केवल 2000 रूपये में मिलेगा JIO का Smartphone, 2 साल तक इंटरनेट के साथ कालिंग भी फ्री, जानें कैसे करें खरीद

केवल 2000 रूपये में मिलेगा JIO का Smartphone, 2 साल तक इंटरनेट के साथ कालिंग भी फ्री, जानें कैसे करें खरीद:- हाल ही में जिओ ने एक मार्किट में फ़ोन लांच किया है जिओ (Jio) की कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आती रहती हैं और इस बीच रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को लेकर एक बड़ी खबर निकाले हैं जिसके साथ आपको 2 साल के लिए फ्री इन्टरनेट भी मिलेगा जिसकी मदद से आप 2 साल तक फ्री इन्टरनेट का फायदा ले सकते है तो चलिए अब हम बात करते है की आपको ये फ़ोन कैसे मिलेगा Jiophone next

इस जिओ फोन में क्या मिलता है Jiophone next

  • पहले हम आपको इस फ़ोन के बारे में बताते है JioPhone नेक्स्ट में बेसिक फीचर्स और 5.45-इंच का HD+ डिस्प्ले है।
  • इस फोन में 4जी नेटवर्क के लिए स‍िर्फ जियो की सिम ही इस्‍तेमाल की जा सकती है।
  • दूसरे नेटवर्क के सिम सिर्फ 2जी नेटवर्क में काम करेंगे।
  • यह डिवाइस प्रगति ओएस पर चलती है, जो एंड्रॉयड 11 गो एडिशन का एक ट्वीक वर्जन है।
  • इसमें हिंदी समेत 10 भाषाओं के लिए Google असिस्‍टेंट का सपोर्ट है।
  • यही नहीं, Jio के इस फोन में ऑन-स्क्रीन और वॉयस ट्रांसलेशन की भी सुविधा है।
  • ये फीचर पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहतर हो सकते हैं।
  • आजकल ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन्‍स की बैटरी को निकाला नहीं जा सकता, लेकिन जियो फोन नेक्‍स्‍ट के साथ ऐसा नहीं है।
  • बैटरी को निकाला जा सकता है।
  • हालांकि दो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन भी वहीं मिलता है, यानी फोन में बाहर की तरफ से सिम ट्रे नहीं है।
  • बात करें फोन के कैमरा की, तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें पोट्रेट और नाइट मोड भी है।

Read Also :- इन 5 क्वालिटी शेयर्स में पैसा लगाइए और चैन की नींद सो जाइए, जानिए टार्गेट प्राइस

आपको ये जिओ फ़ोन कैसे मिलेगा Jiophone next

जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है। लेकिन अगर आप इसे किस्‍तों में खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए Jio ने कंबाइंड EMI टैरिफ प्लान पेश किया है। इस स्‍कीम में फोन को खरीदने के लिए आपको 1,999 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद यह फोन आपको मिल जाएगा।

  • 1,999 रुपये और 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देकर यूजर कोई भी एक प्‍लान चुन सकते हैं।
  • सभी प्‍लान मंथली हैं यानी हर महीने एक तय अमाउंट चुकाना होगा।
  • जो प्‍लान जियो की ओर से पेश किए गए हैं, उनमें ऑलवेज-ऑन प्‍लान, लार्ज प्‍लान, एक्‍सएल प्‍लान और XXL प्‍लान शामिल हैं।
  • इन सभी प्‍लान में 24 और 18 महीनों की किस्‍त के ऑप्‍शन हैं।
  • आप जो भी प्‍लान चुनेंगे, उसके अनुसार ही आपको हर महीने डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे।
  • चारों प्‍लान्‍स में से सबसे किफायती ईएमआई प्लान 350 रुपये प्रति माह का है, जो 18 महीने का है।

इस प्‍लान के साथ आपको जियो फोन नेक्‍स्‍ट 8,800 रुपये का पड़ेगा, जिसमें डाउन पेमेंट यानी 1,999 रुपये और प्रोसेसिंग फीस 501 रुपये शामिल हैं। इसके बाद सबसे किफायती और अच्‍छा प्‍लान 300 रुपये प्रति माह का है, जो 24 महीने यानी पूरे 2 साल का है और इस दौरान 300 रुपये प्रतिमाह देते हुए जियो फोन नेक्‍स्‍ट आपको 9,700 रुपये का पड़ेगा।

JioPhone Next को 1,999 रुपये में कैसे खरीदें?

अगर यूजर कंपनी की ईएमआई स्कीम के लिए जाना चाहता है तो जियोफोन नेक्स्ट को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसमें 501 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क भी शामिल होगा जिसके बाद आपको 2,500 रुपये की पेमेंट करनी होगी। इसके बाद यूजर्स के पास जियो के ईएमआई प्लान को जारी रखने के लिए कई ऑप्शन होंगे। कंपनी द्वारा चार प्लान पेश किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं: a) ऑलवेज-ऑन प्लान, b) लार्ज प्लान, c) XL प्लान और d) XXL प्लान।

READ ALSO:- Crypto Currency Apps 2022: क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए 6 बेस्ट और सुरक्षित ऐप्स

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Jiophone next केवल 2000 रूपये में मिलेगा JIO का Smartphone, 2 साल तक इंटरनेट के साथ कालिंग भी फ्री, जानें कैसे करें खरीद के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई