Happy New Year 2021 Wishes For Family:- हेलो दोस्तों आज का सेलिब्रशन अपने परिवार के साथ सेलीब्रट करते है। हमारे जीवन में परिवार से बढक़र कुछ नहीं होता है परिवार ही सब कुछ होता है। हम सबसे ज्यादा अपने परिवार से प्रेम करते है और अपने बड़ेबुजुर्गों से अच्छे संस्कार मिलते है जैसे चाचा , चाची, दादा,दादी ,ताऊ ,ताई ,भुआ ,मामा, मामी ,भाई ,बहिन , नाना,नानी ,आदि से अच्छे अच्छे संस्कार मिलते है हम उन सभी को दिखकर ही हम अपने भविष्य में आगे बढ़ पाते है और अपने विकाश के राह पर आगे बढने के शिक्षा मिलती है। परिवार ही हमारी प्रथम पाठशाला है।नये साल का जश्न हम अपने परिवार साथ मनाते है और लेकिन कई लोग अपने काम के भागम दौड़ में परिवार को कम समय दे पाते है। या फिर कोई अपने परिवार से दूर भी रहता होगा लेकिन हमें अपने परिवार को थोड़ा सा थो समय निकल कर उन्हें न्यू विश तो कर ही सकते है। अगर हम आम लोगो की तरह परिवार के साथ जश्न नहीं मना सकते जैसे परिवार के साथ कहि बाहर डिनर पर जाना ,नाइट हॉल में जाना , एक साथ घूमना ,या गले मिलकर न्यू विश करना आदि की तरह अगर हम न्यू विष नहीं कर सकते है तो आये जाने के हम कही से भी ,कही पर हो तो अपने परिवार को न्यू विश कैसे करें सोशल मीडिया के जरिये
- नए साल पर परिवार को हैप्पी न्यू ईयर -2021
- Happy New Year Ke Din Kya Kya Kre
- Happy New Year Top 10 Status Hindi
- Happy New Year Wishes For Friends 2021
- Happy New Year Shayari 2021
Top 10 Happy New Year Wishes
1.) माँ – बाप का दिल जीत लो।,
कामयाब हो जाओगे ,
वरना सारी दुनिया जीत ,
कर भी हार जाओगे ,
Happy New Year 2021
********
2.) परिवार घड़ी की सुई जैसा होना चाहिए ,
भले एक फ़ास्ट हो ,
भले एक स्लो हो ,
भले एक बड़ा हो ,
भले एक छोटा हो ,
पर किसी ी 12 बजानी हो तो
ये सब एक साथ हो जाते ,
आशा है की आप सब समझ गए होंगे।
संगठन में शक्ति है !!
Happy New Year 2021
3.) हर साल आता है ,
हर साल जाता है ,
इस साल आपको ,
वो सब मिले,
जो आपका
दिल चाहता है ,
नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाए । ।
***********
4.) नया रंग हो नयी उमंग आँखो में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम मधुमास नया
नए वर्ष की हार्दिक बधाई।।
**********
5.) फूल खिलते रहे जीवन की राह में ,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में ,
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको ,
मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपके लिए ,
***********
6.) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है ,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल ,
हम ने ये Advance में ये पैगाम भेजा है,
Happy New Year in Advance 2021
*************
7.) 12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो हर साल
दिलों के बीच दूरिया कुछ पलों के लिए ही सही
मिटा देते हो हर साल कोई एक दुशरे से
हैप्पी न्यू ईयर 2021
***********
8.) भुला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ , चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला
Happy New Year 2021
***********
9.) लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और लक्ष्मी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
नया साल मुबारक हो ।।
***********
10.) लम्हा लम्हा वक्त गुजर जाएगा ,
एक दिन बाद नया साल आएगा।,
आज ही आपको “हैप्पी न्यू ईयर “की विश कर दू ,
वरना बाजी कोई और मार जायेगा ,
Happy New Year 2021 ||
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |