इस आलेख में SBI कृषक उत्थान योजना,SBI Krishak Utthan Yojana, SBI कृषक उत्थान योजना के आवेदन के लिए पात्रता,SBI कृषक उत्थान योजना लिए आवश्यक दस्तावेज़,SBI कृषक उत्थान योजना में मिलने वाली ऋण राशि,SBI कृषक उत्थान योजना में आवेदन की प्रक्रिया, आदि के बारे में विस्तार से बतया गया है |
SBI कृषक उत्थान योजना(SBI Krishak Utthan Yojana):- इस योजना का उद्देश्य उत्पादन एवं उपभोग के लिए लघु अवधि के ऋण उपलब्ध करवाना है ताकि किराएदार किसानों, बंटाईदारों और मौखिक पट्टाधारियों की जरूरतें पूरी हो सकें, ये वे लोग हैं जिनके पास न तो जमीन होने का कोई अभिलेख होता है और न ही इनके पास फसल उगाने का दावा करने के कोई कागजात होते हैं | इस ऋण से कृषि उत्पादन कार्यों से उनकी आय बढाने में मदद मिलेगी |इन्हीं भूमिहीन किसानों के कृषि आय को बढ़ाने तथा उनकी फसल की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से, उन्हें आर्थिक सहायता पहुँचाने हेतु ,भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा लघु अवधि ऋण देने की योजना बनायीं है।
SBI कृषक उत्थान योजना के आवेदन के लिए पात्रता:-
1.)इस योजना के तहत भूमिहीन किसान, बंटाईदार, मौखिक पट्टेधारी, किरायेदार किसान जिनके नाम 2.)भूमि होने का कोई दस्तावेज़ न हो ऋण का लाभ उठा सकते हैं।
3.)किसान के पास अपने स्थायी घर के पते का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
4.)आवेदक किसान कम से कम २ वर्ष से अपने स्थायी पते पर रह रहा हो।
5.)किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।
यह भी पढ़े :-
1.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना
2.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
SBI कृषक उत्थान योजना लिए आवश्यक दस्तावेज़:-
1.)आधार कार्ड
2.)घर के स्थायी पते का प्रमाण पत्र
3.)पहचान पत्र
4.)बैंक द्वारा निर्धरित प्रारूप में लिखित नोटरीकृत शपथ पत्र
SBI कृषक उत्थान योजना में मिलने वाली ऋण राशि :-
अधिकतम रू. 1 लाख , इसमें उपभोग ऋण अधिकतम रू. 20,000/- होगा |
SBI कृषक उत्थान योजना में आवेदन की प्रक्रिया:-
ऋण के आवेदन की जानकारी के लिए अपने निकट के स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा से संपर्क करें अथवा अपने गाँव में आने वाले एसबीआई बैंक के विपणन अधिकारी (मार्केटिंग आफिसर) से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
1.)कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन
2.)प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021
3.)SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड
4.)स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना