गले मे इंफेक्शन के कारण,लक्षण और इलाज

गले मे इंफेक्शन के कारण,लक्षण और इलाज:जब भी किसी व्यक्ति को बुखार टाइफाइड या फिर अन्य बीमारी होती है ऐसे में उन्हें गले में इंफेक्शन जैसी समस्या होती है वैसे गले में इन्फेक्शन होना एक आम बीमारी है इसका इलाज भी आसान है और यह बीमारी आपको कुछ ही दिनों के भीतर ठीक हो जाती है मौसम बदलने के तुरंत बाद हमारे गलत खानपान की वजह से गले में इंफेक्शन हो जाता है हालांकि इसका इलाज भी तुरंत करना बेहद जरूरी है क्योंकि यह समस्या आपकी जीवनशैली पर काफी गहरा प्रभाव डालती है आप ठीक से खा नहीं पाते या फिर आप बेचैन होने लगते हैं इसके अलावा गले में इन्फेक्शन होने से कई तरह के गंभीर और साधारण लक्षण देखने को मिलते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में गले में इन्फेक्शन के लक्षण कारण और इस बीमारी को जड़ से ठीक करने के रामबाण इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे

गले का इन्फेक्शन किसे कहते है? | Throat Infection kise kehte hain in Hindi

  • गले में इन्फेक्शन होना एक आम बीमारी है या संक्रमण या फिर बैक्टीरिया से होने वाले एक सामान्य बीमारी है 
  • यह बीमारी आमतौर पर छोटे उम्र के लोगों को ज्यादा होती है गले में इंफेक्शन होने पर गले में छाले पड़ जाते हैं 
  • खराश आती है, खांसी सर्दी जुखाम जैसी समस्या होती है 
  • गलत खानपान और गंदे पानी या फिर दूषित खानपान का सेवन करने से गले का इन्फेक्शन होता है 
  • कई बार गले में इंफेक्शन होने पर व्यक्ति ठीक से निवाला भी नहीं खा सकता हे गले में इंफेक्शन होने पर कई बार पानी पीने में भी दिक्कत होती है 
  • इसके अलावा गले में जलन होना, गले में दर्द होना, ऐसी कई तरह के लक्षण गले के इन्फेक्शन में देखने को मिलते हैं 
  • हालांकि इसका इलाज बेहद जरूरी है क्योंकि गले में इन्फेक्शन होने से आपके रोजाना जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है

जानिए गले में इन्फेक्शन के लक्षण | Gale Me Infection Ke Lakshan in Hindi 

  • बुखार सिरदर्द, थकान महसूस होना, घबराहट बेचैनी यह सारे लक्षण गले में इन्फेक्शन होने पर देखने को मिलते हैं
  • इसके अलावा कई नॉर्मल लक्षण जैसे कि गले में जलन होना, गले में दर्द होना, खाना ठीक से नहीं खा पाना 
  • पानी निगलने में परेशानी होना ऐसे कई साधारण लक्षण गले में इंफेक्शन होने पर देखने को मिलती है 
  • कुछ लोगों को गंभीर लक्षण भी महसूस होते हैं जैसे कि गले पर सूजन आ जाना श्वास लेने में दिक्कत होना 
  • बलगम जैसी समस्या ऐसे कई लक्षण गले में इंफेक्शन के होते हैं

गले में संक्रमण के मुख्य लक्षण 

  • सफेद धब्बे पड़ जाना
  • गले की लसीका ग्रंथि में सूजन आना
  • भूख कम लगना
  • सिरदर्द होना
  • खाने या निगलते में दिक्कत
  • मुंह के अंदर फफोले पड़ना
  • टॉन्सिल में सूजन
  • बुखार

जानिए गले में इन्फेक्शन क्यो होता है? कारण | Gale Me Infection kyo hota hai In hindi

  • जैसा कि हमने बताया गले में संक्रमण वायरस या फिर बैक्टीरिया के कारण गले में इंफेक्शन होता है 
  • किसी भी नमकीन वाली चीज खाने से भी गले में इंफेक्शन होने की संभावना अधिक होती है 
  • इसके अलावा अगर आप शराब का सेवन करते हैं तंबाकू सिगरेट जैसी चीजों का सेवन करते हैं 
  • ऐसे में गले का इन्फेक्शन होना आम कारण माना जाता है 
  • मौसम बदलने पर सर्दी जुखाम के कारण गले में इंफेक्शन या फिर गले में सूजन जैसी समस्या होती है 
  • फ्लू के कारण संक्रमण होता है जिसके कारण आपको गले में इंफेक्शन होता है 
  • गलत खानपान की वजह से भी गले में इंफेक्शन या बैक्टीरिया के कारण गले में इंफेक्शन होता है 
  • अगर आपको दूसरी कोई बीमारी है जैसे कि टाइफाइड, निमोनिया, डायबिटीज, तेज बुखार सर्दी जुखाम या फिर खांसी जैसे बीमारियों में अक्सर लोगों को गले में इंफेक्शन जैसी समस्या होती

गले में इन्फेक्शन की दवा कौनसी है? | Throat Infection ki Medicines kaunsi hai in Hindi

  • गले में इंफेक्शन होने पर डॉक्टर आपको कई तरह की एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने का सुझाव देते हैं 
  • हालांकि डॉक्टर द्वारा किए जाने वाले इलाज पर निर्भर करता है 
  • इसके अलावा आपके गले में इन्फेक्शन के लक्षण कितने गंभीर है उसके मुताबिक डॉक्टर आपको वायरल इनफेक्शंस और बैक्टीरियल दवाओं का सेवन करने का सुझाव देते हैं 
  • वैसे हमने आपकी जानकारी के लिए नीचे कुछ दवाओं के नाम दिए हैं जो अक्सर डॉक्टर द्वारा सजेशन की जाती है 
  • इसके अलावा इन दवाओं का सेवन करने से पहले  डॉक्टर से इलाज जरूर करवाएं और बिना डॉक्टर की सलाह किसी भी दवा का सेवन ना करें 
  • यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है
  • ऐसक्लेव (Aceclave)
  • अमोक्स क्लू (Amox Cl)
  • बैक्टोक्लेव (Bactoclav)
  • अमोक्सीक्लाव (Amoxyclav)
  • ब्लूमॉक्स Ca (Blumox Ca)
  • एक्मोक्स डीएस (Acmox DS)
  • ऑगमेंटिन (Augmentin)
  • एक्मॉक्स (Acmox)

Notice: किसी भी दवाओं का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह ना करें यह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हमने उल्लेख किया है आपके लक्षणों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर दवाओं का सेवन करने का सुझाव देते हैं इसके अलावा कई तरह के रिपोर्ट और टेस्ट के माध्यम से डॉक्टर आप का इलाज करते हैं किसी भी दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर का संपर्क जरूर करें। बिना डॉक्टर की सलाह दवाओं का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने गले मे इंफेक्शन के कारण,लक्षण और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment