गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें 2022 का Best तरीका

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें 2022 का Best तरीका :- पुरानी गाड़ी को खरीदना हो इसके लिए हमे वाहन के ओनर का नाम और गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करना जरुरी हो जाता है। इसके लिए आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं। और आज का समय डिजिटल हो चूका हैं, जिसमें आपको ऑनलाइन गाड़ी किसके नाम पर हैं चेक करने की सुविधा मिल जाती हैं

अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं की किसी भी गाड़ी के नंबर से उसकी डिटेल कैसे पता करें, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही हैं, यहाँ हम आपको गाड़ी नंबर से गाड़ी की पूरी डिटेल कैसे निकाली जाती हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।

किसी भी गाड़ी के नंबर से उसकी डिटेल कैसे पता करें

किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम उसकी नंबर प्लेट से पता करने के 3 तरीके है।

  • ऑनलाइन वेबसाइट से
  • मोबाइल ऐप से
  • मैसेज (SMS) के मदद से

इन तीनों में से अपनी सुविधा के अनुसार आप कोई भी तरीका चुन सकते है और आसानी से यह पता लगा सकते है की गाड़ी का मालिक कौन हैं? चलिए हम आपको इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से बताते है।

ऑनलाइन वेबसाइट से केसे पता लगाये गाड़ी किसकी है

  • इस के लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल अथवा PC का ब्राउज़र को ओपन करना होगा। और फिर MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS पर जाना होगा।
  • जब वेबसाइट open हो जाये, तो आपके सामने Registration No बॉक्स और Enter Verification Code बॉक्स दिखाई देंगे।
  • आपको Registration No बॉक्स में गाड़ी का नंबर एन्टर कर दें।
  • Enter Verification Code बॉक्स में वेरिफिकेशन कोड एन्टर कर दे जो वहाँ पर दिया गया है।
  • So अब आप check status पर क्लिक कर दें।

मोबाइल ऐप से केसे पता लगाये गाड़ी किसकी है

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Vehicle Owner Details App को डाउनलोड करें।
  • आपके मोबाइल में ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें यहाँ Search Vehicle Owner पर Click करें।
  • अब Search Box में गाड़ी नंबर एंटर करने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Gadi के Owner का नाम और सभी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी।

मैसेज (SMS) के मदद से केसे पता लगाये गाड़ी किसकी है

  • सबसे पहले अपने Android डिवाइस में SMS ऐप को open कर लें।
  • यहां मैसेज में VAHAN स्पेस देकर अपने गाड़ी का नंबर लिखें
  • For Example Type करें VAHAN RJOOPPOOOO
  • इसे अब 07738299899 पर SMS कर दें।

Read also:- ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म PDF | Driving Licence Kaise Banaye

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई