Rajasthan Budget 2020-21:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में के शुरुआत में सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय बजट में जनता को सिर्फ यकीन करवाने की कोशिश करवाई गई, लेकिन हमे यकीन से आगे भी बढ़ना है बहुत कुछ आगे करके ऊंचाइयों पर चढ़ना है. सीएम गहलोत ने शेर पढ़ते हुए कहा कि हम तो तूफानों से टकराकर कारवां चलाते है. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार शुरू से ही सामाजिक न्याय, सर्वधर्म संभव और गरीबी उन्मूलन के साथ काम कर रही है. बजट की ताजा घोषणाएं निम्न प्रकार है:-
बेरोजगर युवाओं के लिए 75000 पदो भर्ती:-सीएम ने कहा कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं को दूर करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, जिसके चलते विभिन्न विभागों के 75000 पदों पर इस वर्ष भर्ती की जाएगी.
इन भर्तियों की हुई घोषणा:-
1.)शिक्षा विभाग में 26 हजार पदों की भर्ती होगी
2.)एनर्जी में 9 हजार
3.)पीएचडी में 1400
4.)ग्रामीण विकास में 5 हजार पदों की भर्ती होगी
5.)4446 कृषि के अंदर
6.)750 आईटी में
7.)800 मेडिकल में
8.)15000 हायर एजुकेशन में
9.)1000 स्किल एंड एंप्लॉयमेंट में
10)1500 फॉरेस्ट में
11.)1474 होम में
12.)4000 एनर्जी में
13.)9000 पीएचईडी में
14.)1400 पीडब्ल्यूडी में
15.)जेएनके 1305
16.)डब्ल्यू आर डी में 2000
17.)ग्रामीण विकास पंचायती राज में 5160
18.)ट्रांसपोर्ट में 104
19.)सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट में 250
20.)वूमेन एंपावरमेंट में 300
21.)मेडिकल एजुकेशन में 269 पद
किसानों के लिए खास बजट:-अपने बजट भाषण में के शुरुआत में सीएम गहलोत ने किसानों को फोकस करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ‘खेती में जान, तो सशक्त किसान’. इसको को ध्यान में रखते हुए सीएम ने प्रदेश में 1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष की घोषणा की. वहीं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा और प्राकृतिक खाद बीज तैयार किए जाएंगे. एक लाख मैट्रिक टन डीएपी दो लाख मैट्रिक टन यूरिया का भी भंडारण करवाया जाएगा|
किसान सेवा पोर्टल किया शुरू:-अपने भाषण में सीएम ने कहा कि सहकारिता में फरवरी 19 को किसान सेवा पोर्टल राज्य सरकार ने शुरू किया है. जिसमें 5000000 किसान उपयोग कर चुके हैं. किसान इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर ऑनलाइन ले सकेंगे. साथ ही यह पोर्टल सरकार के नीति निर्धारण में भी काम आएगा|
किसानों के लिए खास घोषणाएं:-
1.)1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष की घोषणा|
2.)कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम के तहत बहु उपयोगी किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा|
3.)किसान ज्ञान धारा कार्यक्रम के तहत 2 करोड़ खर्च होंगे|
4.)बूंद बूंद फसल सिंचाई पद्धति को बढ़ावा दिया जाएगा|
5.)आने वाले समय में पात्र किसानों के ऋण माफी की प्रक्रिया को अपनाकर किसानों को लाभ दिलवाया जाएगा|
6.)सहकारी बैंकों से 16000 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य|
7.)ब्याज मुक्त ऋण योजना हमने 12-13 में लागू की थी उस योजना को यथावत रखा जाएगा|
8.)किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा|
9.)ब्याजमुक्त फसली ऋण के लिए 150 करोड़ का अनुदान की घोषणा|
10.)100 जीएसएस गोदामों का निर्माण करवाया जाएगा|
11.)प्रत्येक पंचायत समितियों में नंदी शालाएं बनाई जाएंगी|
12.)आवारा पशुओं से मिलेगी निजात|
13.)छोटे छोटे गांवों को सड़कों से जोड़ेंगे|
गहलोत सरकार के बजट कि अन्य घोषणाएं इस प्रकार है:-
-लाडनूं कुचामन डेगाना नागौर के कुल 1926 ढाणियों में रहने वाले 315000 की आबादी को लाभान्वित करने के लिए परियोजना स्वीकृत
– बीकानेर में भी पेयजल परियोजना की 11 लाख 40000 आबादी को परियोजना पेयजल
– जवाई बाध से शिवगंज ग्रामीण क्षेत्र के लिए पेयजल परियोजना के लिए ‘
– डीपीआर तैयार की जाएगी
– नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की भी स्थापना की घोषणा
– MSME के नये कानून बनाने का जिक्र’
– उद्यमियों को प्रतिस्पर्धा के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की घोषणा
– 10 करोड़ तक के ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा
मुख्यमंत्री आवास योजना 2019
– इसमें स्वयं सहायता समूहों को भी चिन्हित किया जाएगा
– इसके लिए 2019 2020 में 50 करोड़ और ढाई वर्षों में 200 करोड़ का प्रावधान होगा
– 3 वर्ष तक बिना रजिस्ट्रेशन उद्योग चलाने की मंजूरी वाला पहला राज्य
– इस समय ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई है जिसके कारण से अवैध खनन बढ़ गया है
– राज्य में बजरी माफिया पनप गए हैं पिछली सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की
– भ्रष्टाचार की इस बहती गंगा में ईमानदार लोग भी भ्रष्ट हो गए हैं यह गंगा किसे बहाती है यह जांच का विषय है
– राज्य में मौहल्ला और जनता क्लीनिक खोले जाएंगे
