UPI 123Pay: बिना इन्टरनेट के पैसे Transfer कैसे करे, जान लो फिर मत बोलना बताया नही

UPI 123Pay: बिना इन्टरनेट के पैसे कैसे करे, जान लो फिर मत बोलना बताया नही :- हेल्लो दोस्तों आज हम आपको कुछ एसी बात बतायेगे जिसपे आपको विश्वास भी नही होगा लेकिन ये बात सच है अब आप आसानी से बिना बिना इन्टरनेट के भी UPI के द्वारा पैसे भेज सकते है अब आप सोच रहे होगे बिना स्केन और बिना इन्टरनेट के पैसे कैसे भेज सकते है इसी का जबाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा तो चलिए शुरू करते है

UPI 123Pay क्या है

इस सर्विस का नाम UPI 123PAY है। इसके जरिए सुरक्षित डिजिटल लेनदेन किया जा सकेगा। आरबीआई के नए फीचर्स से 40 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास के हवाले से कहा कि अब तक यूपीआई की विशेषताएं स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है। यह समाज के निचले तबके के लोगों को आर्थिक दृष्टिकोण से, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय सेवा तक पहुंचने से बाहर करती है।

अधिक लोगों तक पहुंचेगी वित्तीय सुविधाएं

फीचर फोन में स्मार्टफोन्स जैसी सुविधा नहीं होती है। ये काफी कम दाम में बाजार में मिल जाते हैं। फीचर फोन में कॉल करने और टैक्स्ट मैसेज करने की सुविधा होती है। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि देश में वित्तीय सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट्स की मुख्यधारा में लाया जाए।

UPI 123Pay क्या काम आता है

फीचर फोन यूजर्स अब कई तरह के लेन-देन कर सकेंगे। जैसे दोस्तों और परिवार को मनी ट्रांसफर, बिलों का भुगतान, फास्ट टैग रिचार्ज और बैंक अकाउंट की राशि जांच करना। इन सभी सर्विस को चार विकल्पों के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है

  • एक आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) सिस्टम, जिसे यूजर्स लेनदेन करने के लिए कॉल कर सकते हैं।
  • फीचर फोन में एप के द्वारा।
  • मिस्ड कॉल करके।
  • प्राक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट।

डिजिटल भुगतान के लिए हेल्पलाइन शुरू

इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी शुरू की गई है आईबीआई ने डिजिटल भुगतान के लिए हेल्पलाइन भी शुरू है अपनी शिकायत के लिए www.digisaathi.info या 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं।

Read Also :-

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने UPI 123Pay: बिना इन्टरनेट के पैसे कैसे करे, जान लो फिर मत बोलना बताया नही के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई