E Pass Rajasthan , कोरोना ई-पास कैसे बनवायें ऑनलाइन

COVID-19 E-Pass Apply Online , E Pass Rajasthan , Documents Required To Obtain Curfew E-Pass , Rajasthan Lockdown e Pass Apply Online Now ,राजस्थान लॉकडाउन ई पास ऑनलाइन , लॉकडाउन के दौरान कैसे पाएं ई-पास , How to get e-pass for lockdown , Rajasthan Lockdown e Pass , Apply Online/ Rajasthan Curfew ePass Online Application Form /Complete Detail , राजस्थान लॉकडाउन ई पास – ऑनलाइन आवेदन करें, राजस्थान कर्फ्यू ईपास ऑनलाइन आवेदन पत्र / पूरा विवरण , कोरोना ई-पास कैसे बनवायें ऑनलाइन , COVID-19 E-Pass Apply Online कर्फ्यू पास,

कोरोना वायरस के कारण पूरे राजस्थान में 3 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन के चलते पूरे राजस्थान के लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं कई प्रकार की जरूरी सुविधाएं जैसे:-  दवाइयां, हॉस्पिटल, फल, दूध,सब्जी, किराना, राशन इत्यादि सामान की दुकानें खुद ही रखने के आदेश हैं। हालांकि इनके लिए भी राजस्थान सरकार द्वारा ही पास जारी किए गए हैं। उनको ऑनलाइन बनवाने के पश्चात जरूरी सामान बेचने वाले लोग अपनी दुकान खुली रख सकते हैं।

राजस्थान लॉक डाउन ई-पास ऑनलाइन जारी करवाया जाता है। राजस्थान राज्य के लोग जो लोग अवधि के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। वे लोग ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान में E-pass लिए कैसे आवेदन करें इसके बारे में बताएंगे।

E Pass Rajasthan क्या है:-  यहां एक ऑनलाइन इंटरनेट जनरेटर पास है जिसके माध्यम से राज्य में जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्ति अपनी दुकानें खुली रख सकते हैं और राजस्थान राज्य में इन सुविधाओं को लॉक डाउन के दौरान भी लोगों के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न ना हो और जरूरी सभी समान की सप्लाई लोगों तक निरंतर होती रहे, इसके लिए राजस्थान में ई – पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Rajasthan E-Pass से इन सुविधाओं को मिलेगी अनुमति:-  राजस्थान सरकार द्वारा इन ई पास ऑनलाइन जारी करवाए जा रहे हैं। जो व्यक्ति जरूरी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। वे लोग  E Pass बना सकते हैं। उन्हीं लोगों को ई – पास प्रदान किया जाएगा। जो नीचे दी गई सुविधाओं में से किसी एक सुविधा के हिस्सेदार है। 

1.) पुलिस सुविधाएं

2.) विद्युत सुविधाएं

3.)  जल सुविधाएं

4.) फूड सप्लाई

5.) टेलीकॉम सर्विस

6.)  इंटरनेट सर्विस

7.) डेयरी की दुकान

8.) किराणे की दुकान

9.) राशन पानी की दुकान

10.) मेडिकल सुविधाएं

11.) बैंक सुविधा

यह सभी सुविधाएं राजस्थान के सभी जिलों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। यह सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्ति को राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया जा सकता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राजस्थान  E Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( Rajasthan Lockdown e Pass Apply Online Now) :-  राजस्थान में lock down अवधी के दौरान जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्ति की E-Pass प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें। 

1.) सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में Rajcop Citizen App  सर्च करें।

  1. अब इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और डाउनलोड होने के पश्चात इंस्टॉल कर ले।
  1. जब आप के मोबाइल में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाता है। तो इस एप्लीकेशन को ओपन करें। एप्लीकेशन में लोगिन करने के लिए आपके पास SSOID और पासवर्ड होना जरूरी है।
  1. SSOID बनाने के लिए राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSOID आईडी बना ले। 
  1. जब आप अपनी SSOID बना लेते हैं। उसके पश्चात Rajcop Citizen App को ओपन करके इस एप्लीकेशन में लॉगिन करें।
  1. इस एप्लीकेशन में लॉगिन होने के पश्चात होम पेज पर आपको lock down e pass एक ऑप्शन नजर आएगा।
  1. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात ई पास के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर दे। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे कुछ जनरल जानकारी पूछी जाती है, उसे अच्छे से भरें।
  1. उसके पश्चात इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर ले। जैसे ही आप यह  सबमिट करते हैं। तो आपके सामने एक एप्लीकेशन नंबर दिखाया जाता है। उस एप्लीकेशन नंबर के आधार पर आप अपने पास को ट्रैक कर सकते हैं।
  1. यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म कुछ समय के लिए रिव्यू में रहता है। उसके पश्चात आपको ईमेल या एसएमएस के जरिए ईपास जारी कर दिया जाता है। 

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई