मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी 2021 :- मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं हम इस पोस्ट में आप को मकर संक्रांति के बारे में 10 टॉप शायरी बताने वाले है। ये शायरी अपने रिश्तेदारों, भाई ,बहन ,के बीच के तौर पर भेज सकते हैं|
1.) पंग पंग सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशी से भरी रहे,
यह है हमारी मनोकामनाएं,
हैप्पी मकर संक्रांति_____
*********
2.) तन मैं मस्ती, मन में उमंग
देख कर सबको अपनापन,
गुड में जैसे मीठा पन,
हो के साथ हम उड़ाए पतंग,
और भर दे आकाश में अपने रंग,
और बढ़ा दे खुशियों की लहर
********
3.) तिल हम हैं, और गुल आप
मिठाई हम है, मिठास आप
साल के पहले त्योहार से,
हो रही है आज शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से
“हैप्पी मकर संक्रांति”
*******
4.) दिल को धड़कन से पहले,
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिन पहले ही हमारी ओर से
” हैप्पी मकर संक्रांति”
*********
5.) मीठे मीठे गुड में मिल गया” तिल ”
उड़ी पतंग में खिल गया “दिल”
चलो उड़ाए पतंग सब लोग मिलकर,
आओ सब साथ मिलकर बोले
” हैप्पी मकर संक्रांति”
********
6.) बाजरे की रोटी,, नींबू का अचार
सूरज की किरण, चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार,
हर जीवन हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार,
********
8.) बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के निकले बिना दिन की शुरुआत नहीं होती,
हम जानते हैं हमारे बिना विश किए,
त्योहार की शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को हमारी
“मकर संक्रांति हार्दिक शुभकामनाएं”
*********
9.) पतंग का नशा ,
मांझे की धार,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगो का त्योहार
” हैप्पी मकर संक्रांति”
********
10.) फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन का सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार
तहे दिल से हमने यह पैगाम भेजा है,
“हैप्पी मकर संक्रांति”
Get 50% OFF On All 1 Year Hosting Plan (ERICN50 ) Buy Now |
लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें Subscribe Now |
अब आप फॉलो को Google News App पर Follow Now |
कैसा लगा हमारा ये आलेख, अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें |