Low Budget Trip In India : भारत की इन 3 जगहों पर 15 हजार रुपए में करें Tour, नाम जान कर आप भी हेरान हो जाओगे:- हेल्लो दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी आपको लिए tour से जुडी जानकारी लेकर आये है हर बबर हम आपके लिए विदेश tour लेके आते है लेकिन इस बार हम भारत में घुमने के लिए 3 जगह लेके आये है जिन्हें आप Low Budget के साथ भी एन्जॉय कर सकते है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से बात करते है
Low Budget Trip In India
जैसा की आपको पता है की मार्च और अप्रैल के महीने में लोग सबसे ज्यादा पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं लेकिन कम बजट में सब कुछ हो जाए, ऐसा बहुत कम होता है चलिए आपको बताते हैं कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप लगभग 15 हजार रुपए खर्च कर घूम सकते हैं
ऋषिकेश, उत्तराखंड
- आपको तो पता ही है उत्तराखंड का ऋषिकेश युवकों के बीच काफी मशहूर है
- ज्यादातर लोग यहां अपने दोस्तों के साथ रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग का मजा लेने के लिए पहुंचते हैं
- सदियों पुराने मंदिरों और आश्रमों से घिरा ऋषिकेश हर पर्यटक को अपनी तरफ खींचता है
- ऋषिकेश की गंगा आरती में शामिल होने एक लिए दूर-दूर से लोग आते हैं
- रिवर राफ्टिंग के लिए भी ये जगह सबसे ज्यादा फेमस है
- योग और मेडिटेशन करने के लिए भी ये एक अद्भुत जगह है
- यहां आप लगकभग 15 हजार रुपए खर्च कर 3 से 4 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं
जैसलरमेर, राजस्थान
- राजस्थान के जैसलमेर को- द गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है
- जैसलमेर अपने अनूठे पीले बलुआ पत्थर की वास्तुकला के लिए दुनियाभर में फेमस है
- जैसलमेर में पर्यटक कई एतिहासिक किलों को देखने और रेगिस्तान में कैंपिंग करने के लिए आते हैं
- ये शहर अपनी खूबसूरत मिररवर्क कढ़ाई, हाथों से बुनी गई शॉल और ऊंट के बालों से बने कंबल और कालीनों के लिए फेमस है
- जैसलमेर में आप गर्मियों के समय नहीं घूम सकते लेकिन मार्च के महीने में यहां मौसम अच्छा रहता है तो आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं
- आप करीब 15 हजार रुपए में 3 से 4 दिन के लिए जैसलमेर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं
कनातल, उत्तराखंड
- उत्तराखंड का कनातल एक फेमस हिल स्टेशन है
- ये खूबसूरत जगह सेब के बागों और और छोटे-छोटे घरों से घिरी हुई है
- ये अद्भुत नजारा आप चोटियों से देख सकते हैं
- यहां आप ट्रैकिंग और कैम्पिंग का मजा भी ले सकते हैं
- आपको पहाड़ों के बीच रहकर प्राकृतिक नजारों को देखने का मजा लेना है तो आप कनातल घूमने के लिए जा सकते हैं
- यहां 3 से 4 दिन घमने के लिए आपको लगभग 15 हजार रुपए खर्च करने होंगे
Read Also :-
- पीएम किसान मानधन योजना : हर महीना मिलेगी 3,000 रुपये पेंशन, जानिए पूरी सचाई
- क्या आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो जानिए इन पांच सस्ते जगहों के बारे में जहा 1 रुपए में भी मिल जाएगी बहुत कुछ
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Low Budget Trip In India : भारत की इन 3 जगहों पर 15 हजार रुपए में करें Tour, नाम जान कर आप भी हेरान हो जाओगे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApps Chaanel |