Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें 2022 का आसान तरीका:- ( How to block any number in jio phone ) आज की यह पोस्ट jio phone के बारे मे है ,इसमे हम आपको इस फोन मे कोई भी नंबर को Number Blacklist में कैसे डालें या कैसे block करे के बारे मे बताने जा रहे है फालतू के कॉल आने से या अगर आपको कोई फ़ोन करके परेशान करता है। तो उसका नंबर Block करना ही एक मात्र आसान उपाय है।
यह ऑप्शन लगभग यूजर की सुविधा के लिए हर फ़ोन में उपलब्ध होता है। ऐसे में जिओ फ़ोन में भी उपलब्ध है। लेकिन Jio Phone में Number Block करने का तरीका बाकी फ़ोन से थोड़ा अलग है। इसलिए आपको नंबर ब्लॉक करने में काफी परेशानी होती है।तो हम आपको आज Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें के बारे मे जानकारी देगे
Jio Phone मे नंबर को block कैसे करे
- सबसे पहले Mobile ki सेटिंग को ओपेन करते है
- उसके बाद Call सेटिंग मे Block या blacklist ओप्स्न पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपको Blacklist का दिखाई देता है
- इसको ओपन करके Add बटन पर tap करते है
- अब जिस नंबर को ब्लॉक करना है को select करते है
- select करने के बाद नंबर blacklist मे चला जाता है
- यह तब तक उसी जगह रहता है जब तक आपको इसको वापस से Unblock नहीं करते है
Note:- आप इसी की मदद से भी Unblock कर सकते है
People also ask
कीपैड मोबाइल में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं?
ये जानकारी हमने उपर अपने पोस्ट में बता दी है आप उसे पढ़ सकते है
जाने जिओ के कोनसे प्लान पर मिलता है सबसे ज्यादा Jio Mart Maha Cashback
E Shram Card Payment Status: खाते में अब तक नहीं आए 1000 रुपये
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |