इस आलेख में How To Apply Nai Roshni Scheme ,नयी रौशनी योजना में आवेदन की प्रक्रिया,नई रोशनी योजना,नई रोशनी योजना के उद्देश्य,नई रोशनी योजना के लाभ,How To Apply Nai Roshni Scheme,नई रोशनी योजना के लिए पात्रता,How To Apply Nai Roshni Scheme,नयी रौशनी योजना में आवेदन की प्रक्रिया, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
नई रोशनी योजना:–जैसा की हम देश मे महिलाओं की स्थिति को जानते है, विशेषकर पिछड़े हुए और अल्पसंख्यक वर्गो मे महिलाओ की स्थिति पुरुषो के बराबर बहुत ही दयनीय और चिंताजनक है। भारत में सामाजिक कुरीतियों की वजह से भारतीय महिलाओं की सामाजिक स्थिति आज इक्कीसवीं सदी में भी कोई खास नहीं बदली है. आज भी नेतृत्व और विकास के मामले में उनका प्रतिशत पुरूषों की तुलना मे काफी कम है. लगातार घटता लिंगानुपात, स्त्रीयों के प्रति होने वाले अपराध में बढ़ोतरी और उनके शोषण की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. सरकार के लिए यह चिंता का विषय है. सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए लगातार कई योजनाएं ला रही है. केन्द्र और राज्य सरकारों का प्रयास है कि उनकी योजनाओ की पहुंच ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक हों. इसी को ध्यान में रखकर महिलाओं के वर्ग, जाति और संख्या के आधार पर भी योजनाओं और कार्यक्रमों पर काम किया जा रहा है. इसी दिशा में एक प्रयास है नई रोशनी योजना. अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए बनाई गई योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है. साथ ही इस योजना के सहारे इस वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. अगर वे आत्मनिर्भर होंगी और अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होंगी, तो अपने आप ही बराबरी के अधिकार की मांग करेंगी.ऐसे वर्गो मे स्त्री को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य के मामलो मे जन्म से पहेले और बाद मे भेदभाव का सामना करना पड़ता है। अगर हमे देश का विकास करना है तो देश की महिलाओं को भी साथ लेना होगा। अगर देश का विकास करना है तो महिलाओ को परस्पर सशक्त बनाना होगा।
नई रोशनी योजना के उद्देश्य:–
1.)सभी स्तरों पर सरकारी प्रणालियों, बैंकों और अन्य संस्थानों के साथ बातचीत के लिए ज्ञान, उपकरण और तकनीक शिक्षा प्रदान करना।
2.)एक ही गांव/इलाके में रहने वाले अन्य समुदायों के अल्पसंख्यक महिलाओं के बीच विश्वास और सशक्त बनाने के लिए।
3.)अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं का सशक्तीकरण और उन्हें अपने घर और समुदाय की सीमाओं से बाहर निकलने।
4.)और नेतृत्व की भूमिका निभाने और सामूहिक रूप से या व्यक्तिगत रूप से, सेवाओं, सुविधाओं, कौशल और अवसरों तक पहुँचने के लिए।
5.)साथ ही उनके अधिकारों का दावा करने के अलावा उनके नियत हिस्से का दावा करने के लिए जोर देना। उनके जीवन और रहने की स्थिति में सुधार के लिए सरकार के विकास लाभ।
1.) योजना का नाम नई रोशनी योजना
2.) योजना की शुरुआत सन 2012
3.) अधिकारिक वेबसाइट http://www.minorityaffairs.gov.in
4.) टोल फ्री नंबर 1800-11-2001
5.) योजना का लक्ष्य अल्पसंख्यक महिलाओं के विश्वास को सशक्त एवं मजबूत बनाना
नई रोशनी योजना के लाभ:-
1.)नई रोशनी योजना के तहत सरकार को ऐसे वर्गो की महिलाओ तक अपनी पहोच बनानी होगी, ताकि वह उनकी इच्छाओ को जानकर उन्हे प्रशिक्षित कर सके।
2.)नई रोशनी योजना के तहत सरकार ध्वारा जो लोग इस योजना के तहत महिलाओ को प्रशिक्षित करने के इच्छुक है उनका पंजीकरण किया जाएगा। सरकार ध्वारा इसके लिए मुआवजा भी देगी।
3.)इस योजना के तहत महिलाओ को इस तरह आत्मनिर्भर बनाया जाएगा की वह सरकार की नीतियो को जाने और उनसे जुड़े।
4.)बैंकिंग प्रणाली की जानकारी दी जाएगी ताकि उनके लिए बैंक से जुड़ना आसान हो जाए।
इस योजना के अंतर्गत सरकार का यही प्रयास रहेगा की अल्पसंख्यक महिलाओ को घर की चार दीवारी के अलावा की दुनिया की पहचान कराई जाए और आज के दौर से रूबरू कराया जाए।
5.)केंद्र सरकार नई रोशनी योजना के माध्यम से जरुरतमंद अल्पसंख्यक महिलाओ को सहारा देना चाहती है।
नई रोशनी योजना के लिए पात्रता :–
1.)ऐसी सोसाइट जी जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अन्तर्गत पंजीकरण करवा चुकी हों|
2.)किसी सार्वजनिक कानून के तहत काम कर रहे सार्वजनिक न्यास भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|
3.)ऐसी गैर लाभ वाली निजी लिमिटेड कंपनी जो भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा-25 के तहत पंजीकृत हो|
4.)ऐसे विश्वविद्यालय या उच्च शिक्ष्ज्ञण संस्थान जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त हों|
5.)केन्द्र सरकार और राज्य सरकार या फिर किसी संघ राज्य के प्रशासन के तहत काम कर रहे प्रशिक्षण संस्थान या पंचायती राज संस्थान भी इसका हिस्सा बन सकते हैं|
6.)केन्द्र सरकार और राज्य सरकार या फिर किसी संघ राज्य महिला/स्व-सहायता समूहों की विधिवत पंजीकृत सहकारी सोसाइटियां भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं|
7.)इस क्षेत्र में काम कर रही या फिर अनुभव रखने वाले पंजीकृत गैर सरकारी संगठन भी आवेदन के लिए पात्र हैं|
नयी रौशनी योजना में आवेदन की प्रक्रिया:-
1.)योजना में आवेदन के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।http://nairoshni-moma.gov.in/
2.)यहां आपको “New User Registration ” पर क्लिक करना होगा
3.)यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
4.)यहां पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरकर जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
5.)अब चार अंकों की संख्या उत्पन्न की जाएगी और आप इसे “Get OTP” कोड बॉक्स में भरें।
6.)अंत में “Registration” बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़े :-
1.)गर्भवती सहायता योजना
2.)राजस्थान वृद्धवस्था पेंशन योजना
3.)विधवा पेंशन योजना
4.)बालिका प्रोत्साहन योजना राजस्थान
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |