राजस्थान शौचालय योजना 2021

इस आलेख में शौचालय निर्माण हेतु आवेदन पत्र राजस्थान , शौचालय योजना लिस्ट 2021, Sochalay Yojana Form Pdf in Hindi Rajasthan , शौचालय प्रमाण पत्र Pdf Rajasthan , Pm Sochalay Yojana List 2021 , Sochalay Form Pdf Rajasthan , Pradhan Mantri Sochalay Yojana 2021आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

राजस्थान शौचालय योजना 2021 क्या है :-स्वच्छ भारत मिशन शौचालय राजस्थान योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा दिनांक 18 जुलाई, 2014 को विधानसभा में राज्य को अगले 3 वर्षों में, यानि-वर्ष 2021-22 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त बनाने की घोषणा की गई है।इन परिसरों का निर्माण उन ग्राम पंचायतों में किया जाएगा, जहां पारिवारिक शौचालयों के निर्माण के लिए गांव में जगह की कमी हो और समुदाय/ग्राम पंचायत उनके परिचालन एवं रख-रखाव की ज़िम्मेदारी लें। सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु अधिकतम रूपये 2 लाख/-(केन्द्र का अंश-60% राज्य का अंश-30% एवं समुदाय का अंश-10%) का प्रावधान है। ग्राम पंचायत द्वारा 10 प्रतिशत की सहयोग राशि समुदाय द्वारा/ग्राम पंचायत के निजी संसाधन से उपलब्ध करानी होगी। सामुदायिक शौचालय बनने के उपरान्त ग्राम पंचायत/ट्रस्ट आदि द्वारा रख- रखाव और पानी की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु घोषणा-पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ज़िला स्तर से स्वीकृति जारी की जाती है।

राजस्थान शौचालय योजना 2021 के उददेश्‍य:-
1.)ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार लाना।
2.)वर्ष 2021तक स्वच्छ भारत का विज़न प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रांे में स्वच्छता कवरेज की गति तेज़ करना और सभी ग्राम पंचायतों को निर्मल स्तर तक लाना।
3.)जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्थाई स्वच्छता को बढ़ावा देकर, समुदाय को और पंचायती राज संस्थाओं को प्रेरित करना।
4.)पारिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित एवं स्थाई स्वच्छता के लिए लागत-प्रभावी संगत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना।
5.)ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण साफ-सफाई के लिए वैज्ञानिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, समुदाय-प्रबंधित प्रणालियों का विकास कराना।

शौचालय निर्माण योजना के लिए दस्तावेज:-
1.)स्थाई प्रमाण पत्र
2.)आधार कार्ड की फोटो कॉपी
3.)बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
4.)आय प्रमाण पत्र
5.)वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी

शौचालय निर्माण योजना राजस्थान के लिए योग्यता ( Eligibility for Toilet Construction Plan Rajasthan ) :- 
1.)राजस्थान सरकार ने शौचालय निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें निर्धारित की हैं। 2.)इनके योग्य व्यक्ति ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं। जो इस प्रकार से हैं।
3.)शौचालय निर्माण योजना का लाभ उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगा जो नए शौचालय बना रहे हैं।
4.)इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग (People Living Below Poverty Line) ही प्राप्त कर सकते हैं।
5.)इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जिनके पास पहले से ही शौचालय हैं। और वो दोबारा शौचालय का निर्माण करना चाहते हैं।
6.)सभी बी.पी.एल.(BPL) परिवार तथा गरीबी रेखा से ऊपर वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमान्त किसानों, वास भूमिवाले, भूमिहीन श्रमिक, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों और महिला मुखिया परिवार इस योजना के पात्र है।

शौचालय निर्माण योजना के लाभ:-
1.)राजस्थान राज्य में शौचालय बनने से सभी लोगों को लाभ प्राप्त होंगें। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।
2.)“शौचालय निर्माण योजना” (Shauchalay Nirman Yojana) के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्तियों को शौचालय बनाने के लिए सरकार की तरफ से 12 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
3.)राजस्थान राज्य में इस योजना के शुरू होने से स्वच्छ भारत मिशन भी पूरा होगा।
4.)इस योजना से ग्रामीण लोगों को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा।

राजस्थान शौचालय योजना राशि:-
अब हम आपको बताएंगे कि राजस्थान सरकार द्वारा टॉयलेट निर्माण के लिए राशि दी जा रही है ताकि आप शौचालय बनवा सके |
सरकार का मानना है कि पैसों की कमी के कारण शौचालय नहीं बना पाते हैं| इसी कमी को दूर करने के लिए और राजस्थान स्वच्छ रहे इसलिए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय (IHHL) इकाईयों के निर्माण एवं उपयोग करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में रूपये 12000/-(केन्द्र का अंश 60% यानि-रूपये 7200/- एवं राज्य का अंश 40%यानि-रूपये 4800/- इस प्रकार कुल-12000 रूपये) दिए जाने का प्रावधान है।

यह भी जाने :-

राजस्थान शौचालय निर्माण ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया:-
1.)पात्र परिवारों के द्वारा शौचालय के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में आवेदन किया जाता है|
2.)जिसकी स्वीकृति सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा दी जायेगी।
3.)लाभार्थी द्वारा स्वयं की राशि से अपने घर में निश्चित डिज़ाइन के आधार पर शौचालय का निर्माण किया जाता है।
4.)निर्मित शौचालय में जल की उपलब्धता हेतु पानी की टंकी एवं हाथ धोने की सुविधा होनी चाहिए।
5.)लाभार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा शौचालय का उपयोग किया जाना चाहिए।
6.)पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय के सत्यापन के बाद लाभार्थी के खाते में या चेक के द्वारा भुगतान किए जाने का प्रावधान है।

शौचालय निर्माण योजना राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
1.)इसके लिए आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट Official Website के लिंक पर क्लिक करना होगा।
2.)अगर आप “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत आवेदन करना चाहते हैं। तो इस लिंक पर Official Website क्लिक करें।

3.)अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। अब आपको न्यू एप्लिकेंट (New Applicant) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4.)अगले पेज में एप्लिकेंट रेजिस्ट्रेशन (Applicant Registration) का पेज दिखेगा।


यहाँ पर आपको निम्न जानकारियाँ दर्ज करनी होगी।
1.)नाम
2.)मोबाइल नंबर
3.)ईमेल
4.)पता
5.)राज्य का नाम
6.)आईडी टाइप
7.)आईडी नंबर
8.)अब दिए हुए को दर्ज करें। और रजिस्टर बटन (Register Button) पर क्लिक करें।

ऑफिसियल वेबसाइट
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें 

Leave a Comment