जानिए ये 3 आसान तरीके जिनकी मदद से आप बिना Flight Mode में डाले Incoming Call रोक सकते है:- हेल्लो दोस्तों में आज फिर से आपके लिए एक ट्रिक लेके आया हु जिनकी मदद से आपके फ़ोन पर आने वाले Incoming Call को रोक सकते है आज कल सभी लोग स्पैम कॉल्स से परेशान हैं स्पैम कॉल्स के अलावा कई बार ऐसा भी होता है जब आप नार्मल इनकमिंग कॉल को उठाने से भी बचना चाहते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन को फ्लाइट मोड में डाले बिना भी इनकमिंग कॉल को रोक सकते हैं तो चलिए शुरू करते है
इनकमिंग कॉल्स को रोकने के लिए करें ये काम
पहला तरीका
- अपने स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में जाएं और साउंड पर टैप करें।
- इसके बाद ‘डो नॉट डिस्टर्ब’ का ऑप्शन चुनें और कॉल पर क्लिक करें।
- एक बार जब आप कॉल पर टैप करते हैं, तो पॉपअप मेनू से Do not Allow Any Calls को सिलेक्ट करें।
- अब allow repeat Callers टॉगल को ऑफ कर दें।
दूसरा तरीका
- इसके लिए आप फ़ोन में कॉल सेटिंग पर जाएं।
- कॉल सेटिंग में आपको एडवांस्ड सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Call Barring’ का ऑप्शन नजर आने लगेगा।
- अब all Incoming calls ऑप्शन पर टैप करें और call Barring पासवर्ड एंटर करें।
- यह पासवर्ड अधिकतर 0000 या 1234 होता है।
- अब Turn On पर टैप करें।
तीसरा तरीका
- इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ‘कॉल सेटिंग’ ऑप्शन पर जाएं।
- फिर आप ‘कॉल फ़ॉरवर्डिंग’ ऑप्शन पर क्लिक करें। एक बार जब आप उस पर क्लिक करते हैं
- तो आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे।
- जिनमें लिखा होगा Always Forward और Forward When Busy है
- इसके बाद Always Forward ऑप्शन को सेलेक्ट करें और एक नंबर दर्ज करें जो या तो बंद है या काम नहीं कर रहा हो।
- फिर, इनेबल बटन पर क्लिक करें।
- इससे आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल बंद हो जाएंगी।
- इसके साथ ही आप बिना किसी समस्या के मोबाइल डेटा का उपयोग भी कर पाएंगे।
Read Also :-
- Airtel Best Prepaid Plan 2022 : 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, अनलिमिटिड कॉलिंग और डाटा भी मिलेगा साथ
- WazirX क्या है इससे पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में आसान तरीका
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जानिए ये 3 आसान तरीके जिनकी मदद से आप बिना Flight Mode में डाले Incoming Call रोक सकते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |