IND vs SL Match Highlights,रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी,एक वर्ल्ड कप के सबसे अधिक शतक,हैटट्रिक सेंचुरी और संगकारा का रेकॉर्ड बराबर,
IND vs SL Match Highlights:-भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2021` में अपने आखिरी लीग मैच में श्री लंका को 7 विकेट से हरा । इस तरह श्री लंका और उसके महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को हार के साथ विदाई के लिए मजबूर होना पड़ा।
हाइलाइट्स:-
1.)भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप-2021 में अपने आखिरी लीग मैच में श्री लंका को 7 विकेट से हराया|
2.)श्री लंका ने मैथ्यूज की सेंचुरी की बदौलत 7 विकेट पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया था|
3.)जवाब में भारतीय टीम ने रोहित और राहुल के शतकों की बदौलत 7 विकेट से मैच जीत लिया|
4.)श्री लंका और उसके महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को हार के साथ विदाई के लिए मजबूर होना पड़ा|
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास:- एक वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने| हिटमैन के नाम से महशूर रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2021 में श्री लंका के खिलाफ सेंचुरी लगाते हुए इतिहास रच दिया। यह टूर्नमेंट में उनकी लगातार तीसरी सेंचुरी थी, जबकि ओवरऑल 5वीं सेंचुरी रही।
1.)’हिटमैन’ रोहित शर्मा ने श्री लंका के खिलाफ 94 गेंदों में बनाए 103 रन|
2.)यह वर्ल्ड कप-2021 में उनकी 5वीं, जबकि लगातार तीसरी शतकीय पारी रही|
3.)इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं|
4.)यही नहीं, इस पारी के दौरान उन्होंने टूर्नमेंट में 600 रन का आंकड़ा भी पार किया|
सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी:-रोहित ने विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड की भी बराबरी की। दोनों के नाम 6 शतक हो गए हैं। रोहित ने 2021 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था। तेंडुलकर ने 1996, 1999,2003 और 2011 विश्व कप में शतक बनाए। तेंडुलकर के छह शतक 44 पारियों में बने, जबकि रोहित ने सिर्फ 16 पारियों में यह कारनामा किया।
एक वर्ल्ड कप के सबसे अधिक शतक:-
1.)रोहित शर्मा 5 शतक (2019*)
2.)कुमार संगकारा 4 शतक (2015)
3.)मार्क वॉ 3 शतक (1996)
4.)सौरभ गांगुली 3 शतक (2003)
5.)मैथ्यू हेडन 3 शतक (2007)
हैटट्रिक सेंचुरी और संगकारा का रेकॉर्ड बराबर:-रोहित शर्मा की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 8 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 5 सेंचुरी जड़ी है। टूर्नमेंट में अपने पहले ही मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे, जबकि दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में आया था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 102, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और अब श्री लंका के खिलाफ शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा (2015) के एक वर्ल्ड कप में लगातार तीन शतकों के वर्ल्ड रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |