दिसंबर में देश में एक अरब एक्टिव मोबाइल यूजर्स, एयरटेल इस मामले में सबसे आगे: मोबाइल फोन यूजर्स पर से रिलायंस जियो (Reliance Jio) का जादू का खत्म होता दिख रहा है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने दिसंबर 2020 में लगातार 5वें माह जियो से ज्यादा यूजर अपने नेटवर्क पर जोड़े हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर माह में एयरटेल के नेटवर्क पर 40 लाख से ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर जुड़े। वहीं जियो के नेटवर्क पर जुड़ने वाले वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.7 लाख रही।
किस कंपनी का कितना हो गया यूजर बेस
ट्राई का मोबाइल यूजर डाटा दर्शाता है कि दिसंबर में एयरटेल का यूजर बेस बढ़कर 33.87 करोड़ हो गया। वहीं जियो का यूजर बेस बढ़कर 40.87 करोड़ से ज्यादा यूजर का रहा। घाटे में चल ही वोडाफोन आइडिया का यूजर बेस दिसंबर 2020 में घटकर 28.42 करोड़ यूजर का रह गया। बता दें कि एयरटेल ने दिसंबर 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 854 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। जियो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15.5 फीसदी बढ़कर 3,489 करोड़ पर पहुंच गया।
जाने जिओ के कोनसे प्लान पर मिलता है सबसे ज्यादा Jio Mart Maha Cashback
किस नेटवर्क पर कितने यूजर एक्टिव
किसी मोबाइल नेटवर्क पर एक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या दर्शाने वाले विजिटर लोकेशन रजिस्टर (Visitor Location Register) के मुताबिक, एयरटेल के कुल यूजर्स में से 97.1 फीसदी एक्टिव हैं। जियो के लिए यह आंकड़ा 80.23 फीसदी और वोडाफोन आइडिया के लिए 90.26 फीसदी का है।
E Shram Card Payment Status: खाते में अब तक नहीं आए 1000 रुपये
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 36%, उसके बाद भारती एयरटेल के पास 30.81%, वोडाफोन आइडिया के साथ 23%, बीएसएनएल और एमटीएनएल के पास क्रमशः 9.90% और 0.28% यूजर बेस है। हालांकि खबरों की मानें तो रिलायंस जियो अपने कुल यूजर पूल से जो यूजर्स एक्टिव नहीं है उनको हटाने के लिए काम कर रहा है। इसके साथ ही, प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी ने कम आय वाले यूजर्स को BSNL के नेटवर्क पर जाने के लिए प्रेरित किया, ऐसा हम मान सकते हैं।
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको दिसंबर में देश में एक अरब एक्टिव मोबाइल यूजर्स, एयरटेल इस मामले में सबसे आगे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApps Chaanel |