पेट में अल्सर के लक्षण और घरेलू इलाज: पेट में हल्का दर्द या फिर पेट में जलन महसूस होना यह अल्सर का कारण हो सकता है। कुछ लोगों को अक्सर अल्सर की समस्या रहती है । हालांकि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है । बल्कि इस समस्या के कई कारण आपकी जीवनशैली से जुड़े हुए हैं। जैसा कि आप जानते हैं, आज की लाइफ स्टाइल गलत खानपान और बुरी आदतों से भरी पड़ी है। जिसके कारण हम कई बीमारियों को आगाज करते हैं । ऐसे में अल्सर भी उन बीमारियों में से एक है। आज इस आर्टिकल में हम आपको अल्सर के लक्षण कारण और फायदेमंद घरेलू उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएं जिसे अपनाकर आप अल्सर जैसी समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं
जानिए पेट में अल्सर किसे कहते है? | Stomach Ulcer kise kahte hai in Hindi
- पेट हमारे स्वास्थ्य का मुख्य अंग माना जाता है अगर आपका पेट खराब है इसका सीधा असर आपके पूरे शरीर पर पड़ता है
- ऐसे में अल्सर भी आपकी जीवन शैली पर गहरा प्रभाव डालता है
- आपको बता दें अल्सर होने पर भोजन को पचाने में मदद करने वाला एसिड जब पेट की दीवारों से आंतों को नुकसान पहुंचाता है तब अल्सर जैसी समस्या पैदा होती है
- आपको बता दें मेडिकल भाषा में अल्सर को डुओडेनल अल्सर (Duodenal Ulcer) गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric Ulcer) पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcers) अगर आपको अल्सर जैसी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए
- क्योंकि इस बीमारी को नजरअंदाज करने से आंतों संबंधित कई तरह की गंभीर बीमारी हो सकती है और अल्सर के लक्षण भी बेहद गंभीर होते हैं
पेट में अल्सर (Stomach Ulcer) क्यो होता है? जानिए कारण
- मेडिकल दुनिया में कई गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिसका इलाज समय पर होना बेहद जरूरी है
- ऐसे में अल्सर भी उन बीमारियों में से एक है लेकिन बीमारी होने का मुख्य कारण पता होना बेहद जरूरी है
- अल्सर होने के मुख्य कारण पेट में एसिड का बढ़ना पेट में ट्यूमर बनना, टिश्यू में सूजन मसालेदार खानपान का सेवन करना
- तनाव महसूस होना, हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया से होने वाला इन्फेक्शन
- ज्यादा तरीला खाना खाना, ऐसे कई साधारण और नॉर्मल कारण कारण माने जाते हैं
- ज्यादातर यह बीमारी आपकी जीवनशैली से जुड़ी है और ज्यादातर अल्सर की समस्या गलत खानपान, ज्यादा नमकीन वाला खाना खाना। जैसी चीजों से होती है
जानिए पेट में अल्सर के लक्षण | Stomach Ulcer ke lakshan in Hindi
- पेट में अल्सर होने पर आपको शुरुआती साधारण लक्षण होते हैं
- जैसा कि पेट में जलन महसूस होना,पेट में हल्का दर्द होना, ऐसे कई तरह के साधारण लक्षण देखने को मिलते हैं
- ज्यादातर मामलों में खाना खाने के बाद एक खाली होने पर आपको अधिक दर्द होता है
- मल त्याग कर के दौरान पेट में कष्टदायक दर्द महसूस होना,
- उसके बाद पेट में कभी कबार अधिक जलन महसूस होना
- अल्सर के मुख्य लक्षण भूख की कमी, वजन घटना, पेट फूलना, उल्टी आना, गैस की समस्या
- जैसे कई लक्षण अल्सर की बीमारी होने पर देखने को मिलते हैं
- हमने जो बताया यह लक्षण देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए
- क्योंकि यह गंभीर बीमारी और अल्सर जैसी बीमारी का संकेत माना जाता है
पेट में अल्सर (Stomach Ulcer) के लिए घरेलू उपाय
- अल्सर आप घर बैठे घरेलू उपचार के माध्यम से भी ठीक कर सकते हैं हालांकि कुछ मामलों में डॉक्टर के इलाज की जरूरत पड़ती है
- हमने जो बताया ऐसे लक्षण आपको देखने को मिले तो आपको सबसे पहले घरेलू उपचार अजमान चाहिए
- अगर उसके बावजूद अल्सर में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं होता तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए
- वैसे हमने पेट में अल्सर के घरेलू उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है
1.शहद–Honey
- शहद भले ही सबसे मीठा स्रोत हो लेकिन पेट की किसी भी गंभीर समस्या के लिए इसका इस्तेमाल घरेलू उपचार में किया जाता है
- शहद में ब्लू कोच ऑक्सीडेस नाम का एंजाइम होता है जो किसी भी पेट की समस्या को ठीक करने में मदद करते हैं
- इसके अलावा अल्सर पैदा करने वाले हेलिकोबैक्टर पाइलोरी और बैक्टीरिया जैसे तत्व को नष्ट करते हैं।
- शहद का घरेलू उपचार की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है आप एक गिलास गर्म पानी में दालचीनी और शहद डाल दे
- इन दोनों को अच्छे से मिश्रण करके रोज कम से कम 2 बार सेवन करें
- यह उपाय आपको दो हफ्तों तक करना है 2 हफ्तों के भीतर अल्सर जैसी समस्या जड़ से ठीक हो जाएंगी
2.केला-Banana
- केले में फॉस्फेटिडिलकोलाइन (Phosphatidylcholine) और पेक्टिन (Pectin) जैसे गुण मौजूद होते हैं जो पेट के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं।
- इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी केले का सबसे बड़ा योगदान होता है
- हालांकि हर कोई केले का सेवन करता है और ज्यादातर लोगों के फेवरेट फलों में से एक माना जाता है
- आपको अल्सर जैसी समस्या हो ऐसे में आपको कच्चे केले का सेवन करना चाहिए
- जिससे पेप्टिक अल्सर के पेट में बनने से रोकता है।
- केले का घरेलू उपाय की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है
- केले का आप सीधे तौर पर सेवन कर सकते हैं इसके अलावा कच्चे केले को पकाकर सब्जी के रूप में सेवन कर सकते हैं
- रोजाना कम से कम तीन चार केले खाने से अल्सर जैसी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा
- इसके अलावा पेट संबंधित किसी भी समस्या में आपको राहत मिलेगी
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पेट में अल्सर के लक्षण और घरेलू इलाज के बारे में दिलचस्प महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।