जोधपुर से साबरमती सिर्फ 6 घंटे में, राजस्थान के 5 स्टेशन से गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें कितना होगा किराया:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको वंदे भारत ट्रेन से जुडी हुई जानकारी के बारे में बतायेगे साथ ही हम आपको ये भी बता दे की राजस्थान के जोधपुर शहर को गुजरात के अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुलाई 2023 चलने वाली है साथ ही जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में मंगलवार को छोड़कर छह दिन ही चलेगी वैसे इस रेल सेवा में सात एसी चेयरकार, 1 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार कोच सहित आठ डिब्बे होंगे ऐसे में इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों शहरों की दूरी में डेढ़ घंटे की कमी आएगी और इस रूट पर अभी तक सबसे तेज ट्रेन साढ़े सात घंटे में अपना सफर तय करती है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है
Jodhpur Vande Bharat Train Time Table, Routes and Stations
हम आपको बता दे की ट्रेन राजस्थान के जोधपुर से सुबह 5.55 बजे प्रस्थान करेगी और ये दोपहर 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) पहुंचेगी साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुलाई 2023 से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी और ये ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4.45 बजे निकलेगी और रात 10.55 बजे पहुंचेगी इसके साथ ही जोधपुर वंदे भारत ट्रेन रास्ते में पाली मारवाड़ में दो मिनट, फालना में दो मिनट, आबू रोड में पांच मिनट, पालनपुर में दो मिनट, मेहसाना में दो मिनट रुकेगी
ट्रेन का किराया कितना है
वंदे भारत ट्रेन के किराए के बारे में अगर हम बात करे तो जोधपुर से साबरमती का साधारण चेयर कार का किराया 995 रुपए है और केटरिंग के इस्तेमाल पर यही किराया 1115 रुपए हो जाएगा साथ ही इसी ट्रेन में एक्ज्क्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपए है और केटरिंग को शामिल किया जाए किराया 2130 रुपए होगा
जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर #वंदे_भारत_एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन-मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा का संचालन@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ pic.twitter.com/BiShQvCLP0
— North Western Railway (@NWRailways) July 5, 2023
इसके साथ ही हम आपको ये भी बता दे की वापसी में किराए में केटरिंग शामिल करने पर थोड़ी बढ़ोतरी रहेगी साथ ही वापसी में एक्ज्क्यूटिव चेयर कार में केटरिंग सेवा लेने पर 2325 रुपए देने होंगे और साधारण चेय़र काम में केटरिंग लेने पर 1280 रुपए चुकाने होंगे और वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक 646 किलोमीटर का सफर तय करेगी
नोट :- जहम आपकी जानकरी के लिए बता दे की अन्य ट्रेनों में जोधपुर से साबरमती जाने के लिए 7 से 8 घंटे का समय लगता है और वंदे भारत ट्रेन से जोधपुर से साबरमती के बीच महज 6 घंटे और 5 मिनट का समय लगेगा साथ ही इस समय में ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक का सफर तय कर लेगी साथ ही इसके चलते अन्य ट्रेनों की अपेक्षा इस ट्रेन में यात्रियों का करीब 2 घंटे का समय बचेगा
Read Also
- सिर्फ 50 हज़ार की हर महीने करे कमाई शुरवात के लिए करे 5 हज़ार का निवेश
- हीरो कंपनी की Hero HF Deluxe मिल रही है बहुत ही कम कीमत, देखे कैसे ख़रीदे इस बाइक को
- सस्ती कीमत और लंबी माइलेज के लिए जानी जाती है ये बाइक्स, कीमत और जानकारी देखे
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जोधपुर से साबरमती सिर्फ 6 घंटे में, राजस्थान के 5 स्टेशन से गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें कितना होगा किराया के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApps Chaanel |