जानिए राजस्थान के लिए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में, इतना सस्ता टूर पैकेज:-हेल्लो दोस्तों आज हम IRCTC के एक टूर पैकेज के बारे में बतायेगे वैसे हम आपकी जानकारी के लिये बता दे की ये टूर पैकेज राजस्थान घुमने के लिये है साथ ही इसके अंतर्गत 8 रात और 9 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर आदि घूमने का मौका मिलेगा तो चलिये अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है
पैकेजे में शामिल है राजस्थान की यह जगह
राजस्थान के ऐतिहासिक महल, राजघरानों की शान-ओ-शौकत, खूबसूरत झीलें और रोमांच पैदा करता रेगिस्तान आपको देखने को मिलेगा, बदलते समय के साथ राजस्थान अपने पुराने वैभव, लोककला-संस्कृति और समाजिक जीवंत को बनाए हुए है इस टूर पैकेज के तहत आपको ये सब नजदीक से देखने और अनुभव करने को मिलेगा
जानिए क्या-क्या शामिल है इस टूर पैकेज में
- इस टूर पैकेज में आपको एयर टिकट और सभी टूरिज्म लोकेशन तक एसी कोच से लाने-ले जाना शामिल है
- साथ ही राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत, अद्भुत कला-संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल है
- इसके साथ ही फूड (नाश्ता और रात का खाना) की सुविधा मिलती है
- डीलक्स होटलों में रुकना और शहर की विजिट में लोकल गाइड साथ रहेगा
नोट :- IRCTC ने ‘रॉयल राजस्थान’ एयर टूर पैकेज की डिटेल्स लोगों तक पहुंचाने के लिए twitter पर एक पोस्ट की है। इसमें लिखा गया है-राजस्थान में श्रेष्ठ किले, महल, स्वादिष्ट व्यंजन, झीलें और रोमांच सभी आपका इंतजार कर रहे हैं 9D/8N के आईआरसीटीसी एयर टूर पैकेज के साथ बुक करें ₹40700/-PP*(प्रति व्यक्ति) से शुरू है
जानिए केसे आवेदन करे टूर के लिये
हम आपकी जानकारी के लिये बता दे की रॉयल राजस्थान के इस एयर टूर पैकेज में आप बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर जैसे विभिन्न जगहों पर घूम सकेंगे आप हवा महल,सिटी पैलेस,जंतर मंतर, जयगढ़ किला, बिड़ला मंदिर,आमेर किला, जलमहल, ऊंट प्रजनन फार्म और देशनोक का (करणी माता) मंदिर जिससे चूहों वाली देवी भी कहा जाता है और जूनागढ़ किला आदि के साथ और भी बहुत कुछ देख पाएंगे जो लोग रॉयल राजस्थान एयर टूर पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं वे IRCTC की वेबसाइट से अपनी सीट बुक करवा सकते हैं
Read Also
- इस योजना में मिलती है हर महीने 5 हजार की पेंशन, आज ही करे शुरू
- अपने रिश्ते में कभी नही करी ये गलती, वरना जल्दी हो जायेगा ब्रेकअप
- इस प्रोडक्ट को बना कर आप भी कमा सकते है हर महीने लाखो, जानिए सबकुछ
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जानिए राजस्थान के लिए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में, इतना सस्ता टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |