बेकर्स के कारण, लक्षण और उपचार जानिए:अक्सर लोगों को पैरों की समस्या होती रहती है पैरों में सूजन, घुटनों में दर्द ऐसी कई तरह की समस्या होती है उनमें से एक बेकर्स सिस्ट पैरों की गंभीर समस्या मानी जाती है जिनमें आपको कष्टदायक दर्द और घुटने के पीछे गांठ जैसी बन जाती है इस समस्या को मेडिकल पॉप्लिटेलल सिस्ट (popliteal cyst) और सिनोवियल सिस्ट (synovial cyst) के नाम से जाना जाता है। यह समस्या घुटने के जोड़ की समस्या मानी जाती है जिसे हम कार्टिलेज फटना दोनों स्थितियां आपके घुटनों के बहुत अधिक तरल पदार्थ का उत्पादन करने का कारण बनती है जिसके कारण आपको बेकर्स सिस्ट की समस्या होती है आज इस आर्टिकल में हम आपको बेकर्स सिस्ट के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में बताएंगे।
जाने क्या है बेकर्स सिस्ट के लक्षण | Baker’s cyst Ke Lakshan In Hindi
- बेकर्स सिस्ट की समस्या होने पर आपको पैरों में हल्का दर्द महसूस होना
- घुटने में जकड़न होना, पैरों में सूजन
- आपको पैर हिलाने में दिक्कत होना
- चलने में दिक्कत, ऐसे कई तरह के लक्षण आपको बेकर्स सिस्ट की समस्या में देखने को मिलते हैं
- कुछ मामलों में घुटनों के पीछे गांठ बन जाती है जिसके कारण आपको अधिक दर्द महसूस होता है
- इसके अलावा बैठते समय आपको पीठ दर्द सिर दर्द, ऐसे कई तरह के सामान्य लक्षण देखने को मिलते हैं।
जाने बेकर्स सिस्ट का क्या कारण | Baker’s cyst Ka Karan in Hindi
- बेकर्स सिस्ट हर किसी को हो सकता है पैरों में चोट लगने से या फिर सोते समय पैरों में मोच आने से भी यह समस्या होती है
- कुछ मामलों में गठिया जिसे हम मेडिकल भाषा में गठिया (ऑस्टियोआर्थराइटिस या रुमेटीइड (osteoarthritis or rheumatoid) होने पर घुटने को सीधा नुकसान पहुंचता है
- जिसके कारण आपको बेकर्स सिस्ट की समस्या होती है
- इसके अलावा कई कारण बेकर्स सिस्ट के माने जाते हैं
- अगर चलते वक्त आपका पैर किसी गड्ढे में गिरता है
- ऐसे में भी आपको पैर में मोच आ जाती हो बेकर्स सिस्ट की समस्या का कारण बनती है
- ज्यादा चलने से, ज्यादा बैठे रहने से, ऐसे कई कारण इस समस्या के माने जाते हैं।
जाने बेकर्स सिस्ट का इलाज | Baker’s cyst ka Ilaj Jane in Hindi
बेकर्स सिस्ट का इलाज डॉक्टर आप के लक्षणों के आधार पर करते हैं यानी कि अगर आप के लक्षण गंभीर है तो उन्हें कई तरह की तकनीकी और कहीं तरह के टेस्ट के माध्यम से सटीक इलाज किया जाता है वैसे हमने बेकर्स सिस्ट के कुछ इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी है
1.एक्स-रे (X-ray)
- अगर आपके घुटनों में तेज दर्द होता है पैरों में सूजन आ गई है
- जलन महसूस होती है या फिर अन्य गंभीर लक्षण है
- तो ऐसे में डॉक्टर आपका एक्स-रे करके सटीक कारण ढूंढने की कोशिश करते हैं
- आपके घुटने में गठिया या फिर अन्य गंभीर लक्षण सूजन जैसी समस्या देखने को मिलती है
- ऐसे में आपके पैर का एक्स-रे निकालकर सटीक कारण ढूंढ कर बेकर्स सिस्ट का इलाज करते है
2.मेडिकल हिस्ट्री ( Medical History )
- बेकर्स सिस्ट का इलाज मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए किया जाता है
- जैसे कि डॉक्टर आपको पुरानी बीमारियों के बारे में कुछ सवाल जवाब करेंगे
- अगर आपको बचपन में आपके पैरों में किसी भी तरह की चोट लगी है
- आपको पिछले कुछ सालों से पैरों में किसी भी तरह की परेशानी हुई है
- उसको जानकर डॉक्टर आपका मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर बेकर्स सिस्ट का इलाज करते हैं
बेकर्स सिस्ट कोई गंभीर बीमारी नहीं है अगर आप डॉक्टर से इस समस्या का लक्षण देखने को मिले और तुरंत इलाज करवाते हैं तो आपको कुछ ही दिनों के भीतर इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बेकर्स के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |