जापानी कंपनी यामाहा की सबसे शानदार और माइलेज वाली टू व्हीलर गाड़ी की बड़ी अपडेट के बारे में

जापानी कंपनी यामाहा की सबसे शानदार और माइलेज वाली टू व्हीलर गाड़ी की बड़ी अपडेट के बारे में:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको टू व्हीलर कंपनी यामाहा Yamaha के बारे में बताने वाले है वैसे मार्किट में बहुत सी कंपनियों के टू व्हीलर गाड़िया मौजूद है किन्तु हम जिस टू व्हीलर गाड़ी के बारे में बताने वाले है वह आपको पेट्रोल में अधिक दुरी तय करने में सक्षम है वैसे वर्तमान में गाड़ियों के लिए बीएस 6 नॉर्म चल रहा है धीरे धीरे ओर भी इन गाडियों में अपडेट देखने को मिलेंगे भारतीय बाज़ार में यामाहा की बहुत से गाड़िया अच्छे से अच्छे माईलेज देने वाली है हम आपको इस पोस्ट के जरिये ओर भी अधिक जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर देखना

यामाहा कंपनी के बारे में जाने अधिक जानकारी

इसी के साथ दोस्तों यह भी सुनने में आया है कि अब गाड़ियां इथेनॉल से भी चलेगी कंपनिया अपने बाइक कार स्कूटर के इंजन में तेजी से बदलाव कर रही हैं किन्तु अभी हाल में यामाहा कंपनी अपनी टू व्हीलर सेगमेंट गाडियों में तेजी से अपडेट कर रही है जिसमे एक गाड़ी E20 fueled है जिसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करने वाले है दोस्तों यामाहा के बारे में आपको बता दू कि यह कंपनी जापान की है जो अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी व शानदार माईलेज देने वाली है अगर आप यामाहा कंपनी की गाडियों को पसंद करते है तो ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होगी

यामाहा कंपनी की जाने गाडियों की कीमतों के बारे में

  • कंपनी ने बताया कि 149cc से 155cc रेंज तक की गाड़िया एक स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आने वाली है
  • यामाहा ने अपडेटेड वरिएन्त FZ-X MT-15 v2.0 और R15M के साथ नई FZS FI V4 डीलक्स गाड़िया लॉन्च की है
  • उक्त सभी गाड़िया OBD 2 नॉर्म्स का पालन करती है अब भारत में यामाहा की सभी गाड़िया E20 फ्यूल से चलेंगी
  • यामाहा ने अपनी सबसे सस्ती बाइक FZ-FI v3 है जिसकी कीमत करीब 1.15 लाख रुपये है
  • इसी के साथ FZS-FI V4 की कीमत तक़रीबन 1.27 लाख रुपये है
  • वाही यामाहा की दूसरी गाड़ी MT-15 v2.0 की कीमत 1.68 लाख रुपये है

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जापानी कंपनी यामाहा की सबसे शानदार और माइलेज वाली टू व्हीलर गाड़ी की बड़ी अपडेट के बारे में के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment