Reet Level 1 Document Verification 2022 : कैसे करे वेरिफिकेशन साथ ही इन बातो का रखे ध्यान :- जैसा कली आप सब को पता है की रीट लेवल 1 के वेरिफिकेशन की प्रकिया शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम दिनाक 10 है इसलिए आप जल्द से जल्द अपना वेरिफिकेशन करवा ले साथ ही में कुछ बातो का ध्यान भी रखे वो हम आपको आगे बतायेगे पहले हम आपको बता देते ह की आपको वेरिफिकेशन कैसे करवाना है तो चलिए अब हम शुरू करते है
REET Level 1 Document Verification कैसे करे
- सबसे पहले आपको रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने Applicant Registration ऑप्शन आएगा
- जहां पर आप को क्लिक करके Registration के लिए आगे बढ़ना है.
- दिए गए instructions को सावधानी से पढ़ें |
- आप दिए गए instructions को हिंदी भाषा में भी पढ़ सकते हैं
- इसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए close बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको Application Number, Mobile Number, Date of Birth एवं Captcha कोड भरना होगा.
- यहां पर आवेदन पत्र भरते समय दिए गए मोबाइल नंबर ही आपको देने हैं, यानी कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपको इस में डालने हैं.
- इसके बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना है,
- इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक 6 अंको का ओटीपी प्राप्त होगा
- आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें
- आपके सामने SMS Validation की एक Link खुलकर आएगी मैं आपको अपना 6 अंकों का OTP डालकर verify करना है,
- इसके बाद आप का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा और आपको अपनी Login ID & Password अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा.
- दोबारा फिर से Login करने के लिए आपको Home tab पर दिए गए Applicant Login पर क्लिक करना है
- आपको जो Login ID & Password प्राप्त हुए हैं, उनको डालते हुए एक बार फिर से लॉगइन करना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, इसको आपको वापस SMS Validation वाले बॉक्स में भरना है, अब Verify वाले बटन पर क्लिक करना है.
- क्योंकि यहां एक टू स्टेप वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, इसीलिए आपसे दो बार otp भरने के लिए पूछा जा रहा है.
- इसके बाद आपके सामने एक Dashboard खुल जाएगा
- जहां पर आपके सामने Documents Uploaded? Yes के नाम से एक Link आएगा, इस पर आपको क्लिक करना है
- इस Dashboard मैं आप यह आसानी से समझ सकते हैं कि रीट लेवल वन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन 2022 के लिए प्रक्रिया किस तरह से चलेगी
- इस प्रकार आप अपना रीट वेरिफिकेशन आसानी से कर सकते हो
वेरिफिकेशन के समय इन बातो का रखे ध्यान
- आपके रजिस्टर नंबर से ही लॉग इन करे
- सभी डाक्यूमेंट्स की साइज़ 200 KB से अधिक नही होनी चाइये
- साथ ही में जब भी वेरिफिकेशन कर उससे पहले डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह स्केन करवा ले
- आप चाहे तो ये सब इ मित्र वाले से भी करवा सकते है
People Also Ask
REET Level 1 Document Verification कैसे करे ?
ये जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी
REET Level 1 Document Verification किन बातो का रखे ध्यान ?
ये जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी
READ ALSO:- Earn Money By Flipkart Shopsy App: दोस्तों के शोपिंग करने पर पैसा कैसे कमाये
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Reet Level 1 Document Verification 2022 : कैसे करे वेरिफिकेशन साथ ही इन बातो का रखे ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApps Chaanel |