किनोवा की खेती से किसानों को होता कई गुना मुनाफा,जाने: दुनिया के कई देशों में किनोवा की फसल होती है सबसे ज्यादा अमेरिकन किसान इस फसल की खेती करते हैं किनोवा एक स्पेनिश शब्द है आपको बता दें किनोवा बीच का इस्तेमाल गेहूं चावल जैसे भाति प्रयोग में किया जाता है किनोवा की खेती भारत में बहुत कम होती है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत के कई राज्यों में किनोवा की खेती की जाती है आपको बता दें किनोवा की खेती कर कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं कई किसान ऐसे हैं जिनको किनोवा की खेती के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती आज के इस लेख में हम आपको किनोवा की खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे
जाने दुनिया के किन हिस्सों में किनोवा की खेती होती है (Quinoa Cultivation in Hindi)
- जैसा कि हमने बताया जैसा कि हमने बताया किनोवा की खेती विश्व के कई हिस्सों में होती है
- हालांकि धीरे-धीरे भारत में भी किसान किनोवा की खेती कर रहे हैं आपको बता दें दुनिया के कई देशों में किनोवा की खेती होती है
- और भारी उत्पादन होता है उनमें से अमेरिका के इंडीज पहाड़ियों में किनोवा की खेती होती है
- इसके अलावा दक्षिणी अमेरिका,अफ्रीका, चीन, जापान, यूरोप जैसे देशों में किनोवा की खेती होती है
- अब धीरे-धीरे भारतीय किसान भी किनोवा की खेती की ओर तेजी से बढ़ रहे है
- आपको बता दें कृषि संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार 86000 हैक्टमें किनोवा की खेती उगाई जाती है
- जिससे 71419 मेट्रिक टन पैदावार होती है जिससे किसान को अधिक फायदा होता है
जाने किनोवा की खेती किन मिट्टी पर होती है(On which soil is quinoa cultivated)
- किनोवा की खेती के लिए कोई खास प्रकार की मिट्टी की जरूरत नहीं होती है
- जैसा कि आप जानते हैं दूसरी फसलों के लिए खास प्रकार की मिट्टी होना बेहद जरूरी है
- लेकिन किनोवा की खेती कई तरह की मिट्टी पर होती है
- लेकिन भूमि अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए ताकि किनोवा की फसल अच्छे से हो सके
- भारत में किनोवा की खेती ज्यादातर रवि की फसल के साथ की जाती है
किनोवा की बुवाई(sowing quinoa)
- बाकी देशों के मुकाबले भारत में जून में या फिर जुलाई महीने में किनोवा की खेती की जाती है
- और खेती की बीजो की बुवाई नवंबर महीने में होती है किनोवा की खेती के लिए बीजों की बुवाई का समय बेहद अहम माना जाता है
- इसीलिए अगर कोई भी किसान नवंबर में किनोवा की खेती के बीच को बुवाई करते हैं तो उन्हें कई मुनाफे मिलते हैं
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने किनोवा की खेती के बारे में दिलचस्प और महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |