Home Made Handwash : बचे हुए साबुन से घर पर बनाएं हैंडवाश, जानें आसान तरीका

Home Made Handwash : बचे हुए साबुन से घर पर बनाएं हैंडवाश, जानें आसान तरीका :- हेल्लो दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की घर में बचे हुवे साबुन से आप कैसे हैंडवाश बना सकते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है वैसे आप ये तो सोच ही रहे होगे की हम ये कैसे करगे और साबुन कहा से लायेगे तो हम आपको बता दे की जब हम घर पर साबुन का यूज़ करते है और जब वो छोटे – छोटे टुकडो में बात जाती है जो हमारे किसी का काम की नही है उसकी मदद से हम घर पर आसानी से हैंडवाश बना सकते है जो हमारे लिए एक अच्छा विकल्प है तो चलिए शुरू करते है ये सब आपको कैसे करना है

घर पर हैंडवाश कैसे बनाये समझे पूरी जानकारी

साबुन के टुकड़ों को इकट्ठा कर लें

  • आपको हैंडवॉश बनाने के ल‍िए सबसे पहले बचे हुए घर के साबुन के टुकड़ों को इकट्ठा करना है।
  • अब टुकड़ों को घ‍िस लें, ज‍ितना हो सके उतना बारीक करें। अगर आप चाहे तो मिक्स की भी मदद ले सकते है

उबले पानी में साबुन के टुकड़े डालें

  • अगर आप साफ़ पानी का उपयोग करोगे तो आपको रिजल्ट भी अच्छा मिलेगा
  • इसलिए साफ़ पानी काम में ले जब आप देखें क‍ि पानी में उबाल नजर आ रहा है तो उसमें साबुन को डाल दें।
  • अब धीमी आंच पर साबुन को प‍िघलने दें, कुछ देर में झाग खत्‍म हो जाएगी और सफेद म‍िश्रण नजर आएगा।

म‍िश्रण में ग्‍लि‍सरीन और गुलाब जल एड करें

  • आप हैंडवॉश के म‍िश्रण में थोड़ी ग्‍ल‍िसरीन म‍िला सकते हैं।
  • आपको एक लीटर पानी में आधा चम्‍मच ग्‍ल‍िसरीन एड करना है।
  • अब आपको म‍िश्रण में गुलाबजल एड करना है।
  • जब म‍िश्रण ज्‍यादा गाढ़ा हो जाए तो आप उसमें थोड़ा पानी म‍िला सकते हैं

नोट:- ये रहा सबसे आसान तरीका जिसकी मदद से आप घर पर हैंडवाश बना सकते है अगर आपको घर पर तैयार क‍िए हैंडवॉश से जलन या खुजली की समस्‍या होती है तो उसका इस्‍तेमाल बंद कर दें और एलोवेरा को हाथ पर कुछ देर लगाएं तो जलन ठीक हो जाएगी।

READ ALSO:- अब सभी को मिलेगा Free में VIP Mobile Number जान लीजिये ये आसान तरीका

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Home Made Handwash : बचे हुए साबुन से घर पर बनाएं हैंडवाश, जानें आसान तरीका के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

READ ALSO:- CoinDCX Earning 2022: जाने कैसे आप इससे 1000 रुपये कमा सकते है हर दिन

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई