RS-CIT Syllabus : आरएससीआईटी सिलेबस क्या है

RS-CIT Syllabus :  दोस्तों आरएससीआईटी सिलेबस क्या होता है और आरएससीआईटी सिलेबस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें आज के इस आर्टिकल में हम आपको आरएससीआईटी सिलेबस के बारे में विस्तार से बताएंगे

RS-CIT क्या है

दोस्तो आपको पता होगा की RS-CIT का फुल फॉर्म क्या होता है। Rajasthan State Certificate of Information and Technology . यह राजस्थान राज्य का कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण कोर्स है। यदि आप इस कोर्स को कर लेते है। तो राज्य में निकलने वाली सभी सरकारी नौकरी में अप्लाई कर सकते हैं।

राजस्थान में RS-CIT का कोर्स वर्ष 2009 में RKCL के द्वारा शुरू किया गया था। पहले इसका नाम Rajasthan Knowledge Corporation Limited यानी RKCL . अब सरकार ने इसके नाम को बदल को RS-CIT कर दिया। इस संस्थान का मुख्य कार्यालय जयपुर में स्थित है। RS-CIT कंप्यूटर का सबसे बेसिक से कोर्स है। इस कोर्स को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी राजस्थान सरकार के द्वारा डिजिटल साक्षारता को बढ़ावा देने के लिए इसको शुरू किया गया है।

कंप्यूटर प्रमाण पत्र पाने के लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जिसमें से आपको 35 प्रशन होते है। एक क्वेश्चन 2 नंबर का होता है। पेपर को पूरा करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है।

RS-CIT से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

● इस कोर्स को राजस्थान में राज्य में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए इस कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है। यह कोर्स आपके पास नही है तो आप फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है।

● RS-CIT कोर्स को करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 5 पास होनी चाहिए।

● अब राजस्थान में भी गवर्नमेंट भर्ती आयेगी उसमे इस कोर्स को कंपलसरी कर दिया गया है।

● कोर्स को करने की अवधि 3 माह की है।

यह भी पढें :- RS-CIT क्या है और RS-CIT करने के फायदे

RS-CIT Syllabus क्या हैं

 

RS-CIT में कौन कौन सा सिलेबस आता है। यहां पर आपको सारा विवरण दिया जा रहा है।

● Introduction Of Computer

● Computer System

● Exploring Your Computer

● Introduction To Internet

● Digital Payment and Plateform

● Internet Applications

● Digital Service For Citizen Of Rajasthan

● Exploring Common Citizen Centric Service

● Working With Mobile Device (Smartphone)

● MS-World

● MS-EXCEL

● MS Power Point

● Cyber Security and Awareness

● Managing Your Computer

● Getting More From Our Computer

तो यह सब सिलेबस RS-CIT में आता है। यह आपके मुख्य टॉपिक है। अब इसके पार्ट भी है जो निम्न है।

 

1 Introduction Of Computer

◆ Benifit Of Computer System

◆ Use Of Computer

◆ Hardware & Software

 

2. Computer System

◆ Starting a Computer

◆ Major Components of a Computer

 

3. Input / Output Devices

◆ Input Devices

◆ Output Devices

◆ Storage Devices / Media

◆ Checking a Computer System Configuration

 

3. Exploring Your Computer

Type Of Desktop Operating System

◆ Dos

◆ Windows

◆ Linux

Windows /File Explorer

◆ Direct Structure and Paths

◆ Working With Files/Folders/ Shortcut

Starring An Applications

◆ Word Pad
◆ Microsoft Office
◆ Typing Practice

 

4. Introduction Of Internet

◆ What’s is Internet

How To Connect/ Access Internet

◆ Morden
◆ ISP

Type Of Internet Connectivity

◆ Wi-fi
◆ Dail Up
◆ Broadband

Opening A website

◆ Uniform Resource Locater (URL)

◆ Domain Name System

◆ Web Browser

Search the Web

◆ Search Engine

◆ Wikipedia

HOW To Email Creation

◆ Accessing E-mail

◆ Sending E-Mail

◆ Various Email Options (CC, BCC, Attachments etc)

