Mukhyamantri Kirayedar Bijali Meter Yojana 2021 : इस आलेख में मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना दिल्ली, Mukhyamantri Kirayedar Bijali Meter Yojana, मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना दिल्ली आवश्यक दस्तावेज, मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना दिल्ली योजना के लाभ, मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना आवेदन, Mukhyamantri Kirayedar Bijali Meter Yojana आदि के बारे में विस्तार से बतया गया हैं।
मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना दिल्ली( Mukhyamantri Kirayedar Bijali Meter Yojana 2021 )
CM अरविन्द केजरीवाल द्वारा किरायेदार बिजली मीटर योजना की घोषणा 25 सितम्बर 2019 को की गयी है। योजना का उद्देश्य दिल्ली में किराये पर रहने वाले लोगों को सस्ती बिजली का लाभ उपलब्ध करवाना है। क्योंकि दिल्ली में बिजली सस्ती होने के बावजूद मकान मालिक किरायेदारों से पुरानी बिजली की दर से पैसा वसूलते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा योजना को लांच किया गया है।
मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना दिल्ली आवश्यक दस्तावेज :-
1.)आवासीय प्रमाण पत्र
2.)किरायेदार होने का प्रमाण
3.)किरायेदार का पहचान दस्तावेज
मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना दिल्ली योजना के लाभ :-
1.)बिजली का उपयोग केवल घरेलू उपयोग के लिए किया जा सकेगा।
2.)इस योजना के तहत 200 यूनिट बिजली खर्च होने तक बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
3.)200 से 400 यूनिट बिजली का उपयोग करने पर बिजली का 50 पर्सेंट सब्सिडी प्राप्त होगा।
यह भी पढ़े :-
1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
2.)एकल-द्वि पुत्री योजना 2018
4.)इससे दिल्लीवासियों को सस्ती तथा फ्री बिजली मिलेगी।
5.)32 से 3300000 घरों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
6.)इस योजना के तहत अब मकान मालिक किरायेदारों से बिजली का बिल अधिक नहीं वसूल कर सकेगा।
मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना आवेदन :-
1.)इस योजना में आवेदन के लिए बिजली विभाग से संपर्क करना होगा।
2.)बिजली विभाग कर्मचारी या मुखिया आपको प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए कहेगा।
3.)इसके बाद बिजली विभाग कर्मचारी आपके घर पर या जो किराए पर लिया गया घर है उपयुक्त जगह पर मीटर लगाएगा।
4.)अब आपको आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने होंगे।
5.)आपको ₹6000 मीटर के लिए सिक्योरिटी धनराशि देनी होगी।
6.)यह सारी प्रक्रिया होने के बाद बिजली विभाग आपको एक प्रीपेड मीटर उपलब्ध करवाएगा इसके बाद आप किराएदार बिजली मीटर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
1.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना
2.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
3.)युवा सहकार योजना
4.)जिओ फाइबर के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
5.)स्वर्ण मुद्रीकरण योजना क्या हैं इसमे अकाउंट कैसे ओपन करें
अपने परिवार दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं |
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApps Chaanel |