– निशुल्क जांच की सुविधा 70 से बढ़ाकर 90 कराने की घोषणा
– मेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी अस्पतालों में होंगी जांच
– किडनी,हार्ट और कैंसर जैसे गंभीर रोग की दवाएं निशुल्क दवा योजना में शामिल
– साथ ही कुल 104 प्रकार की नई दवाएं भी इसमें शामिल करने की घोषणाएं
– गुटखा आदि खाने की रोक की योजना बनेगी
– श्री गंगानगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा
– 50 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी संस्थान बनाने की घोषणा
– इस केंद्र में गांधी दर्शन म्यूजियम भी बनाया जाएगा
– राजीव गांधी जल संचय योजना शुरू करने की भी घोषणा
– प्रदेश के गांवों में मास्टर प्लान बनाए जांएगे
– वृद्धावस्था, विधवा और निशक्त पेंशन बढ़ाने की घोषणा
– पेंशन में वृद्धि से 62 लाख पेंशनधारियों को लाभ
– गंगापुर सिटी के वर्तमान चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा’
– शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य के चिकित्सा संस्थानों में ‘
– इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट उपलब्ध करवाई जाएगी’
– अस्पतालों में 500 बेड बढ़ाये जाएंगे’
– राज्य के कुचामन सिटी में अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी’
– जोधपुर में एक्सीलेटर मशीन की सौगात मिली ‘
– कैंसर रोगियों को मिलेगा लाभ’
– गुटखा आदि खाने की रोक की योजना बनेगी’
– श्री गंगानगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा’
– दूसरा बड़ा तेल उत्पादक राज्य राजस्थान होगा रिफाइनरी के बाद
– इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी
– वाहन प्रदूषण में कमी लाने,पर्यावरण संरक्षण के लिए प्राथमिकता
– सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी पुलिस विभाग को उपकरण
– चिकित्सा विभाग को ट्रोमा सेंटर,लैब आदि की स्थापना के कार्य करवाए जाएंगे
– इलेक्ट्रिकल व्हीकल नीति लाई जाएगी
– सदन के सभी सदस्यों से आग्रह किया
– रोड सेफ्टी जागरूकता के लिए करें काम
– मंत्रियों का एक समूह भी बनाया जाएगा जो समय-समय पर सुझाव देगा
– आवासन मंडल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी छूट, 50 प्रतिशत तक की छूट देकर नीलामी कराई जाएगी
– स्टांप ड्यूटी प्रकिया को किया गया और आसान
– फैमिली सेटेलमेंट 8% स्टांप ड्यूटी को पूर्णता माफ करने की घोषणा
– शहीदों के आश्रितों के लिए भू हस्तांतरण पर स्टाम्प ड्यूटी संबन्धी छूट
– राजस्थान स्टांप अधिनियम 1980 की धारा 3 में संशोधन का प्रस्ताव
– राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी 2015 के तहत स्टांप ड्यूटी समाप्त करने की घोषणा
– पात्र व्यक्तियों द्वारा स्टार्टअप में 10लाख तक के ऋण दस्तावेजों पर छूट
– DMIC में जोधपुर मारवाड़ स्पेशल इकोनॉमिक जॉन घोषित किया जाएगा
– बेरोजगार युवकों को 1लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा
– प्रदेश में चौपहिया के गैर परिवहन वाहन महंगे
– LPG, CNG के वाहनों में कर की छूट
– छूट 25% से बढ़ाकर 50% करने का प्रस्ताव
– अवैध मदिरा का काम करने वालों के लिए 10 करोड़ की नवजीवन योजना
– सैनिकों के सम्मान में पत्नी,पुत्र माता-पिता को आवासीय मकान, भूमि पर रजिस्ट्री में छूट
– फैमिली सेटलमेंट पर एक प्रतिशत स्टांप डूयटी माफ
– स्टार्ट अप के लिए 18 लाख तक ऋण पर स्टांप ड्यूटी छूट
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना
– जीएसटी एक्ट में नवीन प्रावधान
– राजस्थान निवेश योजना प्रोत्साहन योजना के लिए काम
– पदक विजेताओं को 25 बीघा भूमि दी जाएगी
– राज्य आपदा सेंटर की स्थापना होगी
– प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मुबंई में रियायती दरों पर आवास व्यवस्था
– अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए पेंशन योजना दोबारा लागू होगी
– पत्रकारों और साहित्यकारों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे
– संविदाकर्मियों के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन
– सचिवालय में स्वागत कक्ष को ठीक किया जाएगा
– 31 मार्च तक कर्ज चुकाने वाले किसानों को नहीं देना होगा ब्याज
– 10 लाख तक के ऋण दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी समाप्त करने की घोषणा
1.)राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
2.)Berojgari Bhatta Form Rajasthan 3.)राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना |
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब देखें |
घर बैठे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें |
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें |
Free Head Writing Notes , Test Series Download Now |
Subscribe Our Telegram Channel |
अपने परिवार दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारतीय गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं| |
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |