वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है|:- यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं और भारत को त्योहारों का देश कहते हैं साथ ही भारत में भाईचारे की भावना को रखते हुए सभी त्योहारों को भारतवासी एकता को बनाये रखते हैं और भाईचारे की भावनाओं में एकता का प्रतीक कहा जाता है और बाद में सभी त्योहार जैसे दिवाली होली ईद क्रिसमस आदि त्योहारों को मिलकर मनाया जाता है और हर त्यौहार के पीछे कोई सच्ची कहानी होती हैं जो हमें पुराणिक कथनों के द्वारा ज्ञान होता है कि इस त्यौहार की शुरुआत कैसे हुई और कब हुई ठीक उसी प्रकार वेलेंटाइन डे के पीछे भी कुछ ऐसी ही कहानी है|
valentine day की शुरुआत कब:- फरवरी के महीने को प्यार का महीना का जाता है उसी प्यार के महीने में एक दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन को हम lovers का दिन कहते हैं क्या आप लोगों के दिमाग में यह बात नहीं आई की 14 फरवरी को ही वेलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई आइए जाने की वैलेंटाइन डे के पीछे की कहानी क्या है शायद आपको पता ही होगा लेकिन अगर आपको पता हो तो भी जान ले की valentine day के पीछे की कहानी क्या है।
वेलेंटाइन डे को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस वैलेंटाइन डे एक व्यक्ति के नाम पर आधारित किया गया है जिसका नाम वेलेंटाइन था। यह कहानी एक दुष्ट राजा और कृपाल संत वेलेंटाइन के बीच हुए मुठभेड़ के बारे में है रोम की तीसरी सदी मैं यहां एक अत्याचारी राजा हुआ करता था जिसका नाम क्लॉडियस था। तीसरी सदी में claudius का शासन था। इस राजा की सोच के अनुसार यह माना जाता था कि पुरुष की शादी के बाद उसकी सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है और और सैनिक एक मुकाबले कि जंग मैं प्रभावशाली सिपाही नहीं बन सकते है। क्योंकि शादीशुदा होने के बाद उनको अपने परिवार की चिंता लग जाती है। जो इसी सोच की वजह से उसने पूरे राज्य को आदेश दिया कि उसके राज्य में कोई भी सैनिक अधिकारी शादी नहीं करेगा लेकिन वेलेंटाइन संत ने क्लॉडियस के खिलाफ विरोध किया और पूरे राज्य में लोगों की शादी करने के लिए सभी को प्रेरित किया। संत valentine ने रोम वे कई सैनिक अधिकारियों की शादी करवाई। लेकिन जब राजा तक इस बात की खबर पहुंची तो राजा को बहुत गुस्सा आया, राजा ने अपने आदेश का विरोध होता देख claudius ने वेलेंटाइन को बंदी बनाने का आदेश दिया। क्लॉडियस के आदेश के अनुसार वेलेंटाइन को गिरफ्तार कर राजा के सामने लाया गया और जेल में बंद कर दिया गया जेल के अंदर वेलेंटाइन अपनी मौत की तारीख का इंतजार कर रहे थे लोगों का कहना है कि वैलेंटाइन के पास की थी में शक्ति है जिस के इस्तेमाल से वह लोगों को रोगों से मुक्ति दिला सकता है यह कथन सत्य था और धीरे धीरे वेलेंटाइन के पास राज्य का सैनिक आया जिसका नाम aAsterius था लेकिन उस सैनिक की आंटी अंधी बेटी को पता था कि वैलेंटाइन के पास कोई दिव्य शक्ति है इसलिए वह वैलेंटाइन के पास जाकर उसने अपनी आंखों की रोशनी खूब मांगा आखिरी सांस में उस लड़की को अपनी दिव्य शक्ति से रोशनी प्रदान की इसी वजह से यह पता चलता है कि वेलेंटाइन एक नेक दिल इंसान थे। और यह सब की मदद करते थे उस दिन के बाद से वेलेंटाइन और aAsterius की बेटी के बीच गहरी दोस्ती हो गई और वह दोस्ती पता नहीं कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला। Asterius की बेटी को वैलेंटाइन की मौत होने वाली है यह सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया था और आखिर वह दिन 14 फरवरी था जिस दिन वेलेंटाइन को फांसी लगने वाली थी उस दिन 14 फरवरी थी।
वैलेंटाइन के इस बलिदान और त्याग के कारण फरवरी के महीने में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है वह इस वेलेंटाइन डे को पूरी दुनिया में सभी सभी प्यार करने वाले लोगों को वैलेंटाइन को याद करते हैं और अपनी खुशी सभी के साथ सेलिब्रेट करते हैं
valentine day किसके साथ और कैसे मनाइए।:- हम सभी जानते हैं कि वैलेंटाइन डे सभी के लिए बहुत ही खास है और वैलेंटाइन डे सिर्फ किसी गर्लफ्रेंड के साथ ही नहीं मनाया जाता है बल्कि आजकल ये आजकल ये प्यार तक ही सीमित नहीं रह गया है वेलेंटाइन डे को अपने दोस्तों परिवार व्रत वर्ग और भाई बहन सभी के साथ मनाया जाता है और अपने प्यार को जाहिर करने का प्रतीक बताया गया है और इसमें प्रेम स्नेह और करुणा की भावना की व्याख्या की गई इसलिए इसे आप किसी के साथ भी मना सकते हैं वेलेंटाइन डे को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट कर सकते हैं और इसका इंजॉय सभी के साथ ले सकते हैं।इस अपने जीवन साथी के साथ प्यार का रिश्ता मजबूत बनाएं
और अपने रिश्ते को अटूट बनाएं
अपने दोस्तों के साथ दोस्ती का रिश्ता और भी मजबूत करें
और अपने परिवार के लोगों के साथ रिश्तो को परिवार के साथ जोड़कर रखने का प्रयास करें
अपनों के साथ मेरे रिश्तो का गठबंधन बनाई बनाइए
अपने लवर के साथ नहीं रिश्ते को अटूट बनाने की कोशिश करें
आपको अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यार हो उसके साथ वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करें
आइए जाने की वेलेंटाइन डे कैसे मनाए अपनों के साथ।:- जाने की कुछ टिप्स के माध्यम से जाने की वैलेंटाइन डे को अपनों के साथ इस प्यार भरे दिन को कैसे हसीन बनाएं।आज का दिन दो प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही खास दिन है इस दिन को पूरे दिन भर कैसे सेलिब्रेट करें अपने साथी के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते हैं वह वैलेंटाइन डे को और भी हसीन पल बना सकते हैंइस प्यार भरे दिन को अपने साथी को गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज दे।valentine day के दिन अपने साथी को प्रेम पत्र लिखकर इस पल को और भी खास बनाई।या फिर आप अपने साथी के साथ कहीं डिनर पर जा सकते है और मूवी दिखा सकते हैं।अपने बेस्ट bff के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।अपने बीते हुए पलों को याद करके इस वेलेंटाइन डे को और भी हसीन बना सकते हैं।वेलेंटाइन डे से पहले का सप्ताह भी अलग अलग महत्व होता है और वह 7 दिन आप अपने बेस्ट लवर के साथ सातो दिनों को और भी खास बना सकते हैं और और अपने बेस्ट bff के साथ इस इस वेलेंटाइन डे को गिफ्ट देकर और भी हसीन पल बना सकते हैं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |