Makar Sankranti 2021 :- यह तो हम सभी जानते है की मकर संक्राति का त्यौहार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है संक्राति को पुरे देश में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है और यह सूर्य के सक्रमण का त्यौहार होता है इस दिन को सूर्य के राशि परिवर्तन को ही संक्राति कहते है क्योकि एक जगह से दूसरी जगह जाने या एक दूसरे का मिलना ही संक्राति होती है। और इस दिन सूर्ये उतरायण में होता है लेकिन पृथ्वी का उत्तरी गोलद्ध सूर्य की और मुड़ जाता है इतिहास के अनुसार इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है।
मकर संक्राति मनाने का तरीका :- यह तो हम सभी जानते हैं कि मकर सकरात का त्यौहार 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है वहीं हिंदी महीनों के अनुसार मकर संक्रांति माघ महीने के पहले दिन मनाया जाता है और मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करने का संकेत होता है मकर संक्रांति के दिन अन्य अन्य धर्म कार्य किए जाते हैं इस दिन चीटियों को और को वह को भोजन करने से हमें प्रीतो की शांति प्राप्त होती है मकर संक्रांति का त्योहार ग्रीष्म ऋतु का मैं प्रवेश करते हैं और गर्म दिन का आभास होने लगता है इस त्यौहार को सूर्य का त्यौहार भी कहते हैं।
मकर संक्रांति खान पान स्पेशल:-मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अलग अलग राज्यों शहरों और गांवों में अपनी अपनी रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है सभी जगह का खान पान रहन सहन अलग अलग होता है वहीं राजस्थान में मकर संक्रांति दिन गुड़ और दिल के लड्डू बनाकर इस त्यौहार को मनाया जाता है और संस्कृत के दिन गुड तेल कंबल फल आदि दान पुण्य कर कर लाभ मिलता है और पुण्य कार्य होता है और मकर संक्रांति का त्योहार राजस्थान में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |