ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म PDF | Driving Licence Kaise Banaye

Driving Licence Kaise Banaye :- आजकल के समय में तो हर किसी के पास Car या तो फिर Two Wheeler का होना जैसे अनिवार्य सा है क्यूंकि इस बढती आबादी में Public Transport का इस्तमाल करना सबके बस की बात नहीं है. और लोग खुद ही सफ़र करना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन खाली गाड़ी खरीद लेना ही सब कुछ नहीं है क्यूंकि उसे चलने या इस्तमाल करने के लिए आपको Government से License लानी पड़ेगी.|इस आलेख में  ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है , ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए , ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2021 , हैवी लाइसेंस फीस 2021 rajasthan  , लर्निंग लाइसेंस क्या होता है ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म pdf driving licence kaise banaye online driving licence kaise banaye driving licence application form pdf आदि के बारे में विस्तार से बतया गया  है |

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है :-

अगर हम Driving license की बात करें तो ये एक ऐसा Official document हैं जिसे की Government of India द्वारा issue किया जाता है जिससे की लोगों को ये permit मिलती है की वो अपने यान चाहे वो car, motorbike, truck, bus या दूसरा कोई यान भी हो को रास्ते या public road में officially चला सकें. भारत में driving license को issue उसी राज्य के Regional Transport Authority (RTA) or Regional Transport Office (RTO) के द्वारा किया जाता है. सन 1988 में जारी की गयी Motor Vechiles Acts के तहत कोई भी नागरिक बिना Driving License के public road पर गाड़ी नहीं चला सकता. यदि ऐसा करते वक़्त पकड़ा गया तो उसे उचित fine भी भरना पड़ सकता है|

Driving License का होना इतना आवश्यक क्यूँ है

1.)अकसर हम जब भी कहीं travel करते हैं या किसी office में इंटरव्यू देने जाते हैं तो हमें अपना personal identification proof के बारे में पूछा जाता है. इसी समय यदि आपके पास आपका driving license मेह्जुद हो तो उसका इस्तमाल आप proof के तरह कर सकते हैं. क्यूंकि driving licenses को बहुत से जगहों में personal identification के तोर से इस्तमाल किया जाता है.

2.)यातायात आसान बना देता है|लआजकल तो एक जगह से दुसरे जगह को जाने में बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और ये एक stressful है. और ऐसे जगह में अगर आपके पास यदि एक गाड़ी मेह्जुद है तो आपका काम बहुत आसान हो जाएगी. लेकिन यदि आपको नयी गाड़ी खरीदनी है तो Driving License का होना बहुत ही जरुरी है |

3.)Roads में गाड़ी चलने के लिए ये बहुत जरुरी है|
यदि आपको legally गाड़ी चलाना है तो आपके पास valid driving license का होना अत्यंत जरुरी है|

यह भी जाने :-

Driving License के लिए पात्रता:-

1.)उस applicant की आयु at least 16 years old होनी चाहिए और यदि वो 18 वर्ष से भी कम है तो उसके parent या guardians की रजामंदी होना आवश्यक है|
2.)इसमें applicant की आयु at least 18 years old होनी चाहिए|
3.)The applicant की आयु at least 18 years old (या कुछ राज्यों में ये सीमा minimum age limit 20 years होती है)
4.)उस applicant को traffic rules and regulations के बारे में जरुर पता होना चाहिए|
5.)इसके साथ उस applicant के पास valid age proof and address proof documents होना अत्यंत आवश्यक है|

Driving License के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

A.)Age Proof –
1.Birth Certificate
2.PAN Card
3.Passport
4.10th Class mark sheet
B.)Proof of Address
1.Passport
2. Aadhaar Card
3.Self-owned house agreement
4.LIC bond
5.Voter ID Card
6.Ration card

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?

1.)सबसे पहले Sarathi website को visit करें और download करें driving license application form.
2.)Instructions के मुताबिक उस form को fill करें और click on ‘Submit’.
3.)Minor applicants के case में form की print out निकालें और Part D को fill up करें उसके बाद अपने parent/guardian की signature लें और उसे अपनी निकटवर्ती RTO में submit करें|
4.)इसके साथ अपने सारे documents को Application Form (proof of age, proof of address, learner’s license number) के साथ Upload करे|
5.)Form को submit करने के बाद एक Web Application Number generate होगा, उसे हिफाजत से रखें ताकि भविष्य में आप उसकी मदद से अपने Application की status को track कर सकते हैं|
6.)एक बार आपकी application processed हो जाने के बाद आपको एक notification मिल जाएगी जिसे की आपको एक SMS के रूप में भेज दिया जायेगा|

यह भी जाने :-

Driving License का Test Procedure क्या है:

1.)Driving License प्राप्त करने के लिए आपको Roads के rules और regulation के बारे में पता होना चाहिए. Traffic Signals के बारे में पता होना चाहिए.

2.)आप permanent Driving License के लिए apply 30 days के बाद कर सकते हैं, Learners License के issue होने के बाद. उस application को आपको 180 days के अन्दर भरना होगा from the issue date of Learners License.

3.)आपको सारे relevant documents को submit करना होता है और fees भी भरना होता है इसके designated counter. इसके बाद आपको receipt पाना है और allotted track cabin में जाना है और test देना है.

4.)आपको Driving License test के लिए कम से कम एक घन्टे के पहले पहुंचना होता है अलग अलग राज्यों में अलग अलग नियम होते हैं. लेकिन जो नियम सभी में सामान है वो है की आपको 8 के आकार में गाड़ी चलाना है बिना पैर जमीन में touch किये. आपको indicators का सही रूप से इस्तमाल करना पड़ सकता है परीक्षा के लिए.

5.)बड़े four wheeler driving license के लिए आपको गाड़ी को चलाने की जरुरत है जिससे की वो आपके skills को देखेंगे और आपको बिच बिच में indicator का इस्तमाल करने के लिए कहेंगे, Brakes का इस्तमाल करने के लिए कहेंगे और आपको उनके बताए गए निर्देशों को सही रूप से पालन करना होगा.

6.)यदि आप हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों के को सही रूप से पालन करेंगे तो आपको निस्चित ही Driving License मिल जाएगी. Test देने के कुछ दिनों बाद ही आपको registered post के माध्यम से Driving License आपके बताए गए Address में आपको पहुंचा दी जाएँगी.

Driving License के खोने पर आपको क्या करना चाहिए?

1.) यदि आपका Driving License खो गया है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आप इसके बदले में दूसरा इसका duplicate apply कर सकते हैं| इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना पड़ेगा|

2.)सबसे पहले नजदीकी police station में जाएँ जहाँ आपका Driving License खो गया है.
वहां एक complaint lodge करें और ये निस्चित करें के आपके पास उस complain (FIR) की एक copy होनी चाहिए ताकि आप बाद में उसका इस्तमाल कर सकें |

3.)अपने शहर के Notary office में जाएँ और एक affidavit stamped paper में तैयार करें. इसके लिय आपको थोडा charges पड़ सकता है. वह affidavit एक proof के तरह काम करेगा जिसमें ये mention रहेगा की वाकई आपका Driving License खो गया है|

यह भी जाने :-

 

ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म PDF

Leave a Comment