LIC Jeevan Labh Plan ,Lic Jeevan Labh in Hindi

भारतीय जीवन बीमा निगम का यह प्लान non-linked एंडोमेंट प्लान है। इस प्लान की शुरुआत साल 2016 से हुई थी। यह प्लान बहुत ही लोकप्रिय और चर्चित प्लान है। इस प्लान में लोग बहुत ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। क्योंकि इस प्लान में ब्याज दर काफी ज्यादा है। एलआईसी द्वारा निर्धारित की गई ब्याज दर इस प्लान में 50 रुपए प्रति हजार के हिसाब से है। आज हम इस आर्टिकल में एलआईसी जीवन लाभ प्लान , LIC Jeevan Labh Plan , Lic Jeevan Labh Policy , Features & Benefits , Lic Jeevan Labh Review , Lic Jeevan Labh Premium Calculator , Lic Jeevan Labh in Hindi , Lic Jeevan Labh 836 Surrender Value Calculator , Lic Jeevan Labh 936 Maturity Calculator , Lic Jeevan Labh Interest Rate , Lic Jeevan Labh Agent Commission , Lic Jeevan Labh Calculator 936  के बारे में पूरी जानकारी पर समीक्षा करेंगे।
LIC Jeevan Labh  (table no:- 936):- एलआईसी का यह प्लान सीमित प्रीमियम भुगतान योजना के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है, की इस प्लान की अवधि कुछ निश्चित की गई है। इस प्लान की अवधि 3 हिस्सों में बटी हुई है। उसके अलावा आप अपनी मनचाही अवधि इस प्लान के अंतर्गत नहीं ले सकते हैं। इस प्लान पॉलिसी अवधि के तीन विकल्प पॉलिसी धारक के सामने होते हैं पहला 16 वर्ष, दूसरा 21 वर्ष और तीसरा 25 वर्ष।
इस पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान की अवधि पॉलिसी अवधि से अलग होती है। एलआईसी  की दूसरी पॉलिसी या जैसे न्यू एंडोमेंट प्लान और जीवन आनंद में पॉलिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि समान ही होती है। लेकिन इस प्लान में प्रीमियम भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि अलग अलग है। जो नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई है।
प्रीमियम भुगतान अवधि:- 
16 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए 10 वर्ष
21 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए 15 वर्ष
25 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए 16 वर्ष
मतलब यह है कि 16 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेने पर आपको 10 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा। उसके पश्चात 5 वर्ष तक आपके द्वारा भरा गया, पैसा एलआईसी में जमा रहेगा और 16 वर्ष होने पर आपको परिपक्वता लाभ मिलेगा। उसी तरह से दूसरी पॉलिसी अवधि में 15 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा और 21 वर्ष पर परिपक्वता लाभ मिलेगा।
 तीसरी पॉलिसी अवधि में 16 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा और 25 वर्ष तक परिपक्वता लाभ मिलेगा। इन तीनों अवधि में ब्याज दर भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। 16 वर्ष और 21 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए ₹40 प्रति हजार के हिसाब से ब्याज दर कैलकुलेट की जाएगी। लेकिन 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि के दौरान ₹50 प्रति हजार के हिसाब से ब्याज दर कैलकुलेट होगी।
इस प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम 8 वर्ष की उम्र होना जरूरी है। अधिकतम उम्र पॉलिसी अवधि के आधार पर अलग-अलग रखी गई है। 16 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेने वाले व्यक्ति के लिए अधिकतम उम्र 59 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 21 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेने वाले व्यक्ति की उम्र 54 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेने वाले व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्लान के लिए न्यूनतम बीमा राशि ₹200000 रखी गई है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। साथ ही साथ इस योजना में दुर्घटना मृत्यु और विकलांग लाभ राइडर भी खरीद सकते हैं। बाकी प्लान की तरह इस प्लान में भी इनकम टैक्स बेनिफिट प्रदान होगा।
LIC Jeevan Labh Plan Maturity Calculator :- इस पॉलिसी का मैच्योरिटी केलकुलेटर अलग-अलग पॉलिसी अवधि के आधार पर अलग-अलग है। यदि कोई 18 वर्ष का व्यक्ति इस प्लान के अंतर्गत दो लाख का बीमा लेना चाहता है। तो तीनों पॉलिसी अवधि मैं कुछ इस प्रकार से परिपक्वता लाभ की गणना होगी।
1. व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है और व्यक्ति दो लाख का बीमा लेना चाहता है। 16 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेने के लिए व्यक्ति को 10 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा और 18 वर्ष की उम्र के लिए ₹17351 वार्षिक प्रीमियम पॉलिसी धारक को 10 वर्ष तक भरना होगा। उसके पश्चात 16 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद ₹342000 परिपक्वता लाभ के रूप में पॉलिसी धारक को दिया जाएगा।
2. यदि व्यक्ति 21 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेता है। तो व्यक्ति को 15 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा। अतः 18 वर्ष की उम्र वाले व्यक्ति के लिए वार्षिक प्रीमियम ₹11153 आएगा। 15 वर्ष प्रीमियम भरने के पश्चात 21 वर्ष पूरे होने के बाद पॉलिसी धारक को ₹417500 का परिपक्वता लाभ इस पॉलिसी अवधि के अंतर्गत प्रदान होगा।
3. यदि व्यक्ति 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेना चाहता है। तो व्यक्ति को 16 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा। अतः 18 वर्ष की उम्र के लिए वार्षिक प्रीमियम 9475 रुपए आएगा। 16 वर्ष प्रीमियम भरने के पश्चात पॉलिसी धारक को 25 वर्ष पूरे होने के बाद ₹540000 का परिपक्वता लाभ पॉलिसी अवधि के अंतर्गत दिया जाएगा।
LIC Jeevan Labh Plan Death Benefits:- एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी अवधि के दौरान किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। तो उस स्थिति में पॉलिसी धारक के उत्तराधिकारी को पॉलिसी धारक का मृत्यु लाभ प्रदान कराया जाएगा। पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की नॉर्मल मृत्यु होने के पश्चात बीमा धन का 125% या वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या भरे गए प्रीमियम का 105% इन तीनों में से जो राशि अधिक होगी, वह पॉलिसी धारक के उत्तराधिकारी को दी जाएगी। यदि पॉलिसी धारक ने पॉलिसी खरीदते वक्त दुर्घटना हितलाभ लिया है और पॉलिसी धारक की मृत्यु दुर्घटना में हो जाती है। तो ऐसी स्थिति में बीमा धन का 125% के साथ-साथ एक बीमा धनराशि और प्रदान करवाई जाएगी।
Jeevan Labh Surrender & Loan condition:-  जीवन लाभ पॉलिसी को यदि कोई व्यक्ति बीच में बंद करवाना चाहता है या अपनी पॉलिसी पर लोन लेना चाहता है। तो इसके लिए पॉलिसी धारक को न्यूनतम 2 वर्ष तक प्रीमियम भरना जरूरी है। उसके पश्चात पॉलिसी धारक यदि पॉलिसी को सरेंडर करवाना चाहता है। तो भरे गए प्रीमियम का कुछ हिस्सा एलआईसी काटकर पॉलिसी धारक को बाकी की राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर देगी। यदि व्यक्ति अपनी पॉलिसी पर लोन लेना चाहता है। तो व्यक्ति द्वारा भरे गए प्रीमियम का 90% पॉलिसी धारक को लोन दे दिया जाएगा।

Leave a Comment