राजस्थान की कुछ उपयोगी वेबसाइट्स

● राज्य गवर्नमेंट पोर्टल

● RPSC Website Application Portal

● RTE Portal

इसके अलावा और भी राजस्थान की मुख्य वेबसाइट हैं।

पेमेंट करने का डिजिटल तरीका / ऑनलाइन बैंकिंग

● खाता खोलने से होने वाले लाभ

● ऑनलाइन बैंकिंग से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ कैसे ले।

● भामाशाह एकाउंट और जन धन खाता को कैसे खोले

Online Payment Mode

◆ Through Debit Card

◆ Rupay Card Payment

◆ Credit Card Payment

◆ Net Banking Payment

◆ Use Of POS Machine

Mobile Wallets

◆ Benefits Of Mobile Wallet

◆ Paytm

◆ SBI Buddy

◆ Mobile Wallet Service Provider

◆ BHIM

◆ Unified Payment Interface (UPI)

● Fees Charge

 

5. Internet Applications in Rajasthan

● Rajasthan Online Store

● Online Shopping Website

Social Networking Website

● Facebook
● Twitter
● Instagram

Online Education / E- Learning

◆ eGyaan

◆ Free Course Available on IIt Sites

◆ Mooc

◆ HTE Portal (Rajasthan Govt Portal)

Job Search Registration

● Employment Department
● Private Website ( Naukari or Times Job Etc.)

Digital Signature

E-Sign
Digital Signature

Digital Service For Citizen Of Rajasthan State

● राजस्थान ई-गवर्नमेंट पोर्टल

● इसके अलावा और भी कई डिजिटल सर्विस है जैसे की

ई-मित्र- राजस्थान राज्य के लोग ई- मित्र के माध्यम से अपने लिए भामाशाह कार्ड और अन्य प्रकार के दस्तावेज को बनवा सकते है। यदि आप अपना बैंक खाता खोलना चाहते है। तो वो भी ई- मित्र की दुकान पर जाकर खुलवा सकते है।

● भामाशाह स्कीम – भामाशाह कार्ड क्या है। इस फॉर्म को कैसे भरे। और इसको कैसे बनवाया जाए। इस कार्ड के द्वारा सरकार लोगों को राशन उपलब्ध करवाती है। और भी कई प्रकार की सुविधा इसके माध्यम से मिलती है।

● भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना – भामाशाह बीमा योजना क्या है। और इसमें किस प्रकार जुड़ सकते है। इसके लिए आपको अपने पास की ई मित्र की दुकान पर जाना होगा। सरकार की सभी नई और पुरानी योजनाओ को आप ई- मित्र की दुकान पर जाकर पूछ और फॉर्म को भर सकते है। साथ ही मे भामाशाह सृजन योजना भी एक नई योजना आयी है। इसके बारे में भी पता कर सकते है।

ई- पब्लिक डिस्ट्रिकब्यूशन सिस्टम – इस वेबसाइट के द्वारा आप अपने राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को देख सकते है। और यदि आपने नया राशन कार्ड को बनवाया है तो उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है।

कॉमन सिटीजन सर्विस के मुख्य कार्य

◆ आधार सर्विस – अपने नए आधार कार्ड को बनवा सकते है। आधार को अपडेट कर सकते है। आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से कैसे लिंक करे। अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को आधार सर्विस के माध्यम से अटेच करवा सकते है।

◆ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्विस

नए पैन कार्ड को बनवा और उसमें किसी भी प्रकार का अपडेट आप करवा सकते है। साथ ही आप ऑनलाइन आईटीआर भी दाखिल कर सकते है।

◆ पासपोर्ट सेवा सर्विसेज

नए पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन आप कर सकते है।

◆ टिकट बुकिंग सर्विसेज

किसी भी प्रकार की ट्रेन बुकिंग को आप कॉमन सिटीजन सर्विस को बुक करवा सकते है। और ट्रेन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को आप यहां से ले सकते हैं।

● नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल

वोटर लिस्ट नाम बढ़ावाना, या करेक्शन करवाना और दोबारा से नए वोटर आईडी कार्ड को बनवाया जा सकता है।

ऐसी ही कई प्रकार की सुविधा कॉमन सिटीजन सर्विस पर मिल जाएगी।

आशा करता हु आपको RS-CIT कोर्स से सम्बन्धित सारे सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई