स्किन एलर्जी क्यो होती हैं जानिए, लक्षण, और इलाज: कई लोगों को स्किन एलर्जी की बड़ी समस्या होती है किसी भी पदार्थ को छूने से या फिर किसी भी चीज के संपर्क में आने से उन्हें अक्सर स्किन स्किन एलर्जी होती है जिनमें उनके शरीर पर खुजली या फिर लाल चकत्ते जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं एलर्जी वैसे कोई गंभीर बीमारी नहीं है इसका कारण यूनिट सिस्टम भी माना जाता है कई लोगों को स्किन एलर्जी कुछ चीजों से होती है चाहे वह खाने की चीजें हो या फिर जीवन जरूरत में उपयोग आने वाली चीजें हो लेकिन अगर आप स्किन एलर्जी से पीड़ित है तो हम इस आर्टिकल में स्किन एलर्जी के कारण लक्षण और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इलाज के बारे में बताएंगे
स्किन एलर्जी के लक्षण क्या है? जानिए – Skin allergy Ke lakshan in Hindi
- स्किन एलर्जी होने पर शरीर पर लाल चकत्ते हो जाते हैं और लगातार खुजली होती है
- सके अलावा अगर आप ज्यादा रोशनी में जाते हैं तो त्वचा में जलन महसूस होती है
- आपको बता दें स्किन एलर्जी का कारण कुछ रसायन डस्ट या फिर केमिकल चीजे एलर्जी का कारण बनती है
- जिन लोगों को किसी भी रसायन आलिया केमिकल चीजों की एलर्जी है उसे स्किन एलर्जी होने की संभावना अधिक होती हैं।
नीचे स्किन एलर्जी होने के कुछ लक्षणों के बारे में बताएं बताया है
- लाल चकत्ते
- लगातार खुजली
- फुंसी उत्पन्न होना
- त्वचा पर जलन
- स्किन पर क्रैक आना
- त्वचा पर पशिना आना
- फोड़े होना
स्किन एलर्जी का घरेलू क्या है? जानिए Skin Allergy Ka gharelu Upay in Hindi
ओटमील
- ओटमील त्वचा की समस्या के लिए काफी कारगर उपाय है
- अगर आपको लगातार त्वचा पर जलन हो रही है या फिर सूजन और लाल चकत्ते जैसी समस्या है
- तो आप को ओटमील का सेवन करना चाहिए ओटमील को पीसकर एक पाउडर बना लेना है
- ओटमील को पाउडर बना लेना है उसके बाद उस पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर बाद अपनी त्वचा पर लगाना है
- लेकिन लगाने से पहले एक बात का ध्यान जरूर रखें कि पानी ज्यादा गर्म ना हो
- आपको यह उपाय दिन में दो से तीन बार करना है
- इससे स्किन एलर्जी से आपको छुटकारा निजात मिले निजात छुटकारा मिल जाएगा
दूध का सेवन
- दूध का सेवन करने से भी आपको स्किन एलर्जी से छुटकारा मिलेगा
- दूध में बैक्टीरिया को खत्म करने का खास गुण मौजूद होता है
- आपको पहले दूध को थोड़ा उबाल लेना है बाद में ठंडा होने के बाद इसका सेवन करना है
- यह उपाय आपको दिन में कम से कम 2 बार करना है इससे आपको त्वचा में होने वाली जलन और खुजली में राहत मिलेगी
एलोवेरा
- एलोवेरा स्किन बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए काफी कारगर माना जाता है
- इसलिए अगर आपको स्क्रीन पर लगातार जलन होती है या फिर खुजली होती है
- ऐसे में आपको एलोवेरा के छिलके को प्रभावित वाली जगह पर थोड़ी देर के लिए रखना चाहिए
- इससे आपको खुजली में और जलन में राहत मिलेगी
स्किन एलर्जी क्रीम
- अगर आपको स्किन एलर्जी की समस्या लगातार होती है या फिर आपको किसी चीज से एलर्जी है
- जिसके छूने से या इस्तेमाल करने से आपको स्किन एलर्जी होती है तो ऐसे में स्किन एलर्जी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए
- जिनमें ओवर-द-काउंटर हाइड्रोकार्टिसोन या कैलामाइन (calamine) लोशन काफी कारगर मानी जाती है
- यह क्रीम आपको खुजली और जलन होने जैसी समस्या में राहत देती है
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने स्किन एलर्जी के, लक्षण, और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApps Chaanel |