इंटरस्टीशियल लंग डिजीज के कारण, लक्षण और इलाज जानिए: हमारे शरीर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए फेफड़ों का होना बेहद जरूरी है फेफड़े हमारे शरीर के मुख्य अंग माना जाता है. जो ऑक्सीजन (oxygen) और कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) की प्रक्रिया करता है फेफड़े के अंदर विंडपाइप यानी की श्वासनली होती है। आपको बता दें फेफड़े की समस्या होने पर कई अन्य समस्या भी होती है जैसे कि सांस लेने तकलीफ होती है। इसके अलावा हृदय संबंधित बीमारी होती है । इसीलिए फेफड़े का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है । और फेफड़ों को मजबूत रखना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। फेफड़ों से जुड़ी कई बीमारियां है उनमे से एक इंटरस्टीशियल लंग डिजीज (Interstitial Lungs Disease) है आज हम आपको इस लेख में इस बीमारी के लक्षण, कारण और कुछ उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे
इंटरस्टीशियल लंग डिजीज के लक्षण | Interstitial Lung Disease Ke Lakshan in Hindi
- इंटरस्टीशियल लंग डिजीज एक गंभीर बीमारी है इस बीमारी में पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है और कहीं गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं
- इंटरस्टीशियल लंग डिजीज के कई कारण होते हैं और इस बीमारी के मुख्य लक्षण सांस लेने में दिक्कत होना,
- सूखी खांसी आना, थकान महसूस होना, मांसपेशियों में दर्द, तेज बुखार, सिर दर्द छाती में दर्द महसूस होना, छाती में जलन होना,
- ऐसे कई तरह के गंभीर लक्षण आपको इस बीमारी में देखने को मिलते हैं।
- अगर आपको लगातार चेस्ट पेन होता है। तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए
- क्योंकि यह लक्षण इंटरस्टीशियल लंग डिजीज के भी हो सकते हैं।
- इस बीमारी का मुख्य कारण यह है कि आपको लगातार सूखी खांसी आती है बलगम की समस्या होती है
- इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत होती है इस बीमारी का मुख्य कारण माना जाता है
- अगर आपको यह लक्षण देखने को मिले तो इस लक्षण को कभी भी नजरअंदाज ना करें।
- और तुरंत डॉक्टर का संपर्क करें क्योंकि इस बीमारी को नजरअंदाज करने से हृदय संबंधित और फेफड़े की गंभीर बीमारी हो सकती है।
इंटरस्टीशियल लंग डिजीज क्यो होता है? जाने कारण | Interstitial Lung Disease Hone Ka Karan in Hindi
- जैसा कि आप जानते हैं कोई भी गंभीर बीमारी बिना कारण नहीं होती है
- और हमारी गलत आदतें और गलत खानपान कहीं भी बार कई गंभीर बीमारी का कारण बनती है
- ऐसे ही इंडस्ट्रियल लुंग डिसीसिस फेफड़े की गंभीर बीमारी है
- आपको बता दें फेफड़ों में चोट लगने या फिर कई अन्य बीमारियों के कारण यह बीमारी होती है
- इस बीमारी को ठीक होने में काफी समय लगता है और इंडस्ट्रियल लुंग डिसीसिस कई अन्य बीमारियों के कारण भी होता है
- जैसे कि लगातार कफ की समस्या निमोनिया, टाइफाइड या फिर अन्य गंभीर बीमारी का कारण बनती है
- इसके अलावा मुख्य कारण यह माना जाता है कि ऑक्सीजन आपके रक्त प्रवाह में सही से नहीं पहुंचता है
- ऐसे में भी यह बीमारी होती है विषाक्त पदार्थ का सेवन करना, गलत दवाओं का सेवन करने से यह समस्या होती है
- जब भी आपको यह बीमारी होती है ऐसे में डॉक्टर इस बीमारी का सटीक कारण जानकर इस बीमारी का इलाज करते हैं
- ताकि आपको इस बीमारी में रिकवरी कम समय में मिल जाए
इंटरस्टीशियल लंग डिजीज (Interstitial Lung Disease) का इलाज
- इंडस्ट्रियल लुंग डिसीसिस इलाज डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर करते हैं
- आपको बता दें ज्यादातर इसका इलाज दवाओं के माध्यम से किया जाता है
- इसके अलावा अगर गंभीर लक्षण है तो ऐसे में सीटी स्कैन, एक्स-रे और अन्य तकनीक
- जैसे की सोनोग्राफी के माध्यम से भी इलाज किया जाता है।
- कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं का सेवन करने का सुझाव आपको डॉक्टर अक्सर इस गंभीर बीमारी होने पर देते हैं
- फेफड़ों की बीमारियों के लिए अक्सर कॉर्टिकोस्टेरॉइड यानी कि Prednisone के साथ इलाज किया जाता है।
- अगर आपके फेफड़े में किसी भी तरह का संक्रमण या फिर बलगम जैसी चीजें जमा हो गई है
- तो ऐसे में सीटी स्कैन और एक्स-रे के माध्यम से आप का इलाज किया जाता है
- और सटीक कारण जानने की कोशिश करते हैं
- इंटरस्टीशियल लंग डिजीज बीमारी दवाओं से भी आसानी से ठीक हो जाती है
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने इंटरस्टीशियल लंग डिजीज के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
-
खरीदें 170 Km की रेंज वाली Electric स्कूटर सिर्फ 3 हजार की EMI पर
-
सिर्फ 13 हज़ार की कीमत में खरीद सकते है आप iPhone 13 मोबाइल को, ऑफर यहाँ मिलेगा
-
हर दिन 500 की देहाड़ी से अच्छा हैं 1 हजार की कमाई वाला ये बिज़नस आईडिया
-
BSNL का ये प्लान डेटा है 3 GB डाटा के साथ 455 दिन की वैलिडिटी, देखिये कीमत
-
आधार कार्ड को पेन कार्ड से लिंक करवाना हुआ अनिवार्य, घर बैठे इस तरह करे PAN-Aadhaar linking
-
इस स्कीम में निवेश कर सकते है आप भी लाखो का फंड, सिर्फ 417 रुपये का निवेश करे
-
बिना डिग्री डिप्लोमा के 1 लाख की कमाई के लिए शुरू करे ये बिज़नस
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |