Pradhan Mantri Digital Saksharta Abhiyan | प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवेदन

इस आलेख में Pradhan Mantri Digital Saksharta Abhiyan,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है?,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का लक्ष्य,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पात्रता,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवेदन,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान ट्रेनिंग प्रोसेस,Pradhan Mantri Digital Saksharta Abhiyan आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं|

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है?:केन्द्र सरकार ने 6 करोड़ ग्रामीणों को डिजिटली साक्षर करने के लिए यह योजना तैयार की है. इस योजना के सम्बन्ध में बजट के दौरान घोषणा की गई थी. इन 6 करोड़ लोगों को ​डिजिटल साक्षर बनाने का लक्ष्य 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके पूरा हो जाने के बाद सबसे बड़ा लाभ बैंकिंग सेक्टर को होने वाला है क्योंकि डिजिटल साक्षर व्यक्ति अपने रूपयों का लेन—देन इंटरनेट और ऐसे ही दूसरे माध्यमों से करने लग जाएगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. इतने बड़े काम को पूरा करने के लिए 2 हजार 351 करोड़ रूपये की बड़ी राशि के बजट का प्रावधान किया गया है. उम्मीद तो यह भी जताई जा रही है कि इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेने के बाद इंडिया को कैशलेस बनाने का उद्देश्य प्राप्त करना भी सरल हो जाएगा. इस योजना में इस बात की व्यवस्था की गई है, कि डिजिटल ट्रेनिंग न सिर्फ ग्रामीणों को ही दी जाएगी, बल्कि ऐसे लोगों को भी डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा जो आगे चलकर ट्रेनर के तौर पर विकसित होकर और लोगों को भी डिजिटल साक्षरता से जोड़ सकें. पहले साल में 25 लाख लोगों को यह ट्रेनिंग या प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे दूसरे साल में बढ़ाकर 275 लाख कर दिया जाएगा और तीसरे साल में इसके लक्ष्य को विराट बनाते हुए 300 लाख लोगों को इस तरह के प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें डिजिटल साक्षर बना दिया जाएगा. इस तरह इस पूरे कार्यक्रम के दौरान 6 सौ लाख लोग प्र​शिक्षित हो जाएंगे| इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने 2.5 लाख पंचायतों में से हरेक से 300 लोगों को चयन करने का फैसला लिया है और इन 300 लोगों को सबसे पहले डिजिटली साक्षर करने का प्लान बनाया गया है|

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का लक्ष्य:-
1.)इस योजना की शुरुआत 2017 में की गई थी जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 6 करोड़ लोगो को बेसिक डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण प्रदान करना है।
2.)इस योजना के माध्यम से ग्रामीण लोगो को कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्ट फोन जैसे डिजिटल उपकरणों को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह बदलते भारत में अपने रोजमर्रा के जीवन का इस्तेमाल कर सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सके।
3.)इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि वह ऑनलाइन सम्बंधित सभी काम कर सके जैसे डिजिटल लेन देन, रेलवे टिकट की बुकिंग, पासपोर्ट, बिल पेमेंट और अन्य सरकारी सेवाएं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पात्रता:
1.)इस योजना के लिए आवेदक ग्रामीण क्षेत्रों का रहने वाला होना चाहिए और उसने डिजिटल साक्षरता प्राप्त ना की हो।
2.)इस अभियान के लिए 14 से 60 वर्ष तक की आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

1.)प्रधानमंत्री आवास योजना 2021

2.)प्रधानमंत्री जनधन योजना 2021

3.)प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना 2021

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवेदन:
1.)इस योजना में कोई भी नये उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक https://pmgdisha.info/login पर क्लिक करना होगा. और इसके बाद उन्हें ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करना होगा|

web site :-https://pmgdisha.info/login
2.)इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड है अतः यहाँ आवेदकों को अपना 12 अंकों का आधार नंबर देना आवश्यक है|
3.)इसके बाद अगला चरण ई – केवाईसी है जोकि या तो फिंगरप्रिंट स्कैन करके या आँखों को स्कैन करके या मोबाइल फोन में ओटीपी सत्यापित करके किया जा सकता है. जिनके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर या रेटीना स्कैनर नहीं है, तो वे तीसरे विकल्प को चुन सकते हैं जोकि मोबाइल फोन ओटीपी सत्यापन है|
4.)इसके लिए आपको वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा, जिसमें ओटीपी भेजा जायेगा. सही ओटीपी इंटर करने के बाद आपको ‘वैलिडेट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा|
5.)फिर आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी सभी जानकारी की जाँच कर सकते हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद छात्र उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके अपना नया अकाउंट खोल सकते हैं|

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान ट्रेनिंग प्रोसेस:-
1.)सबसे पहले अभ्यर्थी का इसके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होता है। यह आप स्वयं व अपने ट्रेनिंग सेण्टर की मदद से कर सकते है।
2.)रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रेनर के द्वारा वीडियो की मदद से अभ्यर्थी को पढ़ाया जाता है।
3.)अभ्यर्थीयों को डिजिटल उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियों से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षण सहायता दी जाती है।
4.)USSD/UPI/e-Wallet आदि का उपयोग कर अभ्यर्थीयों द्वारा डिजिटल लेनदेन कराया जाता है। हर अभ्यर्थी को कम से कम 5 ट्रांसक्शन करनी होती है।
5.)ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थी इसका ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण जरूरी होता है।

ईमेल आईडी:- [email protected]
हेल्पलाइन:-1800 3000 3468

यह भी पढ़े :-

1.)SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

2.)मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना आवेदन

3.)आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना

4.)पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई