LIC Jeevan Tarun Plan: सिर्फ 259 रुपये की बचत करके इकट्ठा कर लेंगे 7 लाख का फंड, जानिए कैसे विस्तार से:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको LIC की एक पालिसी के बारे में बतायेगे और जिस पालिसी के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम जीवन तरुण योजना है वैसे भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा लोगों को कई प्रकार की योजनाओं में निवेश के विकल्प प्रदान किया जा रहे हैं
LIC द्वारा हर आय वर्ग के लोगों के लिए निवेश योजना चलाई जा रही है जिनमें वह इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं साथ ही इसकी मदद से अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं ऐसे में एक योजना बच्चों के भविष्य के लिए काफी सुरक्षित और अच्छी मानी जा रही है जिसका नाम तो आप उपर देख चुके है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है
LIC Jeevan Tarun Plan
हम आपको बता दे की इस LIC योजना का नाम जीवन तरुण योजना है साथ ही इस योजना में 3 महीने के बच्चे के नाम पर निवेश शुरू कर सकते है लेकिन अगर बच्चे की उम्र 12 साल से ज्यादा हो चुकी है तो आप उसके लिए इस योजना में निवेश नहीं कर सकते हैं LIC द्वारा चलाई जा रही जीवन तरुण योजना में आपको सुरक्षा और सेविंग दोनों ही फायदे मिल रहे हैं LIC की इस योजना में बच्चों की उम्र 20 साल होने तक माता-पिता या अभिभावक को निवेश करना होता है वैसे इस योजना में निवेश करने का फायदा आपको बच्चे की उम्र 25 साल होने के बाद मिलेगा
अगर आप LIC की जीवन तरुण योजना में खाता खुलवाते हैं और हर रोज 259 रुपए की बचत इसमें डालते हैं तो साल भर में आप 93,351 रुपये की बचत कर लेते है और इस तरह अगले 8 साल में आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 7,32,738 रुपये हो जाती है साथ ही इस तरह से किए गए पूरे निवेश पर आपको 3,70,500 रुपये का बोनस दिया जायेगा ऐसे में इस तरह जब इस योजना की मैच्योरिटी डेट आएगी तब आपको 11 लाख रुपये मिलेंगे
Features of LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi
LIC की जीवन तरुण योजना में आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम भरने की सुविधा मिलती है साथ ही यह योजना LIC की तरफ से बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है और आप इस योजना में बच्चों की भविष्य की पढ़ाई लिखाई को ध्यान में रखते हुए निवेश शुरू कर सकते हैं यह एक पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पे ट्रेडिशनल जीवन बीमा प्लान है और बच्चे के 8 साल का होने या प्लान शुरू होने की तारीख से 2 साल (जो भी पहले हो) के बाद बच्चा जोखिम कवर प्राप्त करने में सक्षम होगा
इसके साथ ही बच्चे के 20 साल के होने तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा जबकि पॉलिसी तब तक जारी रहेगी जब तक कि बच्चा 25 साल का नहीं हो जाता है इसके बाद बोनस के साथ शेष सम एश्योर्ड (यदि कोई हो) उसे पॉलिसी की परिपक्वता पर परिपक्वता लाभ के रूप में दिया जायेगा, और पॉलिसी समाप्त हो जाएगी
Read Also
- Beauty Parlour Business: ब्यूटी पार्लर के बिज़नस से कमाए हर महीने 30000 रुपये, देखे किस प्रकार करे शुरू
- LIC Dhan Vriddhi Yojana 2023: LIC ने लांच की नई बीमा पॉलिसी जिसमें निवेश करकें आप 10 गुना प्रीमियम राशि प्राप्त कर सकते है
- Aadhaar Card Address Update: बिना एड्रेस प्रूफ के भी बदल सकते हैं पता, यहां देखें पूरी प्रोसेस