Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें 2022 का Best तरीका:- आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि WhatsApp Chat Lock और Hide कैसे करें आज के समय मे सभी एंड्राइड-स्मार्टफोन में WhatsApp मौजूद है व्हाट्सएप्प वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग ऐप्प है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि WhatsApp Chat Lock कैसे करें या WhatsApp Chat Hide कैसे करें अगर नही और इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें
अगर आप भी अपनी व्हॉट्सएप चैट्स को हाइड या लॉक करना चाहते हैं तो :-
- सबसे पहले आप WhatsApp Chat Locker एप डाउनलोड कर लें।
- जिस एप को डाउनलोड और इन्सटॉल करके खोलने के बाद एक नया पेज ऑपन होगा।
- इस पेज के खुलते ही अपने मनजाहे पासवर्ड को सेट करने का आपको सामनें ही एक ऑप्शन नजर आएगा।
- जिस पर जाकर आप अपने पासवर्ड को सेट करने के बाद Ok पर क्लिक कर दें।
- जिसके तुरत बाद ही एक नया पेज आपके सामनें ऑपन होगा जिस पर + का आइकन नीचे की तरह आपके नजर आएगा।
- उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नए पेज पर आप Lock Whatsapp Chats पर क्लिक करें।
- जिसके बाद तुरंत आपको पासवर्ड प्रोटेक्शन का एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको OK पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आप फोन की सेटिंग्स में जाकर Accessibility ऑप्शन के जरिए एक को इनेबल कर दें।
- इसके बाद आप एख बार फिर उसी एप को ऑपन को ऑपन करें और + के आइकन पर क्लिक करके Lock Whatsapp Chats पर टैप करें।
- जिसके बाद आपको एक नया मैसेज आएगा। जिसको आप OK कर दें।
- OK करते ही आपका व्हॉट्सएप ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आप अपने व्हॉट्सएप के जिस भी कॉन्टैक्ट की चैट्स को लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके पास Conversation लॉक का मैसेज आएगा।
- जिसका मतलब फाइनली आप जिस व्हॉट्सएप कॉन्टैक्ट की चैट्स पर प्राइवेसी चाहते थे वह लॉक हो चुकी हैं।
- जिनको अब बिना पासवर्ड कोई नही पढ़ सकेगा।
Whatsapp Chat UnHide या UnLock कैसे करें
जिस चैट कॉन्टैक्ट अगर आप फिर से अनलॉक करना भी चाहते हैं तो :-
- आपको सबसे पहले आपको पासवर्ड डालना होगा।
- अब जिस कॉन्टैक्ट को आपने लॉक किया हुआ हैं आपको उस पर्सन का नाम दिखाई देगा।
- जिस पर टैप कर ही आपके पास अनलॉक का मैसेज आएगा और जैसे ही आप उसे OK करते हैं तुरंत ही आपकी चैट्स और लॉक व्हॉट्सएप कॉन्टैक्ट अनलॉक हो जाएगा।
- जिसको अब आम वहॉट्सएप चैट्स की तरह कोई भी देख सकता हैं पढ़ सकता हैं।
E Shram Card Payment Status: खाते में अब तक नहीं आए 1000 रुपये
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें 2022 का Best तरीका के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |