2.)10+2 तथा ग्रेजुएट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|
3.)इसके लिए अलग-अलग कंपनियां आएंगी जो नौजवान की योग्यता के अनुसार उनको रोजगार प्रदान करेंगे|
4.)उनका वेतन तय किया जाएगा जिस अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता होगी|
यह भी जाने :-
1.)राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
2.)Berojgari Bhatta Form Rajasthan
3.)फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान 2019
दिल्ली रोजगार मेला के लाभ:-
1.)इससे नौजवान घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|
2.)दिल्ली के नौजवान अपनी योग्यता अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे|
3.)नौजवानों को जगह जगह नहीं भटकना पड़ेगा|
4.)दिल्ली ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए वह कहीं पर भी बैठकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
दिल्ली रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:-
1.)ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2.)जहां पर आपको दिल्ली ऑनलाइन जॉब फॉर्म दिखाई देगा।
3.)फॉर्म खुलने के बाद इसमें पूछी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
4.)संपूर्ण जानकारी सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
5.)रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद सिस्टम द्वारा एक जनरेट पंजीकरण आईडी दिखाई जाएगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक नोट कर लेनी होगी।
6.)रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा|