Indian Railways: होली पर घर जाने का है प्लान तो रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा

Indian Railways: होली पर घर जाने का है प्लान तो रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा:- हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे की अगर आप होली के अवसर पर कही जा रहे है या ट्रेन में यात्रा कर रहे है तो आप इस सुविधा का फायदा ले सकते है रेलवे की ओर होली के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिसमें आपको आसानी से टिकट मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि किन शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन होगा.जाने Holi Special Train List 2022

Holi Special Train List 2022

Train No. 04048/04047

  • आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन)

नोट :-आपको बता दे ये ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाज़ीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Train No. 04060/04059

  • आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन)

नोट:- आपको बता दें रास्ते में यह स्‍पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा,पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Train No. 04064/04063

  • आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल

नोट:- आपको बता दें यह ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्‍या छावनी, शाहगंज जं0, आजमगढ़, मऊ जं0, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जं0, बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया, कटिहार तथा पुर्णिया जं0 पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Train No. 04070/04069

  • आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल

नोट:-मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ग़ाजि़याबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Train No. 04412/04411

  • आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल

नोट:-मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर पर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Train No. 04068/04067

  • नई दिल्‍ली-दरभंगा-नई दिल्‍ली आरक्षित होली स्‍पेशल

नोट:-आपको बता दें रास्ते में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहावा, नरकटियागंज, रक्‍सौल, तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Train No. 04530/04529

  • श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर आरक्षित होली स्‍पेशल

नोट:-मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, गिद्दडबाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read Also :-

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Indian Railways: होली पर घर जाने का है प्लान तो रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई