मात्र 50,000 रूपए देकर घर ले आएं मारुति ऑल्टो K10, दमदार माइलेज के साथ धाकड़ फीचर्स : यदि आप कम बजट के साथ दमदार फीचर्स वाली गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छा ऑपशन सामने आया है। जिससे आप अपने सपने को साकार कर सकते है। आज हम आपको मारूती की ऐसी कार के बारे में बता रहे है जो कम खर्चे के साथ दमदार कार है।
मारुति सुजुकी अपनी दमदार कार पर शानदार डील्स दे रही है, जिनका इस्तेमाल आप अपने शौक को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। Maruti Suzuki Alto K10 एक बेहतरीन कार है जिसका माइलेज भी बढ़िया है। यह कार बिना पेट्रोल के सीएनजी से चलती है। आप इस कार को सिर्फ 50,000 रुपये में घर ले जा सकते हैं।
जानिए गाड़ी की शोरूम में कितनी कीमत
मारुति ऑल्टो 800 (सीएनजी) केवल एक वेरिएंट LXI में आती है।इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है, जिसकी ऑनरोड आपको लगभग 5.55 लाख रुपये कीमत देनी होगी। आप 50,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ 50,000 रुपये का लोन ले सकते हैं और ऋण की अवधि 5 साल की होगी। अगर आप 50,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ कार खरीदते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 10,600 रुपये की ईएमआई देनी होगी। 5 साल की कुल अवधि में आपको सिर्फ 1,37,173 रुपये ज्यादा देने होंगे।
Read More
- ओ तेरी! गुलाबी 20 के नोट पर आखिर में लिखा यह नंबर तो 6 लाख रुपये में घर बैठे करें सेल, जानिए तरीका
- LIC SCHEME: धांसू स्कीम मचा रही गदर, बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 27 लाख रुपये, जल्द करें यह काम
जानिए इंजन की खासियत
मारुति की इस कार में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह 48PS और 69Nm का पावर बनाता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी पर चलने पर आउटपुट घटकर 41 PS और 60 एनएम हो जाता है। मारुति सुजुकी के अनुसार, पेट्रोल के लिए उनका माइलेज लगभग 22.05kmpl और CNG के लिए 31.59kmpl